लाइव अपडेट
कश्मीर घाटी में रात के तापमान में और कमी आने की संभावना
मौसम विभाग ने कहा है कि कश्मीर घाटी में रात के तापमान में और कमी की संभावना के साथ 21 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मालूम हो कि कश्मीर घाटी में रात का तापमान जमाव बिंदु से कम हो गया. वहीं, प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग शून्य से 10.2 डिग्री सेल्सियस कम तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा. मौसम विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि घाटी के सभी मौसम केंद्रों में तापमान जमाव बिंदु से नीचे दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि उत्तरी कश्मीर के प्रसिद्ध स्की-रिजॉर्ट गुलमर्ग में तापमान शून्य से 10.2 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री कम है.
नमी बढ़ने से मुंबई और नासिक सहित कुछ इलाकों में छाया कोहरा
महाराष्ट्र में मुंबई और कुछ अन्य हिस्सों में मौसम में नमी में वृद्धि के साथ अधिकतम तापमान में गिरावट से मंगलवार को कोहरा छा गया. हल्की ठंड भी महसूस हुई. कोहरे की वजह से मुंबई और नासिक के बीच सुबह के समय यातायात आवाजाही धीमी रही. आईएमडी के अनुसार, मध्य महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गयी, साथ ही मौसम में नमी बढ़ने के कारण मुंबई और नासिक सहित कुछ क्षेत्रों में कोहरा छा गया.
तेज हवाओं से सुधरी दिल्ली की वायु गुणवत्ता, मंगलवार को एक्यूआई 190 दर्ज की गयी
दिल्ली में तेज हवाओं के कारण वायु गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया है. दिल्ली में वायु गुण्वत्ता सुधर कर 'मध्यम' श्रेणी में आ गयी. सुबह 10 बजे शहर की वायु गुणवत्ता 190 दर्ज की गयी. सोमवार की औसत एक्यूआई 160, रविवार को 305 और शनिवार को 356 दर्ज की गयी थी.
दिल्ली में न्यूनतम से पांच डिग्री कम रहा तापमान, 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज, तापमान नीचे जाने पर शीतलहर की हो सकती है घोषणा
आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि हालांकि दिल्ली जैसे छोटे इलाकों के लिए अगर एक दिन के लिए भी तापमान नीचे चला जाता है, तो शीतलहर की घोषणा की जा सकती है. शहर के लिए मौसम संबंधी आंकड़े उपलब्ध करनेवाली सफदरजंग वेधशाला के अनुसार मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
चेन्नई में इस सप्ताह जोरदार बारिश
चेन्नई में इस सप्ताह फिर जोरदार बारिश की उम्मीद है. दक्षिणी महानगर में 16 से 19 दिसंबर के बीच भारी बारिश होगी. सबसे अधिक बारिश की 16 और 17 दिसंबर के बीच होगी.
तमिलनाडु में 16 से 19 दिसंबर के बीच भारी बारिश
दक्षिण भारत में उत्तर-पूर्वी मॉनसून फिर से प्रभावी होगा. बारिश का नया दौर 16 दिसंबर को तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश से शुरू होगा और धीरे-धीरे आंतरिक इलाकों में भी बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी. स्काईमेट के अनुसार, तटीय तमिलनाडु में 16 से 19 दिसंबर के बीच भारी वर्षा होने की संभावना है.
बिहार-झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना
इस सप्ताह 15 और 16 दिसम्बर को बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. पटना, गया, रांची, जमशेदपुर और बोकारो और आसपास के शहरों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश में सप्ताह के शुरुआती दिनों में छिटपुट बारिश हो सकती है. बाकी सभी दिनों में इन भागों में मौसम पूरी तरह से साफ और शुष्क रहेगा.
दिल्ली का सफरजंग रहा सबसे ठंडा शहर
पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण उत्तर भारत के मैदानी राज्यों और गंगा के मैदानी भागों में एक बार फिर तापमान गिरने लगा है. स्काइमेट वेदर का अनुमान है कि अगले एक सप्ताह तक ऐसी ही स्थिति रहेगी. बीते 24 घंटों में सबसे ठंडा शहर दिल्ली का सफरजंग रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर
राजस्थान के पूर्वी और दक्षिणी जिलों में 9 से 12 दिसम्बर के बीच अच्छी बारिश हुई थी. अब स्काईमेट वेदर का अनुमान है कि 16 या 17 दिसंबर के आसपास राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर चल सकती है. जिससे सीकर, चुरू, गंगानगर, झुञ्झुणु, भरतपुर और आसपास के इलाके प्रभावित हो सकते हैं.
महाराष्ट्र में आज से बढ़ सकती है ठंड
महाराष्ट्र में आज (15 दिसंबर) या 16 दिसंबर से विदर्भ, मराठवाड़ा तथा उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू होगी. बढ़ सकती है ठंड.
दिल्ली में छाया रहा घना कोहरा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने के कारण विजिबिलिटी काफी कम रही.
Tweet
हफ्ते के अंत तक घना कोहरा बढ़ा सकता है मुश्किलें
स्काईमेट वेदर की माने तो दिल्ली में इस हफ्ते अच्छा मौसम रह सकता है. दिन में लोगों को खिली धूप देखने को मिलेगी. आसमान स्वच्छ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा. पश्चिमी शुष्क और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट रहेगी. हफ्ते के अंत तक घना कोहरा एक बार फिर मुश्किलें बढ़ा सकता है.
दिल्ली में बढ़ेगी ठंड
दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर इलाकों में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. पारा मौसम का पारा गिरकर 4 डिग्री तक नीचे जाने का अनुमान है.
शुष्क होगा मौसम
महाराष्ट्र में अरब सागर पर बने निम्न दबाव के कारण मुंबई सहित कोकण गोवा और मध्य महाराष्ट्र के कई शहरों में बारिश बीते सप्ताह बारिश हुई है. 14 दिसंबर को भी मुंबई, नाशिक और पुणे समेत कुछ शहरों में बारिश हुई. मौसम वैज्ञानियों का अनुमान है कि आज से महाराष्ट्र में मौसम शुष्क हो जाएगा.
यहां हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश
स्काइमेट वेदर के अनुसार, कोंकण गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने के आसार हैं. देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा.
और गिरेगा पारा, बढ़ेगी सर्दी
आने वाले 24 घंटों में देश के उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. पारा और गिरेगा. दिल्ली, लखनऊ, प्रयागराज, पटना और कोलकाता में सर्दी और बढ़ने की संभावना है.
Posted by : Pritish Sahay