लाइव अपडेट
यूपी में कई स्थानों पर पारा 45 डिग्री के पार
उत्तर प्रदेश शुक्रवार को जबरदस्त तपिश के दौर से गुजरा और कई स्थानों पर दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. भीषण तपिश और लू की वजह से प्रदेश के अनेक जिलों में जनजीवन खासा प्रभावित रहा. लखनऊ स्थित मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को बांदा राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस भयंकर तपिश से हाल फिलहाल राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश में कई स्थानों पर ताप लहर (लू) चलने की संभावना जताई है.
केरल में 27 मई तक दस्तक दे सकता है मानसून: मौसम विभाग
भारत की कृषि आधारित अर्थव्यस्था की जीवनरेखा माना जाने वाला दक्षिण पश्चिमी मानसून समय से पांच दिन पहले, 27 मई तक केरल में वर्षा की पहली फुहार ला सकता है.
यूपी में कई स्थानों पर पारा 45 डिग्री के पार
उत्तर प्रदेश शुक्रवार को जबरदस्त तपिश के दौर से गुजरा और कई स्थानों पर दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. भीषण तपिश और लू की वजह से प्रदेश के अनेक जिलों में जनजीवन खासा प्रभावित रहा. दोपहर में सड़कों पर आमतौर पर सन्नाटा रहा और खुले में काम करने वाले लोग जबरदस्त गर्मी से बेहाल रहे.
दिल्ली के अधिकतर स्थानों पर लू, अधिकतर स्थानों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अधिकतर इलाकों में शुक्रवार को लू चलती रही. नजफगढ़ में तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जाफरपुर और मुंगेशपुर के मौसम केंद्रों ने अधिकतम तापमान क्रमश: 45.6 डिग्री सेल्सियस और 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 6 डिग्री अधिक है. पीतमपुरा में भी लू चलती रही और अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को अधिकतर स्थानों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया. वहीं रविवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है.
केरल में 27 मई तक दस्तक दे सकता है मानसून, मौसम विभाग ने दी जानकारी
दक्षिण पश्चिमी मानसून समय से पहले 27 मई तक केरल में वर्षा की पहली फुहार ला सकता है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. केरल में मानसून का आगमन आमतौर पर 1 जून को होता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि इस साल केरल में दक्षिण पूर्वी मानसून का आगमन समय से पहले हो सकता है. केरल में मानसून 27 मई को दस्तक दे सकता है, और इस तारीख में 4 दिन आगे पीछे होने का अनुमान है.
छत्तीसगढ़ का मौसम
असानी तूफान का असर खत्म होते ही फिर से एक बार छत्तीसगढ़ के जिलों में तापमान बढ़ने से लोग परेशान हैं. आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी.
अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके
शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप के झटके दोपहर करीब 12.40 मिनट पर लोगों ने महूसस किये. रिक्टर पैमाने भूकंप की तीव्रता 4.2 थी.
Tweet
भीषण लू से सतर्क करने के लिए ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी ने शुक्रवार और शनिवार को राजधानी दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में लू चलने की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया है. लोगों को रविवार को भीषण लू से सतर्क करने के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस
शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. मौसम कार्यालय ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 62 प्रतिशत दर्ज किया गया.
दिल्ली में 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है अधिकतम तापमान
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को लू का नया दौर शुरू हो सकता है और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है.
बिहार के उत्तर-पूर्व इलाके में हल्की से मध्यम बारिश
अगले 48 घंटे में बिहार के उत्तर-पूर्व इलाके में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान मेघ गर्जन और ठनके की भी आशंका है. बिहार में दो ट्रफलाइन मसलन मध्यप्रदेश से बिहार मध्य तक और पूर्वी बिहार से गुजर रही है. साथ ही बिहार में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना हुआ है.
केरल में मॉनसून कब आएगा
भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि दक्षिण पश्चिम मानसून के 15 मई 2022 के आसपास दक्षिणी अंडमान सागर और दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में पहुंचने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, विस्तारित पूर्वानुमानों में सतत रूप से समय से पूर्व मॉनसून आने की अनुकूल परिस्थितियां बनने और इसके केरल के ऊपर और फिर उत्तर की ओर बढ़ने के संकेत मिले हैं. समय से पहले मॉनसून आने से देश के अधिकतर हिस्सों में लोगों को राहत मिलेगी जो पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से भीषण गर्मी से बेहाल हैं. सामान्य रूप से केरल में मॉनसून का आगमन एक जून को होता है.
मॉनसून की बारिश इस दिन से होगी शुरू
मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर कहा है कि अगले पांच दिन अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. द्वीपसमूह में 14 से 16 मई के दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. विभाग के अनुसार, 15 और 16 मई को दक्षिण अंडमान सागर में हवा 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है.
झारखंड का मौसम
CYCLONE Asani का असर झारखंड में नजर आ रहा है. शुक्रवार को झारखंड के दक्षिणी, उत्तर-पूर्वी व मध्य भाग में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि चक्रवात असानी का बिहार, झारखंड में आंशिक असर देखने को मिल सकता है. गुरुवार को राजधानी रांची समेत आसपास के जिलों में दिनभर आसमान में बादल छाए रहने से गर्मी से राहत मिली है.
बिहार का मौसम
बिहार के कुछ जिलों में बारिश के बाद मौसम सुहाना बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन पश्चिमी-पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सिवान, सारण और वैशाली आदि में थंडर स्टोर्म की स्थिति बन सकती है. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने के भी आसार हैं.
राजस्थान के कई जिलों में लू चलने का रेड अलर्ट
राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से लेकर 48.1 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं राज्य के पश्चिमी हिस्से के सभी जिलों में भीषण गर्मी और लू चलने से जन जीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकतर हिस्सों में आगामी चार-पांच दिनों में भीषण लू के चलने की संभावना हैं.
दिल्ली के कई हिस्सो में पारा 45 डिग्री सेल्सियस पहुंचा
दिल्ली में लू चलने की वजह से कई इलाकों में गुरुवार को अधिकतम पारा 44-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम पारा 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो बुधवार को 41.4 डिग्री सेल्सियस था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ‘येलो अलर्ट' जारी कर शुक्रवार और शनिवार को ज्यादातर इलाकों में लू चलने की चेतावनी दी है. रविवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है जिसका मतलब है कि भीषण लू चल सकती है.
यूपी का मौसम
उत्तर प्रदेश के कानपुर समेत आसपास के शहरों में गुरुवार को तेज गर्मी पड़ी जिससे पारा उछल फिर 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. आने वाले तीन दिनों में गर्मी और बढ़ने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. इन इलाकों में पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
मध्यप्रदेश का मौसम
मध्यप्रदेश में अगले तीन दिनों तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. 15 मई तक सूबे के कुछ जिलों में लू चलने के आसार हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि 18 मई तक मध्यप्रदेश का मौसम आमतौर पर शुष्क बने रहने की संभावना है. इसके बाद मौसम का मिजाज बदलता नजर आएगा. प्रदेश में प्री मानसून बारिश (pre monsoon rains in madhya pradesh) के असार हैं.