Weather Forecast : दो जून को कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना, तटीय क्षेत्रों में चलेंगी तेज हवाएं, मछुआरों को दी चेतावनी
Weather Forecast Today LIVE, Monsoon 2021 Date : उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में सोमवार को झमाझम बारिश हुई जिसके बाद मौसम खुशनुमा हो गया. दिल्ली-एनसीआर (delhi weather) में भी बीती रात हुई बारिश (delhi rain) से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं दिल्ली में बीती रात तेज बारिश के बीच भूकंप (delhi earthquake) के हल्के झटके भी महसूस किए गए. बिहार और झारखंड (bihar,Jharkhand, up weather) में अब उमस भरी गर्मी लोगों को सताने लगी है. वहीं उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों बारिश और तेज हवा के कारण राहत मिलने के बाद राज्य के ज्यादातर मंडलों में तापमान एक बार फिर बढ़ने लगा है. मौसम से जुडी हर अपडेट के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ….
मुख्य बातें
Weather Forecast Today LIVE, Monsoon 2021 Date : उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में सोमवार को झमाझम बारिश हुई जिसके बाद मौसम खुशनुमा हो गया. दिल्ली-एनसीआर (delhi weather) में भी बीती रात हुई बारिश (delhi rain) से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं दिल्ली में बीती रात तेज बारिश के बीच भूकंप (delhi earthquake) के हल्के झटके भी महसूस किए गए. बिहार और झारखंड (bihar,Jharkhand, up weather) में अब उमस भरी गर्मी लोगों को सताने लगी है. वहीं उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों बारिश और तेज हवा के कारण राहत मिलने के बाद राज्य के ज्यादातर मंडलों में तापमान एक बार फिर बढ़ने लगा है. मौसम से जुडी हर अपडेट के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ….
लाइव अपडेट
दो जून को कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना, तटीय क्षेत्रों में चलेंगी तेज हवाएं, मछुआरों को दी चेतावनी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दो जून को पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, कोंकण और गोवा, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, कर्नाटक, असम और मेघालय, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, लक्षद्वीप और केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जतायी है. साथ ही कहा है कि केरल तट, लक्षद्वीप क्षेत्र और कोमोरिन क्षेत्र के साथ-साथ दक्षिण पश्चिम, पश्चिम मध्य और दक्षिण पूर्व अरब सागर में 40-50 से 60 किमी प्रति घंटे तेज हवा चलने की संभावना है. मछुआरों को इन क्षेत्रों में उद्यम नहीं करने की सलाह दी जाती है.
दो जून को कई राज्यों में गरज के साथ होगी बारिश, चलेंगी तेज हवाएं, बिजली गिरने की संभावना
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दो जून को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, झारखंड, तेलंगाना और केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश की संभावना है. साथ ही अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना है. वहीं, 30-40 किमी प्रति घंटे तक की गति से तेज हवाएं भी चलेंगी.
राजस्थान के कई इलाकों में बारिश, तीन-चार दिनों तक आंधी-बारिश की संभावना
एक नये पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण राजस्थान के कई इलाकों में मंगलवार को बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, सबसे अधिक 19.6 मिलीमीटर बारिश पिलानी में दर्ज की गयी. मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्ता के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मंगलवार को बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनू, जयपुर, अजमेर, नागौर जिले व भरतपुर, जयपुर व कोटा संभाग के कुछ जिलों में अनेक जगह बारिश, आंधी व अंधड़ दर्ज किया गया. इससे राज्य में अधिकतम तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट आयी है. विभाग के अनुसार जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ जिलों में आंधी-बारिश का दौर आगामी तीन-चार दिनों तक जारी रहने की संभावना है.
हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ अगले तीन दिनों बारिश की संभावना
दक्षिण-पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा से गुजरने के प्रभाव के कारण अगले तीन दिनों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ अलग-अलग व्यापक वर्षा होने की संभावना है. वहीं, आंतरिक तमिलनाडु पर एक चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर और एक पूर्व-पश्चिम कतरनी क्षेत्र भी समुद्र तल से 4.5 किमी ऊपर है.
मध्य भारत में सामान्य से अधिक मानसून रहने का अनुमान
मानसून के उत्तर, दक्षिण में सामान्य, मध्य भारत में सामान्य से अधिक रहने का अनुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के उत्तर और दक्षिण भारत में सामान्य, मध्य भारत में सामान्य से अधिक और पूर्व तथा पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम रहने का अनुमान है.
गोरखपुर व आसपास के जिलों में तेज हवा
मौसम के मिजाज मंगलवार को सुबह से बदले-बदले दिखे. दोपहर होते-होते गोरखपुर व आसपास के जिलों में तेज हवा चलने लगी. काले बादल घिर आए. और फिर बारिश भी हुई.
विभाग के अनुसार
विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान के 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 82 प्रतिशत दर्ज किया गया था.
दिल्ली में दिन में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान विभाग ने राजधानी दिल्ली में दिन में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान लगाया है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री कम किया गया दर्ज
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह मौसम सुहावना रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री कम 17.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
चक्रवात ‘यास' से बंगाल में 2.21 लाख हेक्टेयर फसल नष्ट
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि चक्रवात ‘यास' की वजह से राज्य में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है और करीब 2.21 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में लगी फसल नष्ट हो गई है.
बारिश के बीच भूकंप
दिल्ली में बीती रात तेज बारिश के बीच भूकंप के हल्के झटके भी लोगों ने महसूस किए. रोहिणी इलाके में इन झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.4 मापी गई. राजधानी के कई इलाकों में आधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश भी हुई है जिससे से सड़कों पर पेड़ टूटकर गिर पड़े.
दिल्ली में मई में 13 साल में सबसे कम औसत तापमान दर्ज किया गया:आईएमडी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में मई के महीने में औसत अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस महीने में पिछले 13 वर्षों में सबसे कम है.
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश में सोमवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी भी हुई. अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश होने और तेज हवा चलने का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है.
उत्तर प्रदेश: गर्मी में एक बार फिर हुआ इजाफा
उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों बारिश और तेज हवा के कारण राहत मिलने के बाद राज्य के ज्यादातर मंडलों में तापमान एक बार फिर बढ़ने लगा है. आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट की मानें तो पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के गोरखपुर, अयोध्या, प्रयागराज, लखनऊ, बरेली तथा झांसी मंडलों में दिन के तापमान में खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके अलावा वाराणसी तथा कानपुर मंडलों में तापमान में वृद्धि हुई. पिछले 24 घंटों के दौरान झांसी राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मप्र के पांच जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान
भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने मध्यप्रदेश के पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने तथा ओले और गरज के साथ बौछारें पड़ने के चेतावनी दी गई है.प्रदेश के भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर जिलों समेत आठ संभागों में छिटपुट स्थानों पर तेज आंधी चलने की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तराखंड में भारी बारिश
उत्तराखंड मौसम विभाग की ओर से यह जानकारी दी गयी है कि एक जून को देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में तेज बारिश होगी.
दक्षिण-पश्चिम मानसून तीन जून को केरल पहुंचेगा
दक्षिण-पश्चिम मानसून तीन जून को केरल पहुंचेगा, दो और तीन तारीख को दिल्ली में होगी तेज बारिश, साइक्लोन के कारण इस बार देश में उतनी गरमी नहीं पड़ी है और लू भी नहीं चली. यह जानकारी मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामानी ने दी.
झारखंड में प्री मानसून बारिश
झारखंड में प्री मानसून बारिश हो सकती है. तीन जून तक झारखंड के विभिन्न हिस्सों में वज्रपात की आशंका है और इस दौरान बारिश हो सकती है.
झारखंड में 15 जून तक मानसून के दस्तक देने की संभावना
झारखंड में 15 जून तक मानसून के दस्तक देने की संभावना है. केरल में एक दो दिनों में दक्षिणी पूर्वी मानसून प्रवेश कर सकता है. वैज्ञानिकों की मानें, तो इस बार सामान्य मानसून की संभावना है. प्री मानसून बारिश होने की भी संभावना है. तीन जून तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में वज्रपात की आशंका जतायी गयी है.
बिहार में मॉनसून का प्रवेश 12 जून तक
हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि बिहार में मॉनसून का प्रवेश 12 जून तक हो जायेगा. बिहार में मॉनसून की सक्रियता की औपचारिक एक रिपार्ट 31 मई को आइएमडी जारी कर सकता है.
Posted By : Amitabh Kumar