लाइव अपडेट
मध्य प्रदेश का मौसम
मौसम विभाग की मानें तो जम्मू-कश्मीर के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण मध्य प्रदेश का मौसम भी बदलने के आसार हैं. शनिवार शाम से राज्य में बादल छाएंगे और रविवार को दिन में गर्मी से राहत मिलने की संभावना है, हालांकि बारिश की कोई संभावना नहीं है.
न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी
दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होगी.
अधिकतम तापमान
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली में अगले कुछ दिनों में तापमान बढ़ने व रविवार को बारिश होने का अनुमान
दिल्ली में अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने का अनुमान है. मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी. विभाग के मुताबिक पहाड़ी क्षेत्र में बने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण शहर में रविवार को बूंदाबांदी के भी आसार हैं.
हल्की बारिश के आसार
उत्तराखंड में शनिवार को हल्की बारिश के आसार हैं जबकि, उत्तरकाशी, चमोली व रुद्रप्रयाग में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है.
बिहार में चिलचिलाती गर्मी
बिहार में मार्च के पहले दिन ही लोगों को चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले दो हफ्ते तक तापमान के कुछ ऐसे ही रहने के आसार हैं.
चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी मध्य महाराष्ट्र के ऊपर भी सक्रिय है जिसका असर तटीय कर्नाटक में दिख सकता है.
बारिश और बर्फबारी
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में जानकारी दी है कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में दो दिन के लिए येलो अलर्ट भी जारी करने का काम किया है.
बिहार में मौसम का मिजाज गर्म
बिहार में मौसम का मिजाज गर्म है. फरवरी- मार्च महीने में ही अप्रैल माह में तेवर दिखाने वाली गर्मी ने दस्तक दे दी है. वहीं तापमान में उतार-चढ़ाव भी लगातार जारी है. एक बार फिर सूबे के कई इलाकों का पारा बढ़ा है. पिछले दो दिनों के बाद शुक्रवार को प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. शुक्रवार का दिन राजधानी पटना सहित कई जिलों के लिए परेशान करने लायक रहा. यहां का तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं हवा में 49 फीसदी आद्रता रिकार्ड की गई.
लद्दाख में भूकंप
लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.6 मापी गई है.
धूल भरी हवाएं
राजधानी दिल्ली में 7 मार्च को वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते सीजन की पहली आंधी और हल्की बूंदाबांदी होने के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो 7 मार्च को यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चल सकतीं हैं.
हिमाचल प्रदेश का मौसम
हिमाचल प्रदेश में आज से मौसम बदलेगा. प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार नजर आ रहे हैं. रविवार को मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 11 मार्च तक पूरे प्रदेश में बादल बरसने का पूर्वानुमान है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से मौसम में यह बदलाव आ रहा है.
हरियाणा का मौसम
हरियाणा के मौसम में लगातार बदलाव नजर आ रहा है. एक ओर जहां दिन में कड़ी धूप है तो वहीं रात के समय उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण ठंडक हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार यहां तापमान (Temperature) में आमतौर पर हल्की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, लेकिन उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है.
झारखंड में हो सकती है बारिश
झारखंड के कई जिलों में आठ मार्च से आकाश में बादल छाये रहेंगे. सात मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा. आठ मार्च को राज्य के पश्चिमी तथा मध्य झारखंड में आकाश में बादल छायेंगे. नौ को इन इलाकों में गर्जन वाले बादल दिख सकते हैं. 10 और 11 मार्च को इन इलाकों में बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने किया है. शेष दिनों में मौसम में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 33.8 तथा न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेसि रिकाॅर्ड किया गया.
बिहार का मौसम
बिहार की राजधानी पटना में भी पारा चढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं, लेकिन दिल्ली-लखनऊ के मुकाबले यह एक डिग्री तक कम रह सकता है.
नोएडा में रविवार को थोड़ी राहत
नोएडा में मौसम विभाग का अगले सात दिनों के पूर्वानुमान पर नजर डालें तो एनसीआर के शहर में पारा 35 डिग्री तक पहुंच जाएगा. हालांकि रविवार को हल्की बूंदाबांदी का भी अनुमान है.
दिल्ली में सुबह साफ रहा आसमान
राष्ट्रीय राजधानी में सुबह आसमान साफ नजर आ रहा है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने दिन में भी आसमान साफ रहने और 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान व्यक्त किया है.
लखनऊ का मौसम
यूपी की राजधानी लखनऊ में अगले सात दिन गर्मी लोगों को सताएगी. पारा 36 डिग्री तक पहुंच सकता है. देश की हर राज्यों से मौसम की खबर से जुड़ी तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
सात और आठ मार्च को हल्की से मध्यम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तराखंड में सात और आठ मार्च को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.