Weather Forecast Today Updates: दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है. यहां कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 43 डिग्री के पास पहुंच गया है. राजस्थान में अलर्ट जारी किया गया है. झारखंड में 14 अप्रैल तक आसमान साफ रहेगा. उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान अभी और बढ़ेगा. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम बदलता नजर आ रहा है. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर में गर्म हवाओं का प्रकोप शनिवार को जारी रहा और अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि पिछले पांच साल में अप्रैल के महीने में सबसे ज्यादा था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से कहा गया कि 72 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब दिल्ली में अप्रैल के पहले सप्ताह में इतना अधिक तापमान दर्ज किया गया. आईएमडी ने रविवार को भी शहर में बेहद गर्म हवा का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है.
मौसम केंद्र ने कहा है कि झारखंड में 14 अप्रैल तक आसमान साफ और मौसम शुष्क रहेगा. इस कारण लोगों गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. राज्य के उत्तर पश्चिमी भाग (पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार व लोहरदगा) के साथ-साथ गिरिडीह जिले में 12 अप्रैल तक लू चलने की बात कही है. इन जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से अधिक हो सकता है.
मौसम विभाग (IMD) की मानें तो उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान अभी और बढ़ेगा. सूबे में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है और 10 अप्रैल तक तापमान इसी तरह से हर रोज नए रिकॉर्ड बना सकता है. मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय तक बारिश नहीं होने के कारण उत्तर पश्चिम भारत में गर्म मौसम की स्थिति ‘गंभीर’ हो गई है. उन्होंने बताया कि ‘अगले पांच दिन में उत्तर पश्चिमी भारत के अधिकांश हिस्सों में लू चलने की आशंका है.’
आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में मंगलवार से आकाश में बादल छाए रहने से बेतहाशा गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में पिछले सप्ताह से गर्म हवाएं चल रही हैं और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पालावत ने कहा कि यह असामान्य है कि अप्रैल के पहले 10 दिन में उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. पालावत ने कहा कि अप्रैल में दिल्ली में सामान्य से अधिक गर्म हवा वाले दिन रहने की आशंका प्रबल है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस महीने गर्म हवा वाले तीन दिन दर्ज किये गये हैं और यह स्थिति आने वाले दो से तीन दिन और जारी रह सकती है.
बिहार में अब भी सबसे गर्म जगह बक्सर बना हुआ है. करीब एक सप्ताह से यहां का उच्चतम तापमान 42-43 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. हालांकि बक्सर के अलावा समूचे बिहार में लू का प्रभाव समाप्त हो गया है. प्रदेश का उच्चतम तापमान सामान्य के आसपास पहुंच गया है.
Also Read: IMD Twitter Hack: भारतीय मौसम विज्ञान का ट्विटर अकाउंट हैक, रिकवर करने की कोशिश जारी
राजस्थान के अधिकांश इलाके तेज गर्मी की चपेट में हैं जहां शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान धौलपुर में 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में गर्मी का दौर अभी जारी रहेगा. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य में आगामी 48 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. हालांकि 11 अप्रैल से पश्चिमी हवाओं का असर कम होने से राज्य के अधिकांश स्थानों के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उसके आसपास नजर आ रहा है. दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है जिसकी वजह से प्रदेश के अधिकतम तापमान में उतार–चढ़ाव की स्थिति बन रही है. अगले दो-तीन तक प्रदेश में निरंतर गर्म हवाएं आती रहेंगी और तापमान में बढ़ोतरी होती रहेगी.
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम बदलता नजर आ रहा है. यहां दक्षिण से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से यह बदलाव नजर आ रहा है. बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभाग के कुछ जिलों में बरसात भी हुई है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो, रविवार को राजधानी रायपुर और आसपास के इलाकों में भी बरसात की संभावना बन रही है. मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि 11 अप्रैल से मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा. इसके बदलने से अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी.