Weather Forecast Updates: दिल्ली में तेज हवा, झारखंड-बिहार-यूपी सहित यहां होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड
Weather Forecast LIVE Updates: झारखंड और बिहार में एक बार फिर बारिश हो रही है जिससे ठंड बढ़ने के आसार हैं. इधर दिल्ली-यूपी सहित देश के अन्य राज्यों में भी वर्षा होगी. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम फिर करवट ले रहा है. जानें आज का मौसम कैसा रहने की संभावना है.
मुख्य बातें
Weather Forecast LIVE Updates: झारखंड और बिहार में एक बार फिर बारिश हो रही है जिससे ठंड बढ़ने के आसार हैं. इधर दिल्ली-यूपी सहित देश के अन्य राज्यों में भी वर्षा होगी. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम फिर करवट ले रहा है. जानें आज का मौसम कैसा रहने की संभावना है.
लाइव अपडेट
12 फरवरी तक दिल्ली में दिन में अधिकत तापमान सामान्य 24 डिग्री सेल्सियस से कम
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 12 फरवरी तक दिल्ली में दिन में अधिकत तापमान सामान्य 24 डिग्री सेल्सियस से कम रहेगा. इस बीच न्यूनतम तापमान भी 9 डिग्री सेल्सियस से कम रहने की संभावना विभाग ने वयकत की है.
दिल्ली में सुबह और शाम को हल्की ठंड
मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद फिलहाल दिल्ली में सुबह और शाम को हल्की ठंड लोगों को लगेगी.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब' श्रेणी में
मौसम विभाग ने दिल्ली में दिन के समय तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब' श्रेणी में बनी हुई है. वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (सफर) के नवीनतम अनुमानों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बृहस्पतिवार की सुबह 249 रहा.
दिल्ली में सुबह तेज हवाएं चलीं
दिल्ली में गुरुवार की सुबह तेज हवा चली और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सफदरजंग वेधशाला के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 97 प्रतिशत दर्ज की गई.
भोपाल का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
लखनऊ में आज का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस
मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ में आज का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है.
बिहार और झारखंड में बारिश
आज बिहार और झारखंड में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया गया है.
तापमान में आज गिरावट
पहाड़ों पर बर्फबारी और दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में बीते दिन हुई बारिश के कारण राजधानी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों के तापमान में आज गिरावट दर्ज की जाएगी.
दिल्ली का मौसम
मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच दिल्ली-एनसीआर में आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे से राहत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. रुक-रुक कर हुई बारिश ने दिल्ली-एनसीआर में ठंड में इजाफा किया है, हालांकि ठिठुरन भरी ठंड अब खात्म होने की संभावना नजर आ रही है.
राजस्थान: न्यूनतम तापमान बढ़ा, कई इलाकों में बारिश
राजस्थान में बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान में कुछ और बढ़ोतरी से लोगों की राहत मिली है वहीं इस दौरान कई इलाकों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ का असर बीकानेर, जयपुर तथा भरतपुर संभाग के जिलों में रहेगा जहां बादल गरजने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
बारिश होने या बूंदाबांदी के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान
मौसम विभाग ने दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने या बूंदाबांदी के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान करीब 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
झारखंड का मौसम
झारखंड में ठंड का असर जारी है. राजधानी का तापमान पिछले दो दिनों के मुकाबले फिर गिरा. मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा कि मौसम फिर बदलेगा. 10 फरवरी को राज्य के कई जिलों (उत्तरी और मध्यम भाग) में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. 11 फरवरी से मौसम फिर शुष्क हो जायेगा. झारखंड की ओर बादल आ गये हैं. मौसम में बदलाव कल देर शाम हुआ और रात में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई.
यूपी का मौसम
पर्वतीय राज्यों से आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होने के आसार हैं. वहीं, वाराणसी से लेकर प्रयागराज, कानपुर, आगरा, गोरखपुर, अयोध्या, मेरठ समेत कई शहरों में भी मौसम करवट लेगा. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां 10 फरवरी को भी बादल छाए रहेंगे. इसके बाद पूरे सप्ताह सुबह-शाम कोहरा देखने को मिलेगा. दिन में मौसम साफ रहेगा.
बिहार का मौसम
मौसम विभाग ने बिहार के अलग-अलग इलाकों में गुरुवार को हल्की बारिश की संभावना जताई है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य भागों (पटना समेत) में हल्की बारिश होने की संभावना है. गुरुवार को राज्य के दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.