Weather Forecast Updates : दिल्ली में रविवार को छाये रहेंगे आंशिक रूप से बादल, गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना

Weather Forecast Today LIVE Updates , 22 may Mausam, yass tufan : दिल्ली में एक बार फिर मौसम (delhi weather,rain) ने करवट ले ली है. दिल्ली एनसीआर (delhi-ncr) का मौसम इसी तरीके से बना रहेगा. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश (up weather) और राजस्थान (rajasthan weather) सहित कई राज्यों में बारिश की संभावना है. झारखंड और बिहार (Jharkhand,bihar,Bengal weather) में आज मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है. 26 मई को यास चक्रवात (cyclone yaas 2021) के ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तट से गुजरने की आशंका है. मौसम की हर जानकारी के लीए बनें रहें हमारे साथ…

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2021 10:01 PM

मुख्य बातें

Weather Forecast Today LIVE Updates , 22 may Mausam, yass tufan : दिल्ली में एक बार फिर मौसम (delhi weather,rain) ने करवट ले ली है. दिल्ली एनसीआर (delhi-ncr) का मौसम इसी तरीके से बना रहेगा. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश (up weather) और राजस्थान (rajasthan weather) सहित कई राज्यों में बारिश की संभावना है. झारखंड और बिहार (Jharkhand,bihar,Bengal weather) में आज मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है. 26 मई को यास चक्रवात (cyclone yaas 2021) के ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तट से गुजरने की आशंका है. मौसम की हर जानकारी के लीए बनें रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

दिल्ली में रविवार को छाये रहेंगे आंशिक रूप से बादल, गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाये रहने के कारण मौसम काफी सुहावना रहा और अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएसडी) के मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से शहर में पिछले तीन दिनों से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. रविवार को गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान व्यक्त किया गया है.

अगले 24 घंटों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में शुष्क रहेगा मौसम

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि, 24 और 25 मई को उत्तर प्रदेश में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है.

चक्रवात 'यास' के 26 मई की शाम को पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा और बांग्लादेश के तटों को पार करने की संभावना

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 26 मई की शाम के आसपास चक्रवात 'यास' के पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा और बांग्लादेश के तटों को पार करने की बहुत संभावना है. मालूम हो कि पिछले हफ्ते ही एक भीषण चक्रवात ताउ ते गुजरात तट से टकराया और पूरे पश्चिमी तट पर तबाही मचायी थी. हालांकि, यह आगे चलकर कमजोर पड़ गया. इसका प्रभाव उत्तर भारत के मैदानी इलाकों और यहां तक ​​कि पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी महसूस किया गया.

बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य क्षेत्र पर विक्षोभ में रविवार की सुबह निम्न दबाव केंद्रित होने की आशंका 

आईएमडी के मुताबिक, एक निम्न दबाव के क्षेत्र के 23 ​​मई की सुबह तक बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य क्षेत्र पर विक्षोभ में केंद्रित होने की आशंका है. इसके उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है, जो 24 मई तक एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है और अगले 24 घंटों में बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है."

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चक्रवात 'यास' के बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को कहा कि चक्रवात यास के 'बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान' में बदलने और 26 मई को ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल के तटों को पार करने की आशंका है. शनिवार को पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर एक निम्न दबाव वाला क्षेत्र बना. एक कम दबाव का क्षेत्र चक्रवात के गठन का पहला चरण होता है, यह आवश्यक नहीं है कि सभी निम्न दबाव वाले क्षेत्र चक्रवाती तूफान में तब्दील होते हैं.

राजस्थान के कई इलाकों में आंधी और बारिश की संभावना

नये पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के कई हिस्सों में अगले 48 घंटे में फिर बारिश होने की संभावना है. मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार, ''एक नये पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आगामी 48 घंटों में पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के भागों में तेज बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी.'' शनिवार, 22 मई को जोधपुर, नागौर, बाड़मेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, सीकर जिलों में तेज मेघ गर्जना, अचानक तेज हवाएं या 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, रविवार को जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अचानक 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.

आईएमडी ने बताया कि

आईएमडी ने बताया कि 21 मई को बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से, निकोबार द्वीप समूह, समूचा दक्षिण अंडमान सागर और उत्तरी अंडमान सागर के कुछ भाग में दक्षिण-पश्चिम मानसून आ गया है. पिछले सप्ताह आईएमडी ने कहा था कि सामान्य तारीख से एक दिन पहले 31 मई को केरल में मानसून के दस्तक देने की संभावना है.

