लाइव अपडेट
महाराष्ट्र के इन जिलों में बारिश की संभावना
स्काइमेट के मुताबिक 17 फरवरी को विदर्भ के कई भागों में वर्षा की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. विदर्भ से सटे मराठवाड़ा के जिलों में भी वर्षा शुरू हो जाएगी. 18 फरवरी को नागपुर, चंद्रपुर, नांदेड़, औरंगाबाद, जलगांव, नासिक, पुणे, सतारा तथा कोल्हापुर समेत महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में बारिश होने की संभावना है. मुंबई में भी बादल छा सकते हैं. 19 फरवरी से महाराष्ट्र का मौसम एक बार फिर शुष्क हो जाएगा तथा दिन के तापमान में हल्की वृद्धि शुरू हो जाएगी.
दिल्ली में बढ़ा न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में औसत तापमान 13.2 डिग्री रहने का अनुमान है, सुबह कुछ इलाकों में कोहरा भी के बाद धूप खिली. वहीं मुंबई में औसत तापमान 22.6 डिग्री रहने का अनुमान जताया गया है. आद्रता 85 फीसदी रहेगी और आसमान में बादल छाये रहेंगे.
पंजाब: अमृतसर में आज घना कोहरा छाया रहा
पंजाब अमृतसर में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा, हालांकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज सुबह अमृतसर के लिए 'कोहरा / धुंध और बाद में मुख्य रूप से साफ आसमान' का अनुमान लगाया है.
Tweet
दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश के आसार
16 से 18 फरवरी के बीच दक्षिणी राज्यों में भी कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है. दक्षिण भारत में मुख्यतः केरल और तटीय कर्नाटक के शहर प्रभावित हो सकते हैं. तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में मौसम मुख्यतः साफ रहेगा. तेलंगाना में भी कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना नजर आ रही है.
इन स्थानों पर हो सकती है हल्की बारिश
स्काइमेट वेदरके अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छाया रहेगा कोहरा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग अलग स्थानों पर सुबह कोहरा छाया रहा. कई स्थानों पर मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 17 फरवरी को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर सुबह के समय मौसम शुष्क रहने और कोहरे की संभावना है.
दिल्ली में वायु की गुणवत्ता हुई खराब
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में वायु की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता 323 पर समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक के साथ है.
Tweet
झारखंड में मौसम हाल
झारखंड में न्यूनतम तापमान में अब लगातार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. यानी अब गर्मी की शुरुआत हो जाएगी. दिन में तेज धूप अपना असर दिखाने लगा है. . मौसम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक राज्य में 16 से 20 फरवरी के बीच गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं.
रांची में हो सकती है बारिश
झारखंड की राजधानी रांची और इसके आसपास के इलाकों में 15 फरवरी तक आसमान साफ रहेगा जबकि 16 फरवरी को कहीं-कहीं बारिश की संभावना है.
देश के इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बेमौसम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक इन सभी राज्यों में 16 से 20 फरवरी के बीच गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं.
उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में सुबह के समय घना कोहरा नजर आ सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली सहित उत्तरी भारत क्षेत्र में घने कोहरे रहेगा.
मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर भारत के मौसम पर असर डालेगा. भारत के उत्तरी हिस्से में बार बार बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के अन्य हिस्सों के मौसम में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा.