लाइव अपडेट
हिमाचल प्रदेश के कुफ्री में हुए बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के कुफ्री में आज दोपहर में भी बर्फबारी हुई. बता दें कि प्रदेश में आज सुबह भी कई स्थानों पर भारी बर्फबारी हुए है. इसके अलावा उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में भी बर्फबारी हुई है.
सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने दस नागरिकों को बचाया
सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में लगातार बर्फबारी के कारण सिंतान दर्रे में फंसे दस नागरिकों को बचाया गया. बचाव दल रात में फंसे हुए नागरिकों तक पहुंचने के लिए NH 244 के साथ 5 घंटे तक चला, उन्हें सिंटन मैदान तक लाया और भोजन और आश्रय प्रदान किया.
कश्मीर के ऊपरी हिस्सी में हो सकता है हिम स्खलन
मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है. विभाग ने कहा है कि कश्मीर के ऊपरी हिस्से में हिमस्खलन हो सकता है. बता दे कि आज पीर पंजाल की पहाड़ों में जमकर बर्फबारी हुई हैं.
बारिश के कारण प्रदूषण से दिल्ली को मिली राहत
स्काईमेट के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में दिवाली के अगले दिन बढ़े प्रदूषण को बारिश ने धो दिया. उत्तर भारत के विभिन्न शहरों में हुई बारिश के चलते वायु गुणवत्ता के स्तर में बड़ा सुधार आया हैय. 16 नवंबर को दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता कल के 550 मुकाबले 310 के स्तर पर दर्ज की गई. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषित 10 स्थानों में शीर्ष पर रहा दिल्ली विश्वविद्यालय, जहां पीएम 10 रहा 225 और पीएम 2.5 गिरकर 345 के स्तर पर रिकॉर्ड किया गया.
बदरी नाथ में हो रही बर्फबारी
उत्तराखंड: चमोली जिले का बदरीनाथ मंदिर में खूब बर्फबारी हो रही है. यहां पर काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं और बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. बता दें कि आज से बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद हो जायेंगे.
बर्फबारी के कारण जवाहर सुरंग बंद
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग में जवाहर सुरंग क्षेत्र फिलहाल बंद हो गया है. जम्मू कश्मीर में हुई भारी बर्फ बारी के कारण यहं बंद हो गया है.
पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला में भारी बर्फबारी
जम्मू कश्मीर के पीरपंजाल पर्वत श्रृंखला की उच्चतर इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है. इसके परिणामस्वरूप जम्मू में मुगल रोड बंद हो गया है.
हिमाचल में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी में शिमला जिले का मंधोल गांव बर्फ की चादर से ढक गया है.
Tweet
उत्तराखंड में बर्फबारी
हल्की बर्फबारी के बीच रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ में लोग आ रहे हैं. सर्दियों के कारण अब यहां पर तीर्थ यात्रा बंद कर दी जायेगी.
Tweet
जयपुर में तापमान में आयी गिरावट
पश्चिमी विक्षोभ के अगले 48 घंटों में राजस्थान के उत्तरी भागों में सक्रिय होने की संभावना है. इसके कारण, उत्तरी राजस्थान के बीकानेर, जयपुर और भरतपुर जिलों में हल्की बारिश और गरज के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं. 16 नवंबर से न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. पिछले 24 घंटों के दौरान, जयपुर में 11.6 मिमी बारिश हुई, इसके बाद अलवर में 6.9 मिमी, भीलवाड़ा में 1 मिमी बारिश और श्री गंगानगर में रिमझिम बारिश हुई. राज्य के अधिकांश हिस्सों में रविवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से 19.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. अधिकांश हिस्सों में, अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस से 23.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया था.
आज से और गिरेगा दिल्ली का पारा
भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने कहा कि सोमवार से दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान गिरने लगेगा और यह 3-4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
जयपुर में बारिश ने बढ़ायी ठंड
राजस्थान की राजधानी जयपुर का मौसम रविवार को अचानक बदल गया और तेज बारिश और ओलावृष्टि ने वायु प्रदूषण से राहत दिलाई. यही नहीं, बारिश के कारण जयपुर के कई स्थानों पर बाढ़ की स्थिति दिखाई दी. जयपुर में रविवार दोपहर करीब 3:00 बजे फिर से बारिश और ओलों की बौछार हुई और ओलों की सफेद चादरें पानी के साथ सड़कों पर दिखाई देने लगीं.
दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में झमाझम बारिश, ठंड की दस्तक, प्रदूषण से राहत
दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण रविवार की शाम झमाझम बारिश हुई जबकि कई जगहों पर ओलाभी गिरे. जहां बारिश से आसमान में छाई धुएं की चादर साफ हो गई वहीं प्रदूषण से राहत के साथ ही लोगों को ठंड का भी अहसास हुआ.