दिल्ली में सुहावना मौसम, हल्की बारिश की संभावना

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह मौसम काफी सुहावना रहा और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से नौ डिग्री सेल्सियस नीचे है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएसडी) ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से शहर में पिछले तीन दिनों से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है और शनिवार तक भी यह स्थिति बने रहने की संभावना है.

राजस्थान के अनेक हिस्सों में फिर हो सकती है बारिश

22 से 23 मई के दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में तेज आंधी, 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं या धूल भरी आंधी चलने की प्रबल संभावना है. इसी तरह राजस्थान के जयपुर, भरतपुर संभाग में भी आगामी तीन दिन में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना रहेगी.

लद्दाख में भूकंप

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, शनिवार की सुबह करीब 8.27 बजे लद्दाख में भूकंप आया. हालांकि इससे नुकसान की सूचना नहीं मिली है.

मृतकों की संख्या 2,95,525

देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 2,57,299 नए मामले सामने आने और 4,194 लोगों की मौत होने से संक्रमण के कुल मामले 2,62,89,290 हुए तथा मृतकों की संख्या 2,95,525 हुई.

25 मई की रात या 26 मई की सुबह यास  के आगे बढने की संभावना 

25 मई की रात या 26 मई की सुबह तूफान यास के उत्तर पश्चिम की ओर पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा तट की ओर बढ़ने की उम्मीद है.

झारखंड में येलो अलर्ट

झारखंड में आज मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है. मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि राज्य के कई हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आज से लेकर 27 मई तक प्री मानसून वज्रपात की आशंका है. ऐसे में हमेशा एहतियात बरतने की जरूरत है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

बिहार में होगी बारिश

आइएमडी, पटना की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अगले 24 घंटे बिहार के कई हिस्सों में सामान्य से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. नमी युक्त पुरवैया 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पूरे प्रदेश में बह रही है़. ताऊ ते तूफान ने पूरब में दो हजार किमी दूर बिहार में भी अपना असर दिखाया. मई के जिस महीने में पूरे बिहार में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा करता था, वहां पारा सामान्य से पांच से आठ डिग्री नीचे पहुंच गया है़ हवा में सिहरावन-सी महसूस हो रही है़.

चक्रवात ‘यास' खतरा: ओडिशा ने जिलों को अलर्ट किया

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के 26 मई को यास चक्रवात के ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तट से गुजरने की आशंका जताने के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने 30 में से 14 जिलों को सतर्क कर दिया है. ओडिशा सरकार ने भारतीय नौसेना एवं भारतीय तट रक्षक बल से स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का आग्रह किया है.

ओडिशा ने कमर कस ली

ओडिशा के मुख्य सचिव एससी मोहपात्रा ने वरिष्ठ अधिकारियों के संग बैठक के बाद कहा कि अगर चक्रवात ‘यास' का राज्य पर कोई प्रभाव पड़ता है तो राज्य सरकार ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कमर कस ली है. हालांकि अबतक मौसम विभाग ने चक्रवात के संभावित, मार्ग, इसकी गति, तट से टकराने का स्थान आदि के बारे में जानकारी नहीं दी है, फिर भी सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य हिस्से पर एक कम दबाव का क्षेत्र

मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि 22 मई को बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य हिस्से पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनेगा जो चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और 26 मई को ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से टकरा सकता है.

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में हल्की बारिश हुई और आसमान में बादल छाए रहे जिससे अधिकतम तापमान कम दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती तूफान ‘ताऊ ते' के प्रभाव के चलते गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान 119.3 मिमी बारिश दर्ज की गई जिससे मई में बारिश के सभी पिछले रिकॉर्ड टूट गए. इससे पहले 24 मई 1976 को एक दिन में 60 मिमी बारिश दर्ज की गई थी.

अंडमान निकोबार द्वीप समूह पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मानसून

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अंडमान-निकोबार द्वीप समूह पहुंच गया है. इससे संकेत हैं कि मानसून जल्द ही मुख्य भूभाग में भी पहुंच जाएगा.

Weather Today, 22 May 2021: बंगाल-उड़ीसा में गहराया Cyclone Yaas का खतरा, बिहार, झारखंड में भी होगी मूसलाधार बारिश, जानें दिल्ली, UP का हाल

राजस्थान के अनेक हिस्सों में फिर हो सकती है बारिश

एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के अनेक हिस्सों में अगले तीन दिनों में फिर बारिश होने का अनुमान है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आगामी तीन दिनों के दौरान पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के कई भागों में आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी.

Next Article

Exit mobile version