Weather Forecast Updates: मौसम फिर लेगा करवट, बिहार-झारखंड में बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast LIVE Updates: दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान व्यक्त किया है. इधर बिहार-झारखंड सहित देश के अन्‍य राज्‍यों में भी वर्षा के आसार हैं. पूर्व उत्तरकाशी में आज लगभग 5:03 बजे 4.1 तीव्रता का भूकंप आया. जानें आज का मौसम कैसा रहने की संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2022 6:50 AM

मुख्य बातें

Weather Forecast LIVE Updates: दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान व्यक्त किया है. इधर बिहार-झारखंड सहित देश के अन्‍य राज्‍यों में भी वर्षा के आसार हैं. पूर्व उत्तरकाशी में आज लगभग 5:03 बजे 4.1 तीव्रता का भूकंप आया. जानें आज का मौसम कैसा रहने की संभावना है.

लाइव अपडेट

हिमाचल प्रदेश में 15 और 16 को बर्फबारी के आसार

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो सकता है. विभाग ने 15 और 16 फरवरी को प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है.

पहाड़ों से आई बर्फीली हवा असर, एमपी में लगातार गिर रहा तापमान

मध्य प्रदेश में पहाड़ों से आई बर्फीली हवा असर दिख रहा है. जिससे प्रदेश में में तापमान लगातार गिर रहा है. पचमढ़ी एक बार सबसे ठंडा रहा और यहां रात का पारा 2 डिग्री पर पहुंच गया. अगले दो दिन मौसम ऐसा ही रहने के आसार हैं. 13 फरवरी से नया सिस्टम बनेगा और उससे दिन व रात में ठंड से कुछ राहत की उम्मीद है.

राजस्थान में अधिकतम तापमान 22 से 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज

मौसम विभाग ने बताया कि बीती रात को न्यूनतम तापमान अंता में 5.1 डिग्री, अलवर में 5.2 डिग्री, चुरू में 5.9 डिग्री, जालोर में 6.3 डिग्री, डबोक में 6.4 डिग्री, पिलानी में 6.5 डिग्री, नागौर में 6.9 दर्ज रहा। जयपुर में शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान 9.4 दर्ज किया गया. वहीं राज्य में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 22 से 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 4.0 डिग्री, संगरिया में 4.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 5.0 डिग्री दर्ज किया गया. विभाग ने बताया कि बीती रात को न्यूनतम तापमान अंता में 5.1 डिग्री, अलवर में 5.2 डिग्री, चुरू में 5.9 डिग्री, जालोर में 6.3 डिग्री, डबोक में 6.4 डिग्री, पिलानी में 6.5 डिग्री, नागौर में 6.9 दर्ज रहा. जयपुर में शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान 9.4 दर्ज किया गया. वहीं राज्य में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 22 से 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राजस्थान में कई जगह न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे

राजस्थान में कई स्थानों पर ठंड का प्रकोप जारी है और रात का न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार रात राज्य के करौली में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

झारखंड का मौसम

मौसम विभाग की माने तो शनिवार को झारखंड की राजधानी रांची सहित पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. यहां बादल छंटने के बाद न्यूनतम तापमान में 4 से 6 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है जिससे एक बार फिर ठंड बढ़ जाएगी.

सुबह और शाम हल्‍की ठंड

उत्‍तर प्रदेश, पंजाब-हरियाणा व राजस्‍थान के कुछ हिस्‍सों में कोहरा छाये रहने की संभावना है. यहां सुबह और शाम के वक्‍त हल्‍की ठंड बनी रहेगी.

तेज हवाएं चलती रहेंगी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक तेज हवाएं चलती रहेंगी.

फिर मौसम लेगा करवट

आईएमडी के अनुसार पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले दो दिनों तक बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 13 फरवरी से 15 फरवरी के बीच एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है जिससे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के प्रभावित होने की संभावना है.

छत्‍तीसगढ़ का मौसम

छत्‍तीसगढ़ में उत्तर से शुष्क और ठंडी हवाओं का आना जारी है जिसकी वजह से ठंड में बढ़ोतरी हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा.

मध्यप्रदेश का मौसम

वर्तमान में मध्यप्रदेश को प्रभावित करने वाला कोई वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं नजर आ रहा है. उत्तर भारत के पहाड़ों पर पिछले दिनों बर्फबारी का असर प्रदेश में है. हवाएं भी उत्तर की तरफ से चलने लगीं हैं. इन सर्द हवाओं के कारण ठंड ने यू टर्न ले लिया है, जिसकी वजह से राजधानी सहित पूरे मध्यप्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं.

बिहार का मौसम

आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक रात का पारा गिरने से अगले एक हफ्ते तक ठंड महसूस होती रहेगी. दरअसल बिहार में पछुआ और दक्षिणी पछुआ हवा चलने लगी है. इसकी वजह से अगले एक हफ्ते तक तापमान सामान्य से कम रहेगा. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिहार एक एक ट्रफ रेखा गुजर रही है. इसकी वजह से दक्षिणी-पूर्वी बिहार में छिटपुट बारिश होने की संभावना है. हालांकि शेष प्रदेश एकदम शुष्क रहेगा.

यूपी का मौसम

पर्वतीय राज्‍यों से आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होने के आसार हैं. वहीं, वाराणसी से लेकर प्रयागराज, कानपुर, आगरा, गोरखपुर, अयोध्या, मेरठ समेत कई शहरों में भी मौसम करवट लेगा.

दिल्ली का मौसम

मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच दिल्ली-एनसीआर में आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे से राहत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. रुक-रुक कर हुई बारिश ने दिल्ली-एनसीआर में ठंड में इजाफा किया है, हालांकि ठिठुरन भरी ठंड अब खत्म होने की संभावना नजर आ रही है.

दिल्ली में अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को आसमान साफ रहा और अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान व्यक्त किया है.

उत्तराखंड में भूकंप

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार उत्तराखंड के पूर्व उत्तरकाशी में आज लगभग 5:03 बजे 4.1 तीव्रता का भूकंप आया.

Next Article

Exit mobile version