लाइव अपडेट
देश के इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने एक बार फिर देश के कई अहम राज्यों और क्षेत्रों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. 48 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर राज्य में कई स्थानों पर रुक-रुककर बारिश होने की संभावना जताई गई है. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
देश के कई हिस्सों में बदला मौसम का मिजाज
देश के कई हिस्सों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के तापमान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
अमेरिका : डेनवर में भीषण बर्फीले तूफान के कारण 2000 से अधिक उड़ानें रद्द
अमेरिका के कोलोराडो राज्य की राजधानी डेनवर में भीषण बर्फीले तूफान के कारण दो हजार से अधिक उड़ानों को रद्द किया गया है. राष्ट्रीय मौसम सेवा ने शीत तूफान की चेतावनी जारी की और कहा कि शनिवार दोपहर से शनिवार रात तक डेनवर में 18 से 24 इंच बर्फबारी होने और शिलाखंड गिरने की आशंका है. इसके अलावा फ्रंट रेंज तलहटी के कुछ इलाकों में 30 इंच तक बर्फबारी होने की आशंका है.
मौसम ने तल्ख तेवर दिखाने शुरू कर दिए
मौसम परिवर्तन के बाद अब फिर से मौसम ने तल्ख तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. हरियाणा में रविवार को सुबह धूप खिली तो फिर से लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है.
यहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद समेत उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.
मौसम साफ रहेगा
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि अगले पांच दिनों तक मौसम झारखंड का मौसम साफ रहेगा. इस दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. राजधानी का शनिवार को न्यूनतम तापमान डिग्री सेसि 16.5 और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेसि रिकाॅर्ड किया गया. राजधानी में शनिवार सुबह से ही बादल छाये हुए थे.
अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास
राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिन हुई बारिश और खुशनुमा मौसम के बाद मार्च के महीने में लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ सकती है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
पश्चिमी विक्षोभ का असर
झारखंड के कई जिलों में पिछले दो दिनों से पश्चिमी विक्षोभ का असर रहा. रविवार से इसका असर खत्म होने का अनुमान है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार और शनिवार को राज्य के कई जिलों में बारिश हुई. सबसे अधिक 45 मिमी बारिश चतरा में दर्ज की गयी. वहीं, राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे के दौरान करीब 20 मिमी बारिश हुई.
यहां होगी बारिश
स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों पर भी हल्की बारिश की संभावना नजर आ रही है.पहाड़ों में बारिश की गतिविधियां रविवार से फिर से बढ़ जाएंगी और पहाड़ों पर बारिश का मौसम 17 मार्च तक सक्रिय रहेगा. 16 और 17 मार्च को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है और इस अवधि के दौरान मध्य भारत से दक्षिण भारत तक प्री-मॉनसून देखा जा सकता है.
झारखंड में बारिश
रांची के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ अब्दुल वदूद व केंद्रीय मौसम विभाग के अनुसार 14 व 15 मार्च को मौसम साफ रहेगा, लेकिन 16 मार्च से एक बार फिर मौसम के करवट बदलने की संभावना है. जिससे झारखंड के कई इलाकों में बारिश हो सकती है.
मध्य प्रदेश में पड़े ओले
मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पिछले 24 घंटों में हल्की बौछारें पड़ीं और प्रदेश के 11 जिलों में गरज के साथ ओले गिरे. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बूंदाबांदी हुई है. शनिवार को दिन के अंत तक मौसम ठीक होना शुरू हो गया. पश्चिमी राजस्थान और दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर चक्रवाती दबाव से मौसम में यह बदलाव हुआ.
उत्तर प्रदेश में गरज के साथ बौछार
उत्तर प्रदेश में शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ीं. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी हवायें भी चलीं. इसके अनुसार राज्य की राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस, जबकि इलाहाबाद में 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि राज्य में अगले तीन दिन तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
राजस्थान के कोटा में बारिश, ओले से दर्जनों गांवों में फसलें बर्बाद
जिले के कंवास और रामगंजमंडी तहसीलों में बेमौसम बारिश और ओले पड़ने से दर्जनों गांवों में फसलों को बहुत नुकसान हुआ है. एसडीएम संगोड राजेश डागा ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की शाम 20-25 मिनट तक हुई तेज बारिश और ओले से गेंहू, चना, धनिया और लहसुन के फसलों को नुकसान पहुंचा है.
दिल्ली में अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से दो डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि इस वर्ष इस समय के लिए सामान्य है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
Posted By : Amitabh Kumar