लाइव अपडेट
कई राज्यों में मौसम में बदलाव
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है.
आंधी और बारिश
25 फरवरी तक पहाड़ी इलाकों में मौसम खराब रहने के आसार हैं. शिमला सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में आंधी और बारिश के साथ मौसम का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तर-पश्चिमी शुष्क हवाओं में अब ठंडक कम
स्काइमेट वेदर के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत, गंगा के मैदानी क्षेत्रों, पूर्वी भारत और मध्य भारत में लगातार चल रही उत्तर-पश्चिमी शुष्क हवाओं में अब ठंडक कम होने लगी है. इसके चलते पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार तक तापमान में क्रमशः वृद्धि का रुझान देखने को मिलने लगा है.
न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री
मैदानी क्षेत्रों में बुधवार को सबसे ठंडा शहर मध्य प्रदेश का रीवा रहा. रीवा में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली में 15 साल में सबसे गर्म दिन रहा बुधवार
दिल्ली में बीते 15 साल में फरवरी महीने में बुधवार सबसे गर्म दिन रहा. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि बुधवार को अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम साफ रहने का अनुमान
दिल्ली सहित कई राज्यों में आज मौसम साफ रहने का अनुमान है. दिल्ली में आज सुबह कोहरा जरूर नजर आया लेकिन अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
हल्की बारिश
मौसम के करवट लेने का असर पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में नजर आ सकता है. यहां कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है .
मौसम खराब रहने के आसार
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 25 फरवरी तक पहाड़ी इलाकों में मौसम खराब रहने के आसार हैं.
ठंड की वापसी
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में इस हफ्ते के अंत तक ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. वहीं मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है जिस वजह से उत्तर भारत में एक बार फिर से तापमान में गिरावट नजर आ सकती है और ठंड की वापसी हो सकती है.
झारखंड में मौसम साफ
झारखंड में मौसम साफ नजर आ रहा है. न्यूनतम तापमान थोड़ा गिर सकता है. अधिकतम तापमान भी बढ़ सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार मौसम में कहीं कोई बदलाव के संकेत नहीं हैं. अधिकतम तापमान में भी धीरे-धीरे वृद्धि होगी. अगले पांच दिनों तक मौसम साफ रहेगा.
बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले पांच दिनों में बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं.
उत्तराखंड का मौसम
उत्तराखंड में मौसम बेहद खराब रहने के आसार नजर आ रहे हैं. पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश का अनुमान मौसम वि भाग ने व्यक्त किया है.
मौसम का येलो अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 25 फरवरी तक पहाड़ी इलाकों में मौसम खराब रहने के आसार हैं. शिमला सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में आंधी और बारिश के साथ मौसम का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
हिमाचल प्रदेश का मौसम
आने वाले दो दिनों में हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में 25 से 27 फरवरी के बीच बारिश का अनुमान है तो वहीं, उत्तराखंड में 27 फरवरी के दौरान बारिश और बर्फबारी होने की संभावना मौसम वि भाग ने व्यक्त की है. देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभाबना तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Weather Today : मौसम के बदलते मिजाज के बीच बढ़ रही गर्मी, जानें अपने शहर का हाल
दक्षिण भारत का हाल
बंगाल की खाड़ी से आने वाली तेज हवाओं के कारण दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में ओले गिरने का अनुमान मौसम वि भाग ने व्यक्त किया है.दक्षिण भारत के कई राज्यों में मंगलवार को गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना है.
मध्यम वर्षा होने के आसार
आईएमडी के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं.
Posted By : Amitabh Kumar