Weather Forecast Update : उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अगले कुछ दिनों तक छाया रहेगा कोहरा, चलेंगी ठंडी हवाएं
Weather Forecast today Live Update : जम्मू कश्मीर और उत्तरी हिमाचल प्रदेश के आसपास के क्षेत्रों में विक्षोभ बना हुआ है. जिसके कुछ जगहों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इस कारण उत्तर भारत (north India weather) में सर्दी का प्रकोप (cold wave) और बढ़ सकता है. वहीं, तमिलनाडु और केरल में बारिश हो सकती है. मौसम से जुड़ी (Delhi NCR, Uttar Pradesh, West Bengal,Jharkhand,bihar,Madhya pradesh Weather updates) हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ...
मुख्य बातें
Weather Forecast today Live Update : जम्मू कश्मीर और उत्तरी हिमाचल प्रदेश के आसपास के क्षेत्रों में विक्षोभ बना हुआ है. जिसके कुछ जगहों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इस कारण उत्तर भारत (north India weather) में सर्दी का प्रकोप (cold wave) और बढ़ सकता है. वहीं, तमिलनाडु और केरल में बारिश हो सकती है. मौसम से जुड़ी (Delhi NCR, Uttar Pradesh, West Bengal,Jharkhand,bihar,Madhya pradesh Weather updates) हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ…
लाइव अपडेट
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अगले कुछ दिनों तक छाया रहेगा कोहरा, चलेंगी ठंडी हवाएं
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहने के साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में न्यूनतम तापमान सोनभद्र के चुर्क में 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि, सबसे अधिक तापमान झांसी में 27.1 डिग्री दर्ज किया गया. अगले कुछ दिनों के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में कहीं हल्का, तो कहीं घना कोहरा छाया रहने और ठंडी हवाएं चलने का पूर्वानुमान है.
राजस्थान में चुरू प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका, चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान
राजस्थान का चुरू मंगलवार को प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान रहा. यहां न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, सीकर, पिलानी, गंगानगर, भीलवाड़ा, डबोक और चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम तापमान क्रमश: 4.5 डिग्री सेल्सियस, 4.9 डिग्री सेल्सियस, 6.1 डिग्री सेल्सियस, 6.4 डिग्री सेल्सियस, 6.6 डिग्री सेल्सियस और 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जैसलमेर, अजमेर, जयपुर और बाड़मेर में न्यूनतम तापमान क्रमश: 8.5 डिग्री सेल्सियस, 10.6 डिग्री सेल्सियस, 11 डिग्री सेल्सियस और 13.1 डिग्री सेल्सियस बना रहा. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान भी सर्द स्थितियों के बने रहने की संभावना है.
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान
मौसम के अनुमान से संबंधित एक निजी एजेंसी 'स्काईमेट वैदर' में विशेषज्ञ महेश पलावत ने कहा, ''पश्चिमी विक्षोभ के मंगलवार को खत्म होने के बाद तापमान में फिर से गिरावट आ सकती है.'' उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है. पलावत ने बताया कि एक और पश्चिमी विक्षोभ 26 दिसंबर से हिमालय के ऊंचाई वाले इलाकों को प्रभावित कर सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
दिल्ली में अगले चार दिनों तक शीतलहर चलने का पूर्वानुमान, न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की दर्ज की जा सकती है गिरावट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में अगले चार दिनों तक शीतलहर चलने का पूर्वानुमान है. इससे न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इस दौरान मध्यम से लेकर घना कोहरा छाने की भी संभावना है. सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक, मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, वेधशाला ने रविवार को न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान था.
छाया रहेगा कोहरा
स्काइमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों में पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों पर शीतलहर जारी रहेगा. वहीं बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना है.
भीषण शीतलहर से मिलेगी राहत
स्काईमेट वेदर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और सर्कुलेशन के कारण हवाओं का रुख बदल गया है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान के कुछ इलाकों में हवाएं अब मंद पड़ने लगी है. जिससे तापमान में गिरावट अब बंद हो गई है और कई शहरों में भीषण शीतलहर के साथ-साथ पाले से कुछ समय के लिए राहत मिलेगी.
