लाइव अपडेट
झारखंड में आठ से छायेंगे बादल, 10 और 11 को हो सकती है बारिश
झारखंड के कई जिलों में आठ मार्च से आकाश में बादल छाये रहेंगे. सात मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा. आठ मार्च को राज्य के पश्चिमी तथा मध्य झारखंड में आकाश में बादल छायेंगे. नौ को इन इलाकों में गर्जन वाले बादल दिख सकते हैं. 10 और 11 मार्च को इन इलाकों में बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने किया है. शे
नोएडा में फिर सताएगी गर्मी
मीडिया रिपोर्ट में मौसम विभाग के अनुसार बताया गया है कि यूपी के नोएडा में अगले सात दिनों में पारा 35 डिग्री तक पहुंच जाएगा. हालांकि, रविवार को हल्की बूंदाबांदी का भी अनुमान है.
दिल्ली में अगले दो दिन हवा रहेगी खराब
दिल्ली में अगले दो दिनों तक एयर क्वॉलिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में रहने की उम्मीद है. इसके अलावा आने वाले दिनों तापमान के बढ़ने के भी आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार तक राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की उम्मीद है.
पटना में पारा चढ़ने की संभावना
बिहार की राजधानी पटना में पारा चढ़ने की संभावना है, लेकिन दिल्ली-लखनऊ के मुकाबले यह एक डिग्री तक कम रह सकता है.
रविवार को हल्की बूंदाबांदी
नोएडा में मौसम विभाग का अगले सात दिनों का पूर्वानुमान बताता है कि यहां के इस शहर में पारा 35 डिग्री तक पहुंच सकता है जबकि रविवार को हल्की बूंदाबांदी का भी अनुमान है.
दिल्ली में सुबह साफ रहा आसमान
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह आसमान साफ रहा और न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अधिकारियों ने दिन में भी आसमान साफ रहने और 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सुबह साढ़े आठ बजे नमी का स्तर 72 प्रतिशत था.
सात और आठ मार्च को हल्की से मध्यम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तराखंड में सात और आठ मार्च को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
कुछ राज्यों में आंधी चलेगी
मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई इलाकों में बारिश (Rain) की आशंका व्यक्त की है. इसके अलावा कुछ राज्यों में आंधी भी चल सकती है. पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर के कारण ऐसा होगा. साथ ही उत्तर भारते के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है.
मौसम में बदलाव
दक्षिण और पूर्वी भारत में भी मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
बारिश और बर्फबारी
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में जानकारी दी है कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में दो दिन के लिए येलो अलर्ट भी जारी करने का काम किया है.
धूल भरी हवाएं
राजधानी दिल्ली में 7 मार्च को वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते सीजन की पहली आंधी और हल्की बूंदाबांदी होने के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो 7 मार्च को यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चल सकतीं हैं.
पश्चिमी विक्षोभ का असर
स्काईमेट वेदर की मानें तो जम्मू कश्मीर और इससे सटे लद्दाख के पर एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ नजर आ रहा है. इसके अलावा एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है. फिलहाल ये उत्तरी अफगनिस्तान और इससे सटे उत्तरी पाकिस्तान के करीब मौजूद है.
चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी मध्य महाराष्ट्र के ऊपर भी सक्रिय है जिसका असर तटीय कर्नाटक में दिख सकता है.
पूर्वी भारत का मौसम
देश के पूर्वी भाग में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश के आसार हैं. उत्तरी नागालैंड में भी एक-दो जगहों पर हल्की बारिश की भी संभावना नजर आ रही है.
दिल्ली का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी में सुबह आसमान साफ रहने के साथ मौसम खुशनुमा नजर आ रहा है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने दिन में आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है.
बिहार में चिलचिलाती गर्मी
बिहार में मार्च के पहले दिन ही लोगों को चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले दो हफ्ते तक तापमान के कुछ ऐसे ही रहने के आसार हैं.
झारखंड के सभी हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक
हिंदी पंचांग के अनुसार, अभी फाल्गुन/फागुन का महीना चल रहा है. अमूमन इस दौरान मौसम न बहुत ज्यादा गर्म होता है और न ही बहुत ज्यादा ठंडा. लेकिन, फिलहाल जिस तरह की गर्मी पड़ रही है, वह जेठ (मई-जून) का एहसास दिला रही है. सूर्य कर्क रेखा से मकर रेखा की ओर बढ़ रहा है. यही वजह है कि झारखंड के सभी हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक है.
Posted By : Amitabh Kumar