लाइव अपडेट
शुष्क मौसम की संभावना
मौसम विभाग ने 14 से 19 फरवरी तक पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में शुष्क मौसम की संभावना जताई है.
दिल्ली में छाए बादल
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और इसके चलते सुबह साढ़े आठ बजे सफदरजंग में दृश्यता गिरकर 50 मीटर तथा पालम में 250 मीटर रह गई.
अलीपुर स्थित मौसम विभाग के अनुसार
पश्चिम बंगाल के अलीपुर स्थित मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में शहर के तापमान में तीन से चार डिग्री तक वृद्धि होगी.
पश्चिम बंगाल में मौसम ने करवट ली
पश्चिम बंगाल में मौसम ने अचानक से करवट ले ली है. राज्य में अगले 48 घंटे के भीतर गर्मी बढ़ने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो फरवरी के अंतिम सप्ताह से राज्य में चिलचिलाती गर्मी पड़ सकती है. विभाग ने इसके लिए बुलेटिन भी जारी कर दिया है.
वायु गुणवत्ता ‘‘बेहद खराब'' श्रेणी में
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘‘बेहद खराब'' श्रेणी में दर्ज की गई. वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान केन्द्र के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह नौ बजे 331 रहा. उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता सौ प्रतिशत रही. दिन में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.
दिल्ली में सुबह के वक्त छाया घना कोहरा
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और इसके चलते सुबह साढ़े आठ बजे सफदरजंग में दृश्यता गिरकर 50मीटर और पालम में 250 मीटर रह गई. मौमस विभाग ने बताया कि शहर में न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बिहार का मौसम
बिहार की राजधानी पटना के आकाश में एक बार फिर आंशिक रूप से बादल नजर आ रहे हैं. ठंड के कारण बहुत कम लोग राजधानी पटना के पार्क एवं मैदानों में दिखे. इस तरह का मौसम अगले दो से 3 दिनों तक बनी रहने की उम्मीद है.
अमृतसर में आज सुबह घना कोहरा
पंजाब के अमृतसर में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी काफी कम रही. एक महिला ने बताया कि कोहरा बहुत ज़्यादा है. कोहरे की वजह से कई बार हमें एक कदम आगे की चीजें भी दिखाई नहीं देती है.
भूकंप के झटके
शुक्रवार की रात 10.30 बजे के बाद दिल्ली-एनसीआर के अलावा यूपी, उत्तराखंड और हरियाणा आदि में जोर का भूकंप आया था.
घना कोहरा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों (NCR) समेत देश के कई हिस्सों में शनिवार सुबह घना कोहरा नजर आ रहा है. इस वजह से इन इलाकों में ठंड का असर भी थोड़ा बढ़ गया है. कोहरे इतना घना है कि कई इलाकों में एक मीटर दूर भी दिखाई नहीं दे रहा है.
बिहार के तापमान में इजाफा
बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवात की वजह से बिहार के तापमान में आंशिक इजाफा होने के आसार हैं. खासतौर पर उत्तरी-पूर्व बिहार में रात के तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज होने का पूर्वानुमान जारी किया जायेगा.
झारखंड बिहार में बढ़ेगी ठंड
स्काइमेट वेदर के अनुसार, सप्ताह के मध्य से बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों में सर्दी बढ़ने के आसार हैं क्योंकि ठंडी हवाओं का असर यहां बढ़ जाएगा.
यूपी में ठंड से खास राहत नहीं
उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में पिछले 24 घंटों में हल्के से घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के सभी मंडलों में दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया. प्रयागराज, आगरा और मुरादाबाद में तापमान सामान्य से कुछ अधिक रहा। प्रदेश में सबसे कम तापमान बस्ती में नौ डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि सबसे अधिक तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस प्रयागराज में रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्का से घना कोहरा छाया रहा. प्रदेश में आम तौर पर मौसम खुश्क रहने का अनुमान है.
यहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 15 फरवरी के बाद मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, तेंलगाना और तमिलनाडु में बेमौसम बारिश होने की संभावना है. इन सभी राज्यों में 16 से 20 फरवरी के बीच गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं.
झारखंड में होगी बारिश
झारखंड में न्यूनतम तापमान में अब लगातार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. यानी अब गर्मी की शुरुआत हो जाएगी. दिन में तेज धूप अपना असर दिखाने लगा है. हालांकि अभी सुबह-शाम ठंड लोगों को परेशान करेगी. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड की राजधानी रांची और इसके आसपास के इलाकों में 15 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा जबकि 16 फरवरी को कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है.
पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम विभाग की मानें तो नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तराखंड के उत्तरी इलाकों में 14 से 16 फरवरी के बीच हल्की बारिश या बर्फबारी होने के आसार हैं. निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर ने बताया है कि फरवरी के आखिरी हफ्ते में उत्तराखंड में व्यापक बर्फबारी की संभावना नजर आ रही है.
मौसम गर्म है और स्मॉग
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्के बादलों के चलते मौसम गर्म है और स्मॉग जैसी स्थिति बनी है.
Posted By : Amitabh Kumar