Weather Forecast LIVE Update: दिल्ली में बारिश की संभावना, जानें बिहार-यूपी सहित अन्‍य राज्य का मौसम

Weather Forecast LIVE Update Today: दिल्ली में उमस भरी गर्मी की स्थिति बनी हुई है. इधर झारखंड में बारिश का दौर रविवार को भी जारी है. बंगाल की उत्तरी खाड़ी के ऊपर एक और लो प्रेशर एरिया बनने के कारण स्थिति और गंभीर हो सकती है. अगले पांच दिनों में गुजरात के अधिकांश हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जानें यूपी-बिहार सहित अन्‍य राज्यों के मौसम का हाल

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2022 10:40 AM

मुख्य बातें

Weather Forecast LIVE Update Today: दिल्ली में उमस भरी गर्मी की स्थिति बनी हुई है. इधर झारखंड में बारिश का दौर रविवार को भी जारी है. बंगाल की उत्तरी खाड़ी के ऊपर एक और लो प्रेशर एरिया बनने के कारण स्थिति और गंभीर हो सकती है. अगले पांच दिनों में गुजरात के अधिकांश हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जानें यूपी-बिहार सहित अन्‍य राज्यों के मौसम का हाल

लाइव अपडेट

दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 76वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित कर रहे थे, तब राष्ट्रीय राजधानी के आसमान में बादल छाए हुए थे. मौसम कार्यालय ने लाल किले के आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होने और तेज हवाएं चलने का भी अनुमान जताया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को एक विशेष पूर्वानुमान जारी कर कहा कि सोमवार सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे के बीच लाल किले और उसके आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गत शनिवार शाम से ही बारिश हो रही है. राज्य के राजस्व विभाग के मुताबिक एक जून से शनिवार तक छत्तीसगढ़ में औसत 814.9 मिमी बारिश हुई है. रायपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार दोपहर बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान बस्तर,दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कांकेर, गरियाबंद, धमतरी, बिलासपुर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार और सुकमा में भारी बारिश के आसार हैं.

रांची में लगातार बारिश

झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) रांची के अनुसार रांची, पश्चिमी सिंघभूम के कई हिस्सों में अगले एक से तीन घंटे के बीच वज्रपात के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है.

दिल्ली में जोरदार बारिश

दिल्ली में आज जोरदार बारिश हो रही है. बारिश का वीडियो सामने आया जो आरके पुरम का बताया जा रहा है.

दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे पहुंचा

दिल्ली में रविवार को यमुना का जलस्तर खतरे के निशान 205.33 मीटर से नीचे चला गया और इसके और भी कम होने की संभावना है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बाढ़ नियंत्रण कक्ष ने कहा कि शनिवार को रात आठ बजे जलस्तर 205.88 मीटर से घटकर रविवार को सुबह आठ बजे 204.83 मीटर पर पहुंच गया.

उत्‍तर प्रदेश में बारिश

उत्‍तर प्रदेश में कानपुर सहित आसपास के जिलों में सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है. सुबह 7 बजे कानपुर में आसमान में काले घने बादलों के साथ शुरू हुई बारिश ने मौसम में ठंडक बढ़ाई है.

हल्‍की बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार राजधानी समेत राज्य के भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद , गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार व किशनगंज जिले में हल्‍की बारिश का पूर्वानुमान है.

छत्तीसगढ़ में अलर्ट 

रायपुर मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि राज्य के रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार और महासमुंद जिलों में अगले 48 घंटों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, गरियाबंद, रायपुर, दुर्ग और धमतरी जिलों में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है.

उत्तर बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब क्षेत्र

रायपुर मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि उत्तर बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब क्षेत्र बनने और उसके प्रबल होने की संभावना है. इन गतिविधियों के परिणामस्वरूप 15 अगस्त तक ओडिशा, उत्तरी आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चार संभागों- रायपुर, दुर्ग, बस्तर और बिलासपुर में भारी बारिश होने का अनुमान है.

बिहार में अच्छी बारिश की संभावना नहीं

बिहार में फिलहाल अच्छी बारिश की संभावना नहीं है. बिहार में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गयी है. मौसम विभाग के अनुसार 15 अगस्त तक अच्छी बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 14 अगस्त तक बिहार के कुछ इलाकों में हल्की फुल्की बारिश हो सकती है. वहीं, 15 अगस्त के दिन भी कई जिलों में हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं. हालांकि इस बीच तेज धूप के चलते तापमान में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है.

झारखंड में मॉनसून सक्रिय

झारखंड में मॉनसून सक्रिय है. यह आगे भी जारी रहेगा. 16 अगस्त तