15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Updates: ओडिशा में ‘चक्रवात’ की संभावना, जानें किन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

Weather Forecast Update Today: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश को देखते हुए 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों और उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों को बंद करने का फैसला लिया गया है. पश्चिमी विक्षोभ का झारखंड के कुछ इलाकों में असर दिख सकता है. दिल्ली में बारिश के कारण पारा गिरा गया है. आइए जानते हैं आज कैसा रहने वाला है मौसम..

लाइव अपडेट

ओडिशा ने आगामी ‘चक्रवात मौसम' कर तैयारी शुरू की

ओडिशा सरकार ने मौसम कार्यालय की ओर से कोई पूर्वानुमान नहीं होने के बावजूद अपने अधिकारियों से अगले दो महीनों में संभावित चक्रवातों के लिए तैयार रहने को कहा है. मुख्य सचिव एससी महापात्र ने सोमवार को राज्य स्तरीय चक्रवात तैयारियों की बैठक में संबंधित अधिकारियों को सभी एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया. ओडिशा को अक्टूबर और नवंबर में और कभी-कभी 15 दिसंबर तक भी गंभीर चक्रवाती तूफान का सामना करना पड़ता है.

झारखंड में होगी बारिश

झारखंड के गुमला और सिमडेगा के कुछ हिस्सों में अगले कुछ घंटों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. इसकी संभावना मौसम विभाग की ओर से जतायी गयी है.

Weather Forecast Updates: ओडिशा में ‘चक्रवात' की संभावना, जानें किन राज्यों में होगी झमाझम बारिश
Weather forecast updates: ओडिशा में ‘चक्रवात' की संभावना, जानें किन राज्यों में होगी झमाझम बारिश 1

हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में बारिश

हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में मंगलवार को बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ के अलावा पंजाब के मोहाली और हरियाणा के पंचकूला में तेज बारिश हुई. दोनों राज्यों के कुछ अन्य इलाकों में भी बारिश हुई.

बिहार में होगी बारिश

बिहार में अगले 48 घंटे तेज हवा के साथ अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान है. दक्षिण बिहार में उत्तरी बिहार की तुलना में अधिक बारिश होने के आसार हैं. दरअसल बिहार में मंगलवार से एक ट्रफ लाइन गुजरेगी. इसकी वजह से बिहार में बारिश की संभावना बन रही है.

उत्तर प्रदेश में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र में बारिश जारी रहेगी. इसके अलावा, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी में भारी बारिश होगी. बारिश के चलते मंगलवार यानी आज लखनऊ, चित्रकूट समेत कई जिलों में 12वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है. बीते 24 घंटे में राज्य में 37.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

आज से बदल सकता है झारखंड का मौसम

उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. इसका असर मंगलवार से झारखंड के कुछ इलाकों में दिख सकता है. मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक आशुतोष आनंद ने कहा कि मंगलवार से पूरे राज्य में मौसम का मिजाज बदल सकता है. इसके असर से 13 अक्तूबर तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 14 अक्तूबर से इसमें कमी आयेगी. इसे लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कहीं भारी बारिश नहीं होगी. बारिश के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट हो सकती है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री के आसपास रह सकता है.

उत्तर प्रदेश के स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश को देखते हुए संबंधित जिला प्रशासन ने मंगलवार को भी 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों और उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों को बंद करने का फैसला किया है. लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से सोमवार को जारी एक आदेश में कहा गया कि लखनऊ जनपद के समस्त क्षेत्र में मौसम विभाग द्वारा 11 अक्टूबर के लिए भारी बारिश की जारी चेतावनी के दृष्टिगत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी बोर्ड के सरकारी और निजी विद्यालयों में मंगलवार को अवकाश घोषित किया गया है.

दिल्ली में बारिश से पारा गिरा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश के कारण सोमवार को पारा गिरा और इस दौरान अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 10 डिग्री कम है. वहीं, शहर में जलभराव के कारण लोगों को यातायात जाम का सामना करना पड़ा. दिल्ली में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री कम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें