Weather Forecast: झारखंड में होगी भारी बारिश, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast LIVE Update Today: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव क्षेत्र के कारण झारखंड में 11 सितंबर से एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है. आईएमडी ने महाराष्ट्र तटीय व मध्य हिस्सों में भारी से बेहद भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. यूपी को अभी बारिश का इंतजार करना पड़ेगा. जानें एमपी-बिहार सहित अन्‍य राज्यों के मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | September 11, 2022 6:57 AM

मुख्य बातें

Weather Forecast LIVE Update Today: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव क्षेत्र के कारण झारखंड में 11 सितंबर से एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है. आईएमडी ने महाराष्ट्र तटीय व मध्य हिस्सों में भारी से बेहद भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. यूपी को अभी बारिश का इंतजार करना पड़ेगा. जानें एमपी-बिहार सहित अन्‍य राज्यों के मौसम का हाल

लाइव अपडेट

दिल्ली में अगले 5 दिनों में और बारिश के आसार

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में अगले पांच दिनों में हल्की बारिश होने के आसार हैं. आईएमडी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के आंकड़ों के मुताबिक, शाम करीब साढ़े छह बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 107 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है.

दिल्ली में कुछ हिस्सों में हल्की बारिश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई और अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.

ओडिशा में 13 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण ओडिशा में 13 सितंबर तक भारी बारिश होने के आसार हैं. आईएमडी ने यह जानकारी दी. उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट से दूर बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी पर सक्रिय इस प्रणाली से ओडिशा में तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है. आईएमडी ने 13 सितंबर तक कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है और 10 और 11 सितंबर को दक्षिणी हिस्सों में कुछ स्थानों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है.

महाराष्ट्र में इन जगहों पर बारिश का अलर्ट

आईएमडी ने कहा है कि महाराष्ट्र में अगले 3-4 घंटे के दौरान मुंबई, रायगढ़, ठाणे, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, सतारा और उस्मानाबाद में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ बिजली और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

पश्चिम बंगाल-ओडिशा तटों के आसपास मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह

मौसम विभाग ने 11 और 12 सितंबर को गंगीय पश्चिम बंगाल में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. इसके अलावा अगले 36 घंटों में पश्चिम बंगाल-ओडिशा तटों के आसपास 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया है. विभाग ने मछुआरों को शनिवार से सोमवार तक समुद्र में न जाने की सलाह दी है.

पश्चिम बंगाल में 14 सितंबर तक भारी बारिश का अनुमान जताया

मौसम विभाग ने शनिवार को बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण 14 सितंबर तक पूरे पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. आईएमडी ने शनिवार से सोमवार तक गंगीय पश्चिम बंगाल और 12 सितंबर से 14 सितंबर तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है.

राजस्‍थान के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश

राजस्‍थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है और बीते 24 घंटे में कई जगह हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. अभी बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है. जयपुर के मौसम केंद्र के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोटा, झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, धौलपुर, नागौर और चूरू जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. सर्वाधिक 48 मिलीमीटर बारिश झालावाड़ के पचपहाड़ में दर्ज की गई है.

हल्की बारिश होने से लोगों को उमस से कुछ राहत

दिल्ली में शनिवार को कुछ देर हल्की बारिश होने से लोगों को उमस से कुछ राहत मिली. मुखर्जी नगर, जीटीबी नगर, विजय नगर, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी और कश्मीरी गेट जैसे इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गयी.

दिल्ली में बारिश शुरू

दिल्ली में बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के बुलेटिन में कहा गया है कि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

पिथौरागढ़ में बादल फटा

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बादल फटने की खबर है. इससे 30 घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं. बादल फटने की में एक महिला की मौत हो गयी.

दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना

दिल्लीवासियों को उमस भरे मौसम से कुछ राहत मिल सकती है क्योंकि शहर में शनिवार को हल्की बारिश होने की संभावना है. यह जानकारी यहां मौसम विभाग ने दी.

महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में रविवार तक बारिश

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, महाराष्ट्रम के राठवाड़ा तथा विदर्भ के कुछ हिस्सों में रविवार तक बारिश जारी रहेगी. मौसम विज्ञान विभाग के मापदंडों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में 64.5 मिलीमीटर से 115.5 मिमी बारिश को ‘भारी वर्षा', जबकि 24 घंटे में 115.6 मिमी और 204.4 मिमी बारिश ‘बेहद भारी' श्रेणी में रखा जाता है.

अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: करीब 36 एवं 27 डिग्री सेल्सियस

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज आम तौर पर आसमान में बादल छाये रहेंगे तथा हल्की बारिश एवं गरज के साथ बौछारें पड़ेगीं. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: करीब 36 एवं 27 डिग्री सेल्सियस रहेंगे.

यूपी में बारिश की कोई संभावना नहीं

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ समेत यूपी के ज्यादातर जिलों में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में लोग गर्मी के साथ उमस की मार भी झेल रहे हैं.

दिल्ली में उमस से लोग रहे परेशान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे और अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 37.7 डिग्री सेल्सियस रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, यहां सापेक्षिक आर्द्रता 81 और 49 प्रतिशत के बीच रही. मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को हल्की बारिश होने तथा गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है.

झारखंड में 11 से 13 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी

झारखंड के कई हिस्सों में 11 से 13 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है. ऐसा बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन के कारण हो रहा है. इससे निम्न दबाव बना है. इसका असर कल से झारखंड में दिखने लगेगा. 11 सितंबर को राज्य के दक्षिण-पूर्वी (कोल्हान और संताल) तथा उत्तर-पूर्वी (कोयलांचल) में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसी दौरान गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है.

कहीं-कहीं भारी बारिश

12 सितंबर को झारखंड के उत्तरी (उत्तरी छोटनागपुर) व मध्य (राजधानी और आसपास के जिलों) में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. 12 सितंबर को राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट किया गया है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 14 और 15 सितंबर को करीब-करीब पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.

Next Article

Exit mobile version