लाइव अपडेट
हिमाचल प्रदेश में 21 फरवरी को बर्फबारी की संभावना
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को मौसम शुष्क रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, 21 फरवरी को राज्य के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. जानकारी के अनुसार, मनाली, कुफरी और डलहौजी में न्यूनतम तापमान क्रमशः 1.8, 6.2 और 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि, शिमला में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कश्मीर घाटी में न्यूनतम तापमान शून्य के नीचे
कुछ स्थानों पर पारा चढ़ने के बावजूद कश्मीर घाटी में सोमवार को न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के नीचे रहा. जानकारी के अनुसार, ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में रविवार को न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 0.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो उसकी पिछली रात के तापमान शून्य से नीचे 0.4 से थोड़ा ऊपर है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के मैदानी भागों में अगले सप्ताह मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है.
पश्चिमी यूपी में छाया रहा घना कोहरा
उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहा लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर घने कोहरे का प्रभाव देखा गया. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ का न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस, जबकि प्रयागराज का न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर में 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 16 फरवरी और 17 फरवरी को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर सुबह के समय मौसम शुष्क रहने और कोहरे की संभावना है.
पंजाब और हरियाणा में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक
पंजाब और हरियाणा में सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दोनों राज्य की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि लुधियाना और पटियाला में न्यूनतम तापमान क्रमश: 10.7 डिग्री सेल्सियस और 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पठानकोट में 9.9 डिग्री सेल्सियस, आदमपुर में 10.7 डिग्री सेल्सियस, हलवाड़ा में 8.5 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा में 8.5 डिग्री सेल्सियस, गुरदासपुर में 9.2 डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट में 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य न्यूनतम तापमान से अधिक है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज
दिल्ली में सोमवार सुबह हल्का कोहरा छाये रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार, सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान सुबह 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में सुबह हल्का कोहरा छाया रहा. आईएमडी के मुताबिक, पालम वेधशाला में न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कहीं-कहीं बारिश की संभावना
झारखंड की राजधानी रांची और इसके आसपास के इलाकों में 15 फरवरी तक आसमान साफ रहेगा जबकि 16 फरवरी को कहीं-कहीं बारिश की संभावना है.
घना कोहरा
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में सुबह के समय घना कोहरा नजर आ सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली सहित उत्तरी भारत क्षेत्र में घने कोहरे रहेगा.
दिल्ली में सुबह छाया रहा हल्का कोहरा
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह हल्का कोहरा छाये रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान सुबह 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हरियाणा में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में 15 फरवरी तक बारिश की संभावना नजर आ रही है. हरियाणा में अभी 20 फरवरी तक ठंड का असर दिखेगा. फरवरी के आखिरी दिनों में दिन का तापमान सामान्य रहने की संभावना है. सूबे में रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
विज़िबिलिटी काफी कम
पंजाब: अमृतसर में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने से विज़िबिलिटी काफी कम रही. मौसम विभाग के मुताबिक अमृतसर में अभी तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस है.
उत्तराखंड में बर्फबारी
15 से 16 फरवरी के बीच उत्तरी इलाकों में बर्फबारी की संभावना नजर आ रही है. इसकी जानकारी मौसम विभाग ने दी है. उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के गंगा के तटीय इलाकों में 15 फरवरी की सुबह घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
ओलावृष्टि की संभावना
17 फरवरी को पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ और छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है.
यहां बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग की मानें तो, 16 और 17 फरवरी को मध्य प्रदेश के दक्षिणी भाग, महाराष्ट्र के विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र के दक्षिणी और मध्य हिस्से एवं मराठवाड़ा में गरज के साथ छिटपुट बारिश होने के आसार हैं.
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव
मौसम विभाग के मुताबिक, एक और पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर मौसम बिगड़ने की संभावना हैं. 15 से 16 फरवरी के बीच उत्तरी इलाकों में बर्फबारी की संभावना नजर आ रही है.
हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो, 15 से 16 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ समेत दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने देश के अलग-अलग कई राज्यों में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है.
यहां कोहरे की संभावना
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले दो से तीन दिनों तक घने कोहरे छाए रहने की संभावना है.
झारखंड में बारिश
झारखंड की राजधानी रांची और इसके आसपास के इलाकों में 15 फरवरी तक आसमान साफ रहेगा जबकि 16 फरवरी को कहीं-कहीं बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 17 फरवरी को आसमान में बादल छाये रहेंगे. आज से मौसम में गर्मी नजर आएगी जबकि सुबह और शाम लोगों को थोड़ी ठंड परेशान करेगी.
पश्चिम बंगाल में बढ़ेगी गर्मी
पश्चिम बंगाल में मौसम ने अचानक से करवट ले ली है. सूबे में अगले 48 घंटे के भीतर गर्मी बढ़ने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो फरवरी के अंतिम सप्ताह से राज्य में चिलचिलाती गर्मी पड़ सकती है.
बिहार का मौसम
आने वाले दिनों में मौसम की बात करें तो बिहार के मौसम में बदलाव नजर आने लगा है. शीत का प्रभाव कम होते ही तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की मानें तो सूबे में उत्तर पश्चिमी हवा का प्रभाव कम दिखने लगा है जिस वजह से धूप में गर्मी महसूस हो रही है. देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
बसंत पंचमी के दिन बारिश के आसार
इस साल वसंत पंचमी का पर्व 16 फरवरी को मानाया जाएगा और इस दिन एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (western disturbance) होने के चलते एकबार फिर से मौसम के बिगड़ने (Winter) के आसार हैं. आपको बता दें कि 16 फरवरी को माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है. माघ शुक्ल की पंचमी तिथि को ही बसंत पंचमी का पर्व हिंदू धर्म में मनाया जाता है.
राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा
दिल्ली में आज सुबह हल्का कोहरा छाया नजर आ रहा है. मौसम विज्ञानियों ने आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. विभाग ने कहा कि सोमवार को न्यूनतम तापमान के नौ डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 3.2 तीव्रता का भूकंप
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में रविवार अपराह्न में 3.2 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया. मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. हालांकि जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. विभाग के अनुसार जिले और उसके आसपास के क्षेत्रों में अपराह्न तीन बजकर 49 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये. विभाग ने बताया कि भूकंप का केंद्र बिलासपुर के उत्तरपूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था.
Posted By : Amitabh Kumar