Weather Forecast Updates: देश के इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Forecast Update Today: दिल्ली में न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. यूपी में पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में अनेक स्थानों पर बारिश हुई. देश के कई हिस्सों में अब भी मॉनसून की विदाई नहीं हुई है और दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून की उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ और हिस्सों से अगले तीन से चार दिन में विदाई के अनुकूल स्थितियां बनेंगी. झारखंड और बिहार के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं. आइए जानते हैं आज कैसा रहने वाला है मौसम..

By Amitabh Kumar | October 14, 2022 7:10 AM

मुख्य बातें

Weather Forecast Update Today: दिल्ली में न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. यूपी में पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में अनेक स्थानों पर बारिश हुई. देश के कई हिस्सों में अब भी मॉनसून की विदाई नहीं हुई है और दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून की उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ और हिस्सों से अगले तीन से चार दिन में विदाई के अनुकूल स्थितियां बनेंगी. झारखंड और बिहार के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं. आइए जानते हैं आज कैसा रहने वाला है मौसम..

लाइव अपडेट

राजस्थान के चूरू में भूकंप के झटके

राजस्थान के चूरू जिले में आज यानी गुरुवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये. दोपहर करीब तीन बजे के आसपास झटके महसूस किए गये. भूकंप से किसी के जानमाल के नुक्सान की खबर नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार तीन बजकर दो मिनट पर आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई है. (भाषा)

कई इलाकों में होगी बारिश

स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों में ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मराठवाड़ा, महाराष्ट्र समेत दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है. कई जगहों पर भारी बारिश की भी आशंका जाहिर की गई है.

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, बिहार, झारखंड, राजस्थान, एमपी, हरियाणा, दिल्ली में बार‍िश के आसार नजर आ रहे हैं.

भारी वर्षा होने की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार हिमालयी राज्य के लिए रेड अलर्ट जारी किया है तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल एवं असम के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बने रहने से भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है.

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा कि आईएमडी ने 14 से 20 अक्टूबर के बीच बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण बनने का संकेत दिया है. सभी चक्रवाती परिसंचरण चक्रवात का रूप नहीं लेते हैं.

इटवा में राप्ती नदी पर बना बांध टूट कई गांव डूबे

वर्तमान में यूपी के 15 जनपदों में 1500 से अधिक गांवों की लगभग 25 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित हैं. वर्तमान ने सरयू (घाघरा) खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इस बीच सिद्धार्थनगर के इटवा में बूढ़ी राप्ती नदी पर बना बांध टूटने से कई गांव डूबने की सूचना प्राप्त हुई है.

आईएमडी का ट्वीट

आईएमडी के क्षेत्रीय केंद्र ने ट्वीट किया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चक्रवात को लेकर कोई पूर्वानुमान जारी नहीं किया है या इस संबंध में संकेत तक नहीं दिया है. कृपया अफवाहों से दूर रहें. उसने कहा कि किसी भी मौसम की स्थिति के घटित होने से सात दिन पहले उसका पूर्वानुमान लगाना वैज्ञानिक तौर पर सही नहीं है.

दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब' होने की आशंका

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सुबह कोहरा छाया रहा और कुछ हिस्सों में दृश्यता घटकर 350 मीटर तक हो गयी. आईएमडी के मुताबिक 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 143 दर्ज किया गया जो गत मंगलवार को 66, सोमवार को 44, रविवार को 48, शनिवार को 56 और शुक्रवार को 55 दर्ज किया गया था। अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता में गिरावट आने की उम्मीद है और शनिवार (15 अक्टूबर) को यह ‘‘खराब'' श्रेणी में दर्ज की जा सकती है.

अगले तीन-चार दिन में विदा होगा मानसून

राजधानी दिल्ली, उत्तर भारत के कई अन्य हिस्सों और उत्तर-पश्चिम भारत के विभिन्न इलाकों में पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश की मुख्य वजह ‘‘आंधी-तूफान'' था और यह अध्ययन का विषय है कि इस परिस्थिति का निर्माण जलवायु परिवर्तन या फिर किसी अन्य कारणों से हुआ है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक के एस होसालिकर का कहना है कि देश के कई हिस्सों में अब भी मॉनसून की विदाई नहीं हुई है और आज की तारीख में दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून की उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ और हिस्सों से अगले तीन से चार दिन में विदाई के अनुकूल स्थितियां बनेंगी.

चक्रवात को लेकर अफवाह

ओडिशा के भुवनेश्वर में स्थित क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के लिए किसी भी तरह के चक्रवात का पूर्वानुमान जारी नहीं किया है. आईएमडी ने ओडिशा के लोगों को राज्य में चक्रवाती तूफान के आने की अफवाहों के झांसे में नहीं आने को कहा है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version