लाइव अपडेट
उत्तरी और मध्य भारत में तीन से पांच फरवरी के बीच बारिश का अनुमान
भारत के उत्तरी और मध्य भाग में तीन से पांच फरवरी के बीच बारिश होने का अनुमान है. आईएमडी के अनुसार, अगले तीन से चार दिन के दौरान उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की पूरी संभावना है और अगले 24 घंटे में शीतलहर से निजात मिल सकती है. तीन से पांच फरवरी के दौरान, उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों और मध्य भारत के ऊपर, दक्षिण पश्चिमी हवाओं, पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिण पूर्वी हवाओं के मिलने की संभावना है. इस परिवर्तन के कारण दो फरवरी की रात से पांच फरवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश, बर्फबारी, बिजली कड़कने और ओले गिरने की प्रबल आशंका है.
जानें बिहार, झारखंड समेत अन्य राज्यों का हाल
आईएमडी ने मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के ऊपर चार फरवरी को, और जम्मू कश्मीर के ऊपर तीन और चार फरवरी को भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है. उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों के ऊपर तीन से पांच फरवरी के दौरान बिजली कड़कने के साथ बारिश और ओले गिर सकते हैं. मध्य प्रदेश के ऊपर चार से पांच फरवरी के दौरान और पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार तथा झारखंड के ऊपर पांच से छह फरवरी के दौरान बारिश हो सकती है.
हिमाचल प्रदेश में आंधी-तूफान की आशंका
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक हिमाचल प्रदेश में आंधी-तूफान की आशंका जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है. शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार और बृहस्पतिवार को मैदानी इलाकों और निचली पहाड़ियों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और शुक्रवार तक मध्य और ऊंची पहाड़ियों पर बारिश, बर्फबारी की संभावना जतायी है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को राज्य में शीतलहर का प्रकोप जारी रहा और केलांग और काल्पा में तापमान शून्य से कम दर्ज किया गया. वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य भर में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई.
कश्मीर घाटी के कुछ हिस्से में बर्फबारी का अनुमान
श्रीनगर और पहलगाम को छोड़कर कश्मीर में न्यूनतम तापमान में मंगलवार को इजाफा हुआ. वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है. दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 9.3 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. पहलगाम जम्मू-कश्मीर में सबसे ठंडा स्थान रहा.
राजस्थान के कई इलाकों में ओलावृष्टि व बारिश की चेतावनी
राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान के सामान्य स्तर पर बने रहने के बीच मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि एवं हलकी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार तीन फरवरी को राज्य के ऊपर एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है और इसके असर से तीन फरवरी को आसमान में बादल छाए रहने तथा उत्तरी भागों में कहीं-कहीं में मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है. चार फरवरी को अलवर, भरतपुर, झुंझुनू, सीकर, चुरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ साथ ओलावृष्टि और हल्की बारिश भी हो सकती है
उत्तर प्रदेश में कहीं घना तो कहीं हल्का कोहरा छाया रहा
उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में पिछले 24 घंटो में कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा छाया रहा जबकि राज्य के पश्चिमी इलाको में घना कोहरा छाया रहा. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाको में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट में बताया गया कि अयोध्या और मुरादाबाद मंडलों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखी गयी जबकि प्रदेश के अन्य मंडलों में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया.
पंजाब-हरियाणा में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे गिरा
पंजाब और हरियाणा के अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान मंगलवार को सामान्य से नीचे चला गया, वहीं दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब में आदमपुर तीन डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा. अमृतसर में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री, गुरदासपुर में 3.9 डिग्री, बठिंडा में 4.3 डिग्री और फरीदकोट में 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा के सिरसा में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 5.5 डिग्री सेल्सियस, नारनौल में 4.9 डिग्री सेल्सियस, रोहतक में 6.6 डिग्री सेल्सियस, हिसार में 4.4 डिग्री सेल्सियस और अंबाला में 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली में अगले दो दिनों में बढ़ सकता है न्यूनतम तापमान
पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिनों में दिल्ली के न्यूनतम तापमान में कम से कम तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने के आसार हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण गुरुवार और शुक्रवार को हल्की बारिश होने का भी अनुमान है. बेमौसम बारिश के साथ ओले का भी सामना करना पड़ सकता है. गुरुवार तक न्यूनतम तापमान बढ़कर 10 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है.
उत्तर पश्चित भारत के कुछ इलाकों में ओले पड़े
उत्तर पश्चिम से सटे इलाके और मध्य भारत से सटे हुए भागों में ओले गिरे हैं. 3 से 5 फरवरी 2021 के दौरान बिहार में और 5 से 6 फरवरी तक झारखंड में ठंड का कहर रहेगा. मैदानी इलाकों में 4 और 5 फरवरी को पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों पर 3 और 4 फरवरी को कड़ाके की ठंड रहेगा. भारतीय मौसम विभाग ने इस बात की जानकारी दी.
