लाइव अपडेट
राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप जारी
राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी भागों के कुछ हिस्से शनिवार को भी शीतलहर की चपेट में रहे. हालांकि बादल छाये रहने से न्यूनतम तापमान में उतार चढाव जारी रहा, लेकिन सर्दी से राहत नहीं मिली.
हिसार में न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे
हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे यानी दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा के अंबाला, करनाल, नारनौल, रोहतक, गुरुग्राम, भिवानी और सिरसा में न्यूनतम तापमान क्रमश: 4.9, 3.8, 3, 4.4, 4.6, 5.1 और 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पंजाब, हरियाणा में कड़ाके की ठंड, बठिंडा में एक डिग्री सेल्सियस तापमान
पंजाब और हरियाणा में अधिकतर स्थानों पर कड़ाके की ठंड जारी रही और घना कोहरा छाया रहा. मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में बठिंडा सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली में आज आसमान सामान्य तौर पर साफ रहेगा
मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में आज आसमान सामान्य तौर पर साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है.
मौसम साफ रहने की संभावना
पटना मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे तक मौसम साफ रहने की संभावना है. इस दौरान सतह से 0.9 किमी ऊपर पछुआ हवा चलेगी और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट के दर्ज की जायेगी.
वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब'
नए साल के पहले दिन शनिवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया.
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शनिवार सुबह नए साल के मौके पर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम काफी ठंडा बना हुआ है, वहीं उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी सर्दी का सितम जारी है.
हरियाणा का मौसम
हरियाणा के अंबाला में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी कम हुई. मौसम विभाग के मुताबिक अंबाला में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
दिल्ली में तीन जनवरी तक शीतलहर
राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है, जिसके नए साल में तीन जनवरी तक जारी रहने का अनुमान है.
आईएमडी का अनुमान
मौसम विभाग यानी आईएमडी ने उत्तर-पश्चिमी भारत में तीन जनवरी तक शीतलहर से भीषण शीतलहर की स्थिति रहने का अनुमान व्यक्त किया है.
भारी वर्षा और हिमपात
मौसम विभाग ने सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण चार जनवरी से न्यूनतम तापमान में वृद्धि का अनुमान जताया है, जिसके कारण चार से सात जनवरी के बीच जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा और हिमपात हो सकता है.
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने कहा है कि पांच से सात जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने का भी अनुमान है.
बिहार में नये साल का मौसम
बिहार के कई जिलों में दो जनवरी तक लगातार बारिश और ठनका गिरने की आशंका है. मौसम विज्ञान विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस तरह एक विशेष सिस्टम अगले 24 घंटे तक बना रहेगा. इसके बाद बिहार शीतलहर और कोहरे की चपेट में होगा.
मध्य प्रदेश में नये साल से पहले कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद
मध्य प्रदेश में नये साल से पहले कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने राज्य में शीतलहर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से जारी अलर्ट में घना कोहरा छाये रहने और ओस पड़ने की संभावना जतायी गई है.
कश्मीर के अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान नीचे
कश्मीर के अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान नीचे जाने के कारण शीतलहर का प्रकोप तेज हो गया है और मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिन में तापमान में और गिरावट होने का अनुमान जताया है
पंजाब, हरियाणा के ज्यादातर हिस्से ठंड की चपेट में
पंजाब और हरियाणा में ज्यादातर स्थानों पर शुक्रवार को कड़ाके की ठंड रही और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया.
दिल्ली में शीतलहर
दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह शीत लहर का प्रकोप जारी रहा,इस दौरान न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
झारखंड का मौसम
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि झारखंड में एक जनवरी से न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की कमी आने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. आपको बता दें कि साल के पहले दिन राजधानी रांची सहित कई जिलों में कुहासा नजर आ रहा है.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूरा झारखंड इनदिनों बारिश, घने बादल, कुहासा और ठंड की आगोश में नजर आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 1 जनवरी को सुबह में कुहासा रहेगा और जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, खिली हुई धूप देखने को मिलेगी. हालांकि उत्तर भारत में बर्फबारी के कारण झारखंड में शीतलहर चलेगी.
Posted By : Amitabh Kumar