Weather Forecast Update: बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना
Weather Forecast Today LIVE Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गयी. वहीं झारखंड-बिहार में भी बारिश का दौर शुरू हो चुका है. जानें मध्य प्रदेश-राजस्थान सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मुख्य बातें
Weather Forecast Today LIVE Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गयी. वहीं झारखंड-बिहार में भी बारिश का दौर शुरू हो चुका है. जानें मध्य प्रदेश-राजस्थान सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
लाइव अपडेट
इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान , बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश की संभावना है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, राजस्थान, पूर्वी गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. skymetweather के मुताबिक शेष पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, दिल्ली के कुछ हिस्सों, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
झारखंड के इन जिलों बारिश की संभावना
मौसम विभाग (आईएमडी) रांची के अनुसार पाकुड़, बोकारो, हजारीबाग, जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे के बीच वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है. साथ में जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा भी देखी जा सकती है.
आईएमडी ने मुंबई बारिश को लेकर जारी की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को मुंबई शहर और उसके उपनगरीय इलाकों में मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा आईएमडी ने अगले 24 घंटों के दौरान मुंबई के अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में बीते 24 घंटे की अवधि के दौरान 179.1 मिलीमीटर बारिश हुई.
दिल्ली में 6 दिनों तक आंधी-तूफान और बारिश की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में शुक्रवार से अगले 6 दिनों तक आंधी-तूफान और बारिश की संभावना है. आज शहर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
असम में अगले 3-4 दिन तक बारिश
असम के डिब्रूगढ़ में बाढ़ का पानी CRPF के कैंप में घुस गया है. लगातार तेज बारिश की वजह से हालात में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है. अगले 3-4 दिन तक बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
झारखंड में बारिश शुरू
झारखंड की राजधानी रांची सहित लगभग सभी इलाकों में बारिश को दौर शुरू हो चुका है. मौसम विभाग ने एक जुलाई को भी संताल परगना सहित गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, जमशेदपुर में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है.
कर्नाटक में फिर भूकंप के हल्के झटके
दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया तालुक में शुक्रवार को कुछ स्थानों पर सप्ताह में तीसरे दिन भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो भूकंप के साथ-साथ तेज आवाज से देर रात करीब 1.15 बजे उनकी नींद खुल गयी. झटके संपाजे, गुट्टीगारू, उबारडका, गूनाका, एलीमाले, सुलिया शहर और आसपास के इलाकों में महसूस किये गये.
दिल्ली का मौसम हुआ खुशनुमा
दिल्ली के लोगों की शुक्रवार सुबह की शुरुआत खुशनुमा और ठंडे मौसम के साथ हुई. राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को मध्यम बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान व्यक्त किया है.
झारखंड में अब तक कम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में इस वर्ष अब तक अन्य वर्षों के मुकाबले कम बारिश हुई है. झारखंड में इस समय तक लगभग 189.5 मिमी बारिश हो जाती थी, लेकिन अब तक मात्र 95.7 मिमी तक ही बारिश हुई है. जुलाई व अगस्त में अच्छी बारिश की उम्मीद है.
बिहार के वैशाली में गंडक नदी पर बांध टूटा
बिहार में बाढ़ से हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं. वैशाली में गंडक नदी पर बांध टूट गया है. गेरौल के पिरापुर बलहा गांव में करीब 10 फीट तक बांध टूटने की खबर आ रही है.
मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी
मुंबई में गुरुवार को इस मौसम की अब तक की सबसे अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गयी. क्षेत्रीय मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, पालघर में आने वाले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी करने का काम किया है. जबकि रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में आने वाले दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
Tweet
झारखंड में फिर से मॉनसून सक्रिय
झारखंड में फिर से मॉनसून सक्रिय हो गया है. पूर्वी-पश्चिमी क्षेत्र में बने मॉनसून टर्फ का असर झारखंड पर पड़ा है. इस बीच बंगाल की खाड़ी में भी निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने से पूरे झारखंड में चार जुलाई तक बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने एक जुलाई को भी संताल परगना सहित गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, जमशेदपुर में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. अन्य इलाकों में हल्के व मध्यम दर्जे की बारिश होगी.
हरियाणा, पंजाब में मॉनसून की दस्तक
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून गुरुवार को चंडीगढ़ तथा पंजाब एवं हरियाणा के कुछ हिस्सों में पहुंचा. मॉनसून के पहुंचने से कई स्थानों पर जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग की रिपोर्ट की मानें तो, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने 30 जून को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में दस्तक दी. दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में भारी बारिश हुई.
राजस्थान में मॉनसून ने दी दस्तक
राजस्थान में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. सामान्य से आठ दिन की देरी से गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के कोटा और भरतपुर संभाग से मॉनसून की दस्तक देखने को मिली. पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के भतरपुर, दौसा, अलवर, बारां व जयपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश रिकॉर्ड की गयी.
मध्य प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मध्य प्रदेश के 10 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. आईएमडी ने राज्य के बड़े हिस्सों में भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने के दो येलो अलर्ट जारी करने का काम किया है. आईएमडी के भोपाल कार्यालय की मौसम विज्ञानी एकता सिंह ने कहा कि यह अलर्ट शुक्रवार तक के लिए हैं.
दिल्ली में बारिश से गर्मी से मिली राहत
दिल्ली में 30 जून को मॉनसून की पहली बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया और कई जगह जाम की स्थिति देखने को मिली. दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश रिकॉर्ड की गयी.
दक्षिण गुजरात में भारी बारिश
दक्षिण गुजरात के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गयी. अगले तीन दिनों में इस क्षेत्र में और बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. राज्य आपात अभियान केंद्र (एसईओसी) के अनुसार दक्षिण गुजरात में सूरत, नर्मदा और नवसारी जिलों के कुछ तालुकों में भारी बारिश दर्ज की गयी.
बिहार में भारी बारिश
बिहार में भारी बारिश शुक्रवार को भी देखने को मिलेगी. यहां ठनके का अलर्ट भी जारी किया गया है. आइएमडी की मानें तो गुरुवार तक पूरे बिहार में मॉनसूनी बारिश सामान्य से छह फीसदी अधिक 172 मिलीमीटर रिकॉर्ड की जा चुकी है. इस हफ्ते मॉनसून की सक्रियता पूरे बिहार में बनी रहेगी.
भाषा इनपुट के साथ