लाइव अपडेट
बिहार में तेज आंधी के साथ बिजली गिरने की संभावना
मीडिया रिपोर्ट में मौसम विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, बिहार में तेज आंधी के साथ बिजली गिरने की संभावना जाहिर की गयी है. इसके साथ ही लोगों को अलर्ट रहने की भी हिदायद दी गई है.
यूपी में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है. रिपोर्ट की मुताबिक, प्रदेश में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, बिहार में भी तीन दिनों के अंदर तेजी से मौसम बदल सकता है. 11 मार्च तक प्रदेश में बारिश की भविष्यवाणी की गई है.
हिमाचल प्रदेश के चम्बा में भूकंप के दो झटके
हिमाचल प्रदेश के चम्बा में सोमवार की सुबह भूकंप के मध्यम दर्जे के दो झटके महसूस किये गये, जिनकी तीव्रता 3.6 तथा 3.5 मापी गयी. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस भूकंप से किसी के हताहत होने अथवा संपत्ति के क्षतिग्रस्त होने की सूचना नहीं मिली है. विभाग ने बताया कि भूकंप का केंद्र चम्बा जिले में पांच किलोमीटर की गहराई में था. बताया कि भूकंप का पहला झटका सुबह दस बज कर 20 मिनट पर जबकि दूसरा झटका 10 बजकर 38 मिनट पर महसूस किया गया और दोनों की तीव्रता क्रमश: 3.6 और 3.5 मापी गयी.
दिल्ली : दिन में तेज हवाएं चलने का अनुमान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान कुछ डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार, सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिक ने दिन में तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है. दिल्ली में 25 फरवरी को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो उस माह का सर्वाधिक तापमान था.
बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान
पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 9 से 12 मार्च के बीच तूफान के साथ बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है.
मौसम विभाग ने बताया
मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है. दिल्ली में 25 फरवरी को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो उस माह का सर्वाधिक तापमान था.
तेज हवाएं चलने का अनुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राजधानी दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिक ने दिन में तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान में वृद्धि
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान कुछ डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
गुजरात के कच्छ जिले में भूकंप का हल्का झटका
गुजरात के कच्छ जिले में सोमवार सुबह 3.2 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है. गांधीनगर स्थित भूगर्भीय अनुसंधान संस्थान की वेबसाइट के अनुसार, सुबह सात बजकर 42 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र कच्छ जिले में दुधई से 13 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व में 18.6 किलोमीटर गहराई में था. राज्य आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने कहा कि कच्छ अत्यधिक जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है. जिले में जनवरी 2001 में विनाशकारी भूकंप आया था.
हल्की बारिश
मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना जताई जा रही है. रिपोर्ट की मुताबिक, अगले 3-4 घंटे में गरज के साथ हल्की बारिश यहां पर हो सकती है.
Tweet
तूफान के साथ बर्फबारी और बारिश
पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 9 से 12 मार्च के बीच तूफान के साथ बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है.
झारखंड का मौसम
झारखंड के कई जिलों में आठ मार्च से आकाश में बादल छाये रहेंगे. सात मार्च तक मौसम शुष्क नजर आया. आठ मार्च को राज्य के पश्चिमी तथा मध्य झारखंड में आकाश में बादल छायेंगे. नौ को इन इलाकों में गर्जन वाले बादल दिख सकते हैं. 10 और 11 मार्च को इन इलाकों में बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने किया है. शेष दिनों में मौसम में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
बिहार के कुछ जिलों में आज आंधी-पानी आने की आशंका
प्रदेश के कुछ जिलों में सोमवार को आंधी-पानी के साथ बादल के गरजने का अनुमान जारी किया गया है. इधर दक्षिणी और मध्य बिहार में अभी से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा बह रही है. इसलिए, रात में कम गर्मी महसूस की जा रही है. पूरे प्रदेश में दिन का तापमान करीब दो से तीन डिग्री अधिक है. आइएमडी से मिली जानकारी के मुताबिक कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया और जुमई में बरसात के साथ आंधी-पानी आने की अधिक संभावना है.
मौसम एक बार फिर करवट लेगा
उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदलने की तैयारी में नजर आ रहा है. अफगानिस्तान और आसपास के इलाके में विकसित हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले तीन दिन उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बदली-बारिश का सिलसिला रहेगा.
यूपी का मौसम
8 और 9 मार्च को पश्चिमी यूपी तथा 10 मार्च को पूरे प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं.
जानें अपने राज्य के मौसम का मिजाज
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया है कि 11 से 13 मार्च 2021 तक उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में हल्की बारिश हो सकती है. ऐसे में लोगों को गर्मी से थोड़ी सी राहत मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है.
Weather Forecast Today: आज UP समेत इन हिस्सों में होगी छिटपुट बारिश, Mahashivratri तक बदलेगा झारखंड, बिहार दिल्ली समेत देशभर का मौसम
देश में इन हिस्सों में 11 से 17 मार्च तक ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
मार्च के दूसरे सप्ताह में जम्मू कश्मीर में बारिश की संभावना है. हालांकि, बारिश तेज नहीं बल्कि कम ही होगी. इस दौरान उत्तर पूर्वी राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम में बारिश हो सकती है. अगले दो हफ्तों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में गर्म हवाएं नहीं चलेंगी.
दिल्ली का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शहर में वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) खराब श्रेणी में रही. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में यहां का एक्यूआई 256 दर्ज किया गया। उल्लेखनीय है कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 और 500 'गंभीर' माना जाता है. कच्छ में भूकंप होने तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted By : Amitabh