2021 में मॉनसून के सामान्य रहने का अनुमान
निजी मौसम पूर्वानुमान कंपनी ‘स्काइमेट वेदर' ने 2021 में दक्षिण-पश्चिम मानसून के सामान्य रहने का अनुमान जताया है. वर्ष 2019 और 2020 में दक्षिण-पश्चिम मानसून में बारिश सामान्य से अधिक हुई थी. ‘ला नीना', जो प्रशांत सागर के जल के शीतलन से जुड़ा है, भारतीय मानसून को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण तत्वों में से एक है. स्काईमेट वेदर ने कहा, ‘अभी प्रशांत महासागर में पर्याप्त ठंडक है और ला नीना की स्थितियां चरम पर हैं. समुद्र की सतह के तापमान (एसएसटी) के जल्द ही बढ़ने और ला नीना के जारी रहने की संभावना में गिरावट आयेगी.'
मध्य प्रदेश के अधिकांश भागों में कड़ाके की ठंड से मिली राहत
मध्य प्रदेश के अधिकांश भागों में सोमवार से तापमान बढ़ने से एक सप्ताह से जारी कड़ाके की ठंड से राहत मिलनी शुरू हो गयी है. आईएमडी के अनुसार, पड़ोसी राजस्थान में चक्रवाती हवाओं का प्रभाव बना हुआ हुआ है, जिसके चलते मध्यप्रदेश में सोमवार से तापमान में वृद्धि होने लगी है. इससे मध्य प्रदेश के अधिकांश भागों में कड़ाके की ठंड से राहत मिलनी शुरू हो गयी है. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में (रविवार सुबह साढ़े आठ बजे से सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक) प्रदेश में सबसे कम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस मंडला एवं उमरिया में दर्ज किया गया. जानकारी के अनुसार, प्रदेश में बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को कुछ स्थानों पर बादल छाये रहने का पूर्वानुमान है और हल्की बारिश एवं ओले गिर सकते हैं.
ओडिशा में 5 फरवरी तक शीतलहर की चेतावनी
मौसम विभाग ने आने वाले तीन से चार दिनों के लिए ओडिशा के कुछ जिलों में जबरदस्त शीतलहर चलने को लेकर चेतावनी जारी की है. इसके चलते राज्य सरकार ने जिलों के प्रशासन को लोगों की सहायता के मद्देनजर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज
दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी और यहां का न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य तापमान से तीन डिग्री कम है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, रविवार सुबह दिल्ली में शीतलहर चली थी तथा न्यूनतम तापमान गिरकर 3.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था. मैदानी इलाकों में ठंडी एवं शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं की वजह से मंगलवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भी यहां शीतलहर चली थी.
वर्ष 2019 और 2020 में दक्षिण-पश्चिम मानसून में सामान्य से अधिक हुई थी बारिश
निजी मौसम पूर्वानुमान कम्पनी ‘स्काइमेट वेदर' ने 2021 में दक्षिण-पश्चिम मानसून के सामान्य रहने का अनुमान जताया है. वर्ष 2019 और 2020 में दक्षिण-पश्चिम मानसून में बारिश सामान्य से अधिक हुई थी. ला नीना, जो प्रशांत सागर के जल के शीतलन से जुड़ा है, भारतीय मानसून को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण तत्वों में से एक है. स्काईमेट वेदर ने कहा है कि अभी प्रशांत महासागर में पर्याप्त ठंडक है और ला नीना की स्थितियां चरम पर हैं. समुद्र की सतह के तापमान (एसएसटी) के जल्द ही बढ़ने और ला नीना के जारी रहने की संभावना में गिरावट आएगी. उसने कहा कि इस साल मानसून सामान्य रह सकता है, जिसकी शुरुआत ठीक-ठाक और इसके खत्म होने तक इसमें बारिश के सामान्य से अधिक होने का अनुमान है.
दक्षिण-पश्चिम मानसून के 2021 में सामान्य रहने का अनुमान : स्काइमेट वेदर
निजी मौसम पूर्वानुमान कम्पनी ‘स्काइमेट वेदर' ने 2021 में दक्षिण-पश्चिम मानसून के सामान्य रहने का अनुमान जताया है. वर्ष 2019 और 2020 में दक्षिण-पश्चिम मानसून में बारिश सामान्य से अधिक हुई थी.
पंजाब, हरियाणा में कड़ाके की ठंड
पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड के साथ ही सोमवार को अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पंजाब के आदमपुर में न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
फरवरी में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 3 और 4 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में है. वहीं स्काईमेट के अनुसार, इन दोनों दिन देश के कई इलाकों में भारी बारिश होगी. ऐसे में फरवरी में भी ठंड अभी जाती नजर नहीं आ रही है.
झारखंड में शीतलहर
मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि एक और दो फरवरी को राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों (पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, रांची, रामगढ़ तथा गिरिडीह) में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेसि तक की गिरावट आ सकती है.
कानपुर का मौसम
उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज सुबह कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई. मौसम विभाग के अनुसार शहर में अभी तापमान 9.81 डिग्री सेल्सियस है.
आज सुबह घना कोहरा
बिहार के मुजफ्फरपुर में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा और ठंडी हवाएं चल रही हैं. कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी(दृश्यता) बहुत कम रही.
3 से 5 फरवरी तक बारिश की संभावना
हरियाणा के कई जिलों में 3 से 5 फरवरी तक बारिश की संभावना हैं. मौसम विभाग के अनुसार अफगानिस्तान से जम्मू एंड कश्मीर की ओर पश्चिमी विक्षोभ बढ़ रहा है जिसका असर 2 फरवरी की रात से दिखना शुरू हो जाएगा.
पिछले 13 वर्ष में इस बार जनवरी में सबसे अधिक दिन शीतलहर चली
दिल्ली में जनवरी में सात दिन शीतलहर चली जो 2008 के बाद इस महीने में सर्वाधिक ऐसे दिन हैं. जब मैदानी भाग में न्यूनतम तापमान चार डिग्री तक गिर जाता है तो आईएमडी शीतलहर की घोषणा करता है. जब मैदानी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान दो डिग्री या उससे भी नीचे चला जाता है तो वह भयंकर शीतलहर की स्थिति होती है.
यहां होगी बारिश
राजस्थान में विभाग ने अगले 24 घंटों के बाद राज्य में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने तथा एक फरवरी से शीतलहर से राहत मिलने की संभावना जताई है. वहीं आगामी 4-5 फरवरी को जयपुर, भरतपुर व बीकानेर सम्भाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई है.
राजस्थान में सर्दी का सितम जारी
राजस्थान के एक मात्र पर्वतीय पयर्टन स्थल माउंट आबू में पारा लगातार जमाव बिंदु से नीचे बना हुआ है जहां बीती रात यह शून्य से नीचे 2.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अन्य इलाकों में भी सर्दी का जोर जारी है.
दिन में धूप निकलने की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो से चार दिनों तक बिहार में उत्तर पश्चिम सर्द हवाओं का प्रभाव जारी रहेगा. मगर, राज्य की अधिकतर जगहों पर दिन में धूप निकलने की संभावना दर्ज की गयी है.
बिहार में सबसे अधिक सर्द शहर गया
उत्तर-पश्चिम सर्द हवाओं के कारण ठंड ने अपना प्रभाव कम नहीं किया. वहीं बिहार में सबसे अधिक सर्द शहर गया रहा.
झारखंड में शीतलहर
मौसम में पिछले तीन-चार दिनों से हुए बदलाव के कारण झारखंड में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. मौसम केंद्र ने इसे लेकर येलो अलर्ट (चेतावनी) जारी किया है.
बिहार में सात सालों का रिकॉर्ड टूटा
बिहार में गया और पटना में सबसे अधिक सर्दी अपना असर दिखा रही है. रविवार को पटना राज्य का दूसरा सबसे अधिक ठंडा शहर रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राजधानी में बीते सात सालों का रिकॉर्ड टूट गया और न्यूनतम पारा लुढ़क कर 3.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.
ओडिशा में शीतलहर की स्थिति बरकरार
ओडिशा के 11 जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. विभाग ने कहा कि सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, क्योंझर, मयूरभंज, देवगढ़, बरगढ़, संबलपुर, बोलांगीर, सोनपुर, बौध और अंगुल जिलों के कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटों में शीतलहर की स्थिति का अनुमान है.
दिल्ली में शीतलहर, झारखंड बिहार में कड़ाके की ठंड, देखें अन्य राज्यों का हाल
उप्र में सभी मंडलों में सामान्य से कम रहा पारा
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक इलाके शीत लहर की चपेट में रहे और सभी मंडलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा. आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर शीत लहर का प्रकोप रहा. कुछ इलाकों में इसका प्रचंड रूप भी महसूस किया गया.
पंजाब और हरियाणा में शीतलहर जारी
पंजाब और हरियाणा में रविवार को भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और बठिंडा, हलवारा तथा सिरसा में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पंजाब के बठिंडा में न्यूनतम तापमन 0.6 डिग्री सेल्सियस जबकि हलवारा में 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
]Posted By : Amitabh Kumar