लाइव अपडेट
वायु गुणवत्ता सूचकांक ऐप समीर के अनुसार
वायु गुणवत्ता सूचकांक ऐप समीर के अनुसार बुधवार को दिल्ली से सटे प्रमुख शहर डार्क रेड जोन में पहुंच गए हैं, जो कि काफी भयावह स्थिति है. बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से एनसीआर में बुधवार सुबह धुंध छाई रही, जिसके वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि वायु प्रदूषण को रोकने के लिए जनपद में अक्टूबर माह से चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्रवाई योजना (ग्रेप) लागू है। उन्होंने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा वायु प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ प्रदूषण विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा की वायु गुणवत्ता सबसे ज्यादा खराब
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेटर नोएडा बुधवार को सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा. एनसीआर के पांचों प्रमुख शहरों गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद तथा दिल्ली में वायु गुणवत्ता की स्थिति काफी खराब स्थिति में पहुंच गई है. दिल्ली में बढ़ी ठंड, 24 घंटे में तापमान गिरेने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
राजस्थान के सीकर में चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान
राजस्थान में सर्दी का असर जारी है और राज्य में सीकर सबसे ठंडा स्थान रहा जहां बीती मंगलवार रात न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार पिलानी में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इसी तरह चुरू में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 5.7 डिग्री सेल्सियस और गंगानगर में 6.3 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी जयपुर में रात का तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा और बुधवार सुबह से ही अच्छी धूप खिली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
अमृतसर में धुंध की चादर
उत्तर भारत में जारी शीतलहर के बीच अमृतसर में धुंध की चादर छाई नजर आई.
दिल्ली में ठंड बढ़ गई
दिल्ली में ठंड बढ़ गई है. यहां का पारा 5.6 डिग्री तक पहुंच गया है. 24 घंटे में तापमान और गिरेगा.
ठंड से राहत नहीं
झारखंड की राजधानी रांची के लोगों को अब भी ठंड से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पहाड़ी इलाकों से आनेवाली हवा का असर मैदानी इलाकों में रहेगा. कश्मीर व हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हो रही है. इसका असर इन राज्यों में है. अगले पांच दिनों तक मौसम साफ रहेगा.
यूपी के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड
यूपी के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहने के साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में न्यूनतम तापमान चुर्क (सोनभद्र) का 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि सबसे अधिक तापमान झांसी में 27. 1 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा छाया रहने और ठंडी हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है.
राजस्थान में रात के तापमान में मामूली इजाफा
राजस्थान के कई हिस्सों में रात के तापमान में मामूली इजाफा हुआ है, वहीं चुरू मंगलवार को प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान भी सर्द स्थितियों के बने रहने की संभावना है.
कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में बर्फबारी होने का अनुमान
कश्मीर घाटी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान के जमाव बिंदू से नीचे रहने के चलते कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी रहा. मौसम कार्यालय ने कहा है कि हफ्ते के आखिर तक मौसम शुष्क और ठंडा रहेगा और इस दौरान कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बर्फबारी होने का अनुमान है.
घाटी में रात का तापमान शून्य से नीचे
कश्मीर में 40 दिन तक पड़ने वाली कड़ाके की ठंड के दौर यानी 'चिल्लई कलां' के दूसरे दिन भी घाटी में मौसम शुष्क रहा. चिल्लई कलां के दौरान बर्फबारी होने की बहुत अधिक संभावना रहती है. घाटी में रात का तापमान शून्य से नीचे चल रहा है. कुछ इलाकों में तापमान में थोड़ी वृद्धि हुई है.
बर्फबारी होने का अनुमान
मौसम कार्यालय ने कहा कि 26 दिसंबर तक कश्मीर के कुछ ऊंचे इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बर्फबारी होने का अनुमान है. इस दौरान मौसम शुष्क और ठंडा रहेगा. 26 दिसंबर की दोपहर से 27 दिसंबर की रात तक घाटी में कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बर्फबारी होने का अनुमान है.
मुंबई में इस मौसम का सबसे न्यूनतम तापमान
मुंबई में मंगलवार को इस मौसम का सबसे न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. महानगर के अलावा, महाराष्ट्र के दूसरे हिस्सों में भी रात के तापमान में गिरावट होने से ठंड बढ़ गयी है.
दिल्ली में अगले चार दिन तक चल सकती है शीतलहर
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि अगले चार दिन तक दिल्ली में शीतलहर चलने का पूर्वानुमान है और न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. उसने कहा कि इस दौरान मध्यम से लेकर घना कोहरा छाने की भी संभावना है.
IMD ने कहा
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अगले 3 दिनों में शीत लहर की रफ्तार तेज होने की संभावना है.
शीतलहर से बिहार में हालत खराब
शीतलहर से बिहार में हालत खराब है और लोग कांप रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे तक यही स्थिति बनी रहेगी. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अगले 24 घंटे तक सूबे के सभी शहरों में कोल्ड डे या फिर कोल्ड वेव का अलर्ट जारी करने का काम किया है. लेकिन इसके बाद के 24 घंटे में भी हालात में ज्यादा सुधार की गुंजाइश नहीं है.
झारखंड के मौसम में बदलाव
पश्चिमी विक्षोभ के जल्दी-जल्दी आने से झारखंड के मौसम में बदलाव और तापमान में उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है. जाड़े के मौसम में पश्चिमी विक्षोभ का असर बढ़ा है. इस वजह से लोग कभी ज्यादा तो कभी कम ठंड महसूस कर रहे हैं.
Posted By : Amitabh Kumar