लाइव अपडेट
दिल्ली में इन दिन होगी बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 7 मार्च को वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से सीजन की पहली आंधी और हल्की बूंदाबांदी की संभावना व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग की मानें तो 7 मार्च को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलेंगी. साथ ही कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की भी आशंका है. वहीं, तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहने का अनुमान है.
दिल्ली में दिन में आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार सुबह आसमान साफ रहने के साथ मौसम खुशनुमा बना रहा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग के अधिकारियों ने दिन में आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जतायी है. सुबह साढ़े आठ बजे तक हवा में नमी का स्तर 91 प्रतिशत था.
दिल्ली में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 7 मार्च को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं दिल्ली में चलेंगी. इसके साथ ही कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना भी है.
आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अधिकारियों ने दिन में आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जतायी है. सुबह साढ़े आठ बजे तक हवा में नमी का स्तर 91 प्रतिशत था.
दिल्ली में सुबह मौसम खुशनुमा रहा
राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार सुबह आसमान साफ रहने के साथ मौसम खुशनुमा बना रहा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
हरियाणा का मौसम
हरियाणा के मौसम में बदलाव लगातार जारी है. एक तरफ जहां दिन का पारा चढ़ रहा है, वहीं तीन दिन से रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक घटा है.
बिहार में चिलचिलाती गर्मी
बिहार में मार्च के पहले दिन ही लोगों को चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले दो हफ्ते तक तापमान के कुछ ऐसे ही रहने के आसार हैं.
तूफान आने की आशंका
अगले दो से तीन दिन तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी तेज गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं. 4 मार्च को असम और मेघालय में तूफान भी आने की आशंका है.
भारी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्पन्न हो रहा है. यह 5 मार्च से प्रभाव डालना शुरू कर देगा. इसके प्रभाव के कारण 6 से 8 मार्च तक क्षेत्र में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
बारिश और बर्फबारी की संभावना
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के भी अधिकांश हिस्सों में 4 मार्च को बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके साथ ही बुधवार को इन सभी जगहों पर बर्फीले तूफान की भी आशंका है.
बारिश के साथ बर्फबारी के आसार
आईएमडी के मुताबिक इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण 4 मार्च को जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार हैं.
झारखंड के सभी हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक
हिंदी पंचांग के अनुसार, अभी फाल्गुन/फागुन का महीना चल रहा है. अमूमन इस दौरान मौसम न बहुत ज्यादा गर्म होता है और न ही बहुत ज्यादा ठंडा. लेकिन, फिलहाल जिस तरह की गर्मी पड़ रही है, वह जेठ (मई-जून) का एहसास दिला रही है. सूर्य कर्क रेखा से मकर रेखा की ओर बढ़ रहा है. यही वजह है कि झारखंड के सभी हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक है.
यूपी का मौसम
उत्तर प्रदेश में अगले दो-तीन दिनों तक लोगों को गर्मी की तपिश परेशान करेगी. यहां पूरे राज्य में इस हफ्ते शुष्क मौसम रहने का अनुमान है.
दिल्ली में खुशनुमा रहा मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सुबह खुशनुमा नजर आ रही है. विज्ञानियों का अनुमान है कि दिन में आसमान साफ बना रहेगा और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
वर्ष 1901 के बाद से सर्दियों में जनवरी और फरवरी सबसे अधिक गर्म महीनों में रहे
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 121 सालों के औसत तापमान के आधार पर, जनवरी सर्दियों का तीसरा सबसे गर्म महीना था वहीं न्यूनतम तापमान के आधार पर फरवरी दूसरा सबसे गर्म महीना दर्ज किया गया. उत्तर पश्चिमी भारत के लिए फरवरी में न्यूनतम और औसत तापमान वर्ष 1901 से लेकर अब तक के कालखंड में सबसे ज्यादा रहा. वर्ष 1901-2021 के बीच किया गया विश्लेषण यह दिखाता है कि जनवरी 2021 में अखिल भारतीय औसत न्यूनतम तापमान 14.78 डिग्री सेल्सियस था. वर्ष 1919 में जनवरी का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस था और यह अब तक की सबसे गर्म जनवरी थी. आईएमडी ने कहा, “इसलिए जनवरी 2021, वर्ष 1958 के बाद से 62 साल में सबसे गर्म महीना था.
Posted By : Amitabh Kumar