लाइव अपडेट
वर्ष 2020-21 की सर्दियों के दौरान पिछले साल के मुकाबले ज्यादा रहा प्रदूषण : सीएसई
विश्लेषण में यह भी कहा गया कि दिल्ली के आसपास के चार शहरों में से गाजियाबाद सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में उत्तरी दिल्ली सर्वाधिक प्रदूषित क्षेत्र दर्ज किया गया. जहां स्थित जहांगीरपुरी की हवा में प्रदूषण सबसे ज्यादा था.
देश के कई हिस्सों में इन दिन बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
उत्तर भारत समेत देश के अधिकतर हिस्सों में सुबह और शाम की हल्की सर्दी के अलावा पूरे दिन तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. हालांकि, कहीं पर गर्मी है तो कहीं ठंड का भी असर है. इस बीच, मौसम विभाग ने जानकारी दी है अगले तीन से चार दिनों तक देश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसकी वजह से दिल्ली से लेकर पंजाब, गुजरात और मध्य प्रदेश तक तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है.
जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन से राजमार्ग अवरूद्ध
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में हुए भूस्खलन के कारण बुधवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया. इससे 300 गाड़ियां रास्ते में फंस गयी हैं. अधिकारियों ने बताया कि हर मौसम में कश्मीर को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने वाला राजमार्ग तड़के जिले के शबनबास इलाके में भूस्खलन के कारण अवरूद्ध हो गया. उन्होंने बताया कि भूस्खलन वाले स्थान पर एक तेल टैंकर भी फंस गया. रास्ते से मलबा हटाने का काम चल रहा है.
जानिए दिल्ली के मौसम का हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार की सुबह खुशनुमा रही और न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिन में आसमान साफ बना रहेगा और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. बताया जा रहा है कि सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 80 फीसदी दर्ज की गई.
पश्चिमी विक्षोभ
उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पैदा हुआ है जिसका असर भारत के कुछ हिस्सों पर देखने का मिलेगा.
आसमान साफ बना रहेगा
मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि दिन में आसमान साफ बना रहेगा और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 80 फीसदी दर्ज की गई.
दिल्ली में खुशनुमा रहा मौसम
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार की सुबह खुशनुमा रही और न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी.
मौसम के शुष्क रहने की संभावना
राजस्थान में अगले 7 दिनों तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना विभाग ने व्यक्त की है. मौसम विभाग के मुताबिक यहां अगले 7 दिनों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रह सकता है.
बिहार में चिलचिलाती गर्मी
बिहार में मार्च के पहले दिन ही लोगों को चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले दो हफ्ते तक तापमान के कुछ ऐसे ही रहने के आसार हैं.
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश में अगले दो-तीन दिनों तक लोगों को गर्मी की तपिश परेशान करेगी. यहां पूरे राज्य में इस हफ्ते शुष्क मौसम रहने का अनुमान है.
पश्चिमी विक्षोभ
आईएमडी ने जानकारी दी है कि उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्पन्न हुआ है जिसका असर भारत के भी कुछ हिस्सों पर देखने को मिलेगा.
तापमान सामान्य से अधिक
भारत मौसम विभाग पहले ही पूर्वानुमान लगा चुका है कि मार्च से लेकर मई तक अधिकांश जगहों पर तापमान सामान्य से अधिक रहने की आशंका है.
झारखंड का मौसम
हिंदी पंचांग के अनुसार, अभी फाल्गुन/फागुन का महीना चल रहा है. अमूमन इस दौरान मौसम न बहुत ज्यादा गर्म होता है और न ही बहुत ज्यादा ठंडा. लेकिन, फिलहाल जिस तरह की गर्मी पड़ रही है, वह जेठ (मई-जून) का एहसास दिला रही है. मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस रहा. सूर्य कर्क रेखा से मकर रेखा की ओर बढ़ रहा है. यही वजह है कि झारखंड के सभी हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक है.
बारिश के साथ बर्फबारी के आसार
आईएमडी के मुताबिक इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण 3 और 4 मार्च को जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार हैं.
बर्फीले तूफान की भी आशंका
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के भी अधिकांश हिस्सों में 3 और 4 मार्च को बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके साथ ही बुधवार को इन सभी जगहों पर बर्फीले तूफान की भी आशंका है.
भारी बारिश और बर्फबारी
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्पन्न हो रहा है. यह 5 मार्च से प्रभाव डालना शुरू कर देगा. इसके प्रभाव के कारण 6 से 8 मार्च तक क्षेत्र में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
तूफान आने की आशंका
अगले दो से तीन दिन तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी तेज गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं. 4 मार्च को असम और मेघालय में तूफान भी आने की आशंका है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी और बताया कि अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. मौसम वैज्ञानिक ने दिन में तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान लगाया है.
वर्ष 1901 के बाद से सर्दियों में जनवरी और फरवरी सबसे अधिक गर्म महीनों में रहे
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 121 सालों के औसत तापमान के आधार पर, जनवरी सर्दियों का तीसरा सबसे गर्म महीना था वहीं न्यूनतम तापमान के आधार पर फरवरी दूसरा सबसे गर्म महीना दर्ज किया गया. उत्तर पश्चिमी भारत के लिए फरवरी में न्यूनतम और औसत तापमान वर्ष 1901 से लेकर अब तक के कालखंड में सबसे ज्यादा रहा. वर्ष 1901-2021 के बीच किया गया विश्लेषण यह दिखाता है कि जनवरी 2021 में अखिल भारतीय औसत न्यूनतम तापमान 14.78 डिग्री सेल्सियस था. वर्ष 1919 में जनवरी का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस था और यह अब तक की सबसे गर्म जनवरी थी. आईएमडी ने कहा, “इसलिए जनवरी 2021, वर्ष 1958 के बाद से 62 साल में सबसे गर्म महीना था.
Posted By : Amitabh Kumar
Posted By : Amitabh Kumar