लाइव अपडेट
सितंबर में हो सकती है भारी बारिश
बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय परिसंचरण क्षेत्र बनने के संकेत मिलने के बाद मौसम वैज्ञानिकों ने पूर्वानुमान जताया है कि उत्तर प्रदेश और बिहार के उन हिस्सों में मानसून के लौटने से पहले अभी और वर्षा हो सकती है जिनमें इस मौसम में अभी तक पर्याप्त वर्षा नहीं हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बृहस्पतिवार को संवाददाता सम्मेलन में दक्षिणपूर्व मानसून के शीघ लौट जाने के पिछले सप्ताह के अनुमान को खारिज कर दिया तथा मौसम की वर्षा अधिक समय तक होने की घोषणा की. (भाषा)
राजस्थान में कमजोर मानसून
राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश के बाद मानसून की गतिविधियां कमजोर हुई हैं और आगामी कुछ दिनों में राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में राज्य के अधिकांश स्थानों पर पश्चिमी हवाएं प्रभावी हैं तथा मानसून 'ट्रफ लाइन' सुदूर उत्तर में स्थित है. यानी मौजूदा परिस्थितियों के हिसाब से आगामी पांच-छह दिन राज्य के अधिकांश भागों में कमजोर मानसून गतिविधियां रहने की प्रबल संभावना है. (भाषा)
बिहार के कई जिलों में बारिश की प्रबल संभावना
बिहार के कई जिलों में मौसम ने करवट बदली है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार कैमुर, औरंगाबाद, गया, नवादा, जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है.
राजस्थान में कमजोर पड़ा मानसून, चढ़ने लगा पारा
राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश के बाद मानसून की गतिविधियां कमजोर हुई हैं और आगामी कुछ दिनों में राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में राज्य के अधिकांश स्थानों पर पश्चिमी हवाएं प्रभावी हैं तथा मानसून ट्रफ लाइन सुदूर उत्तर में स्थित है. यानी मौजूदा परिस्थितियों के हिसाब से आगामी पांच-छह दिन राज्य के अधिकांश भागों में कमजोर मानसून गतिविधियां रहने की प्रबल संभावना है. इस दौरान पूर्वी राजस्थान के कोटा व उदयपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. जबकि जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहने व एक दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.
बिहार- असम सहित कई राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम एजेंसी स्काई मेट वेदर के अनुसार पश्चिचम बंगाल, सिक्किम, असम, बिहार के कुछ हिस्सों भारी बारिश की संभावना है. एजेंसी ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि मॉनसून ट्रफ हिमालय की तराई के करीब चल रही है. और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण तमिलनाडु और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है.
दिल्ली में सुबह रही गर्मी, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस
राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार की सुबह गर्मी रही और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की वृद्धि हुई, हालांकि मौसम विभाग ने दिन में बादल छाए रहने की संभावना जताई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शहर की आधिकारिक सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘गुरुवार को बादल छाए रहेंगे. दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
बिहार के कई जिलों में बारिस की संभावना
बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम केंद्र पटना के अनुसार पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में हल्के दर्जे की मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की प्रबल संभावना है.