महाराष्ट्र में बढ़ेगा तापमान
महाराष्ट्र में 24 दिसंबर से एक बार फिर तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. स्काइमेट वेदर के मुताबिक, 23 या 24 दिसंबर से हवाओं की दिशा में परिवर्तन होगा तथा पूर्वी या दक्षिण पूर्वी दिशा से नम हवाएं चलेंगी जिससे दिन और रात के तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी. मुंबई, पुणे, नाशिक, नागपुर, वर्धा, अकोला, वासिम समेत लगभग सभी शहरों में इस सप्ताह मौसम मुख्यतः साफ और शुष्क रहने का अनुमान है.
गिर सकता है पारा
स्काइमेट वेदर के अनुसार, इस सप्ताह गुजरात में मौसम के पूरी तरह से शुष्क रहने की संभावना है. उत्तर तथा उत्तर-पूर्वी दिशा से चलने वाली शुष्क और ठंडी हवाओं के प्रभाव से गुजरात के अधिकांश भागों में पारा और गिर सकता है. बनासकांठा, साबरकांठा, मेहसाना, पाटन, दिसा, इदार तथा अहमदाबाद समेत कई और जिलों में सुबह और रात के समय ठंड और बढ़ सकती है.
अमृतसर रहा सबसे ज्यादा ठंडा
उत्तर भारत के पहाड़ियों से आने वाली बर्फीली हवाएं अब मंद पड़ने लगी हैं. जिसके कारण मैदानी इलाकों के तापमान में गिरावट का दौर थोड़ा कम हुआ है. सकाइमेट के अनुसार, आज 22 दिसंबर को सबसे ठंडा शहर रहा पंजाब का अमृतसर, जहां न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
तमिलनाडु और केरल में हो सकती है बारिश
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, दक्षिण भारत में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम में हलचल काफी कम रहेगी. हालांकि, अनुमान यह भी है कि, आज से तमिलनाडु और केरल में बारिश हो सकती है.
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पर रही है. जिसके कारण काम करने वाले मजदूरों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Tweet
बढ़ती ठंड से पर्वतीय क्षेत्रों के अन्य जलस्रोत भी अछूते नहीं रहे हैं. समूचे कश्मीर में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे चल रहा है. श्रीनगर में नलों का पानी जम गया है. रविवार को केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख का तापमान -13.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. कारगिल में -20 डिग्री सेल्सियस और द्रास में -20.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. यूपी में मुजफ्फरनगर दो डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे सर्द स्थान रहा.
दिल्ली में हाड़ कंपाती सर्दी
दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही कोहरे छाया हुआ है. जिसके कारण पूरे दिल्ली एनसीआर में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
हाड़ कंपानेवाली ठंड, 40 दिनों का चिल्ले कलां शुरू
जम्मू-कश्मीर में सर्दियों के सबसे मुश्किल दिनों के रूप में जाने जाने वाले चालीस दिनों के चिल्ले कलां का दौर सोमवार से शुरू हो गया. लोगों को अब और कड़ाके की ठंड से गुजरना पड़ेगा. हालांकि, घाटी में इससे पहले ही हुई बर्फबारी से न्यूनतम तापमान काफी कम हो गया है. विश्व प्रसिद्ध कश्मीर की डल झील पूरी तरह से जम चुकी है.
आज हो सकती है बर्फबारी और बारिश
उत्तराखंड के बदरीनाथ, केदारनाथ समेत कई और जगहों पर आज बर्फबारी और बारिश हो सकती है.
कई इलाकों में हो सकती है बारिश
उत्तर भारत में फिलहाल ठंड से राहन मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग का अनुमान है कि, क्रिसमस के बाद कई इलाकों में बारिश हो सकती है.
जारी रहेगा ठंड का दौर
पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण पूरे उत्तर भारत शीतलहर चल रही है. जम्मू कश्मीर और उत्तरी हिमाचल प्रदेश के आसपास के क्षेत्रों में विक्षोभ बना हुआ है. जिसके कुछ जगहों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है. कश्मीर में 40 दिन का सबसे ठंडा दौर चिल्लेकलां भी शुरू हो गया है. मौसम विभाग की माने तो, ठंड का दौर अभी जारी रहेगा.
Posted by: Pritish Sahay