15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Update : दिल्ली में सर्द हवा, देश के कई राज्यों में ज्यादा गर्मी के आसार, जानिए आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम

Weather Forecast Today LIVE Update : पश्चिमी विक्षोभ (Rain,western disturbance) सक्रिय होने के कारण कई राज्यों में मौसम (Weather Change) ने करवट ली है. आने वाले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से तेज दर्जे की बारिश हो सकती है. देश के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, स्काइमेट वेदर ने उत्तर और मध्य भारत में दिन और रात के तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई है. मौसम (2 March) से जुड़ी (Delhi NCR, West Bengal, jharkhand, bihar Uttar Pradesh, Madhya pradesh Weather updates) हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ...

लाइव अपडेट

देश के इन राज्यों में जानिए कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण प्रायद्वीप एवं समीपवर्ती मध्य भारत के अधिकतम उपसंभागों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, ईस्ट यूपी, वेस्ट यूपी, बिहार, झारखंड छत्तीसगढ़ और ओडिशा में समान्य से ज्यादा तापमान रहने की उम्मीद है. इन इलाकों गर्म-दिनों के साथ-साथ रातें भी काफी गर्म होंगी.

जानिए हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश में फिर बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. तीन मार्च को मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं. मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में तीन और छह मार्च को अंधड़ और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है.

राष्ट्रीय राजधानी में दिन में तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. जानकारी के मुताबिक, दिन में तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान लगाया है. दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान कुछ डिग्री की गिरावट के साथ 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

दिल्ली में सर्दी का अहसास 

पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर दिल्ली में ठंड का अहसास हुआ. तेज हवा की गति के कारण राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में लोगों ने सर्दी महसूस की. मंगलवार के दिन दिल्ली 10 किलोमीटर तक की रफ्तार से हवा चली.

इन इलाकों में होगी बारिश 

पश्चिमी विक्षोभ के कारण 2 मार्च की रात से ही जम्‍मू कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, लद्दाख और गिलगित, बाल्टिस्‍तान व मुजफ्फराबाद में बारिश के साथ बर्फबारी होनी शुरू हो जाएगी. 3 और 4 मार्च तक बारिश और बर्फबारी का संभावना है.

आज से यहां हो सकती है बारिश 

भारतीय मौसम विज्ञान ने कहा है कि, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी राज्‍यों में बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि, इस विक्षोभ का असर 2 मार्च की रात से हिमालयी क्षेत्र में दिखना शुरू हो जाएगा. 3 और 4 मार्च को जम्‍मू कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, लद्दाख और गिलगित, बाल्टिस्‍तान में बारिश व बर्फबारी हो सकती है.

पछुआ हवा ने बिहार में बढ़ाई गर्मी

बिहार में बीते 5 दिनों से गर्मी बरकरार है. राज्य के कई जगहों पर 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ पवन चली. आलम यह है कि कई इलाकों में दोपहर को धूल भरी आंधी चली, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई.

मौसम विभाग ने जारी किया तीन महीनों का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने अगले तीन महीनों का पूर्वानुमान जाहिर कर दिया. विभाग के अनुसार, इस बार पूरे देश में भीषण गर्मी पड़ने वाली है. पूर्वानुमान के मुताबिक, इस बार अधिकतम तापमान सामान्य से काफी ऊपर रहेगा. सबसे ज्यादा गर्मी की मार उत्तर पश्चिम भारत में पड़ेगी.

ओडिशा में पड़ रही है भीषण गर्मी

मार्च आते ही गर्मी की दस्तक पूरे देश में होने लगी है. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में अभी से ही प्रचंड गर्मी पड़ने लगी है. शहर में लगातार तीसरे दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री के स्तर पर रिकॉर्ड किया गया. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, भुवनेश्वर पूरे भारत में सबसे गर्म शहरों की सूची पर तीन दिन से शीर्ष पर बना हुआ है.

बिहार में अभी से सता रही गर्मी

बिहार में गर्मी का मौसम आने से पहले ही गर्मी बढ़ गयी है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले कुछ दिनों में कई जिलों में गर्मी का पारा चढ़कर 32 से 34 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा. जबकि, न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री के बीच हो जाएगा.

इस बार पड़ेगी सामान्य से अधिक गर्मी

आईएमडी ने सोमवार को मार्च से मई तक के अपने ग्रीष्मकालीन पूर्वानुमान में कहा कि उत्तर, पूर्वोत्तर तथा पूर्व एवं पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में दिन का तापामान सामान्य से अधिक रहने की आशंका है. हालांकि, दक्षिण एवं उससे सटे मध्य भारत में दिन का तापमान सामान्य से कम रहने का अनुमान जताया गया है. छत्तीसगढ़, ओड़िशा, गुजरात, तटीय महाराष्ट्र, गोवा एवं तटीय आंध्र प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है.

सूखा पड़ने की संभावना बढ़ी, अध्ययन में दावा

जलवायु परिवर्तन से भारत में भविष्य में सूखा पड़ने की तीव्रता बढ़ेगी, जिसका फसल उत्पादन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. साथ ही सिंचाई की मांग बढ़ेगी और भूजल का दोहन बढ़ेगा. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गांधीनगर में अनुसंधानकर्ताओं के एक अध्ययन में यह दावा किया गया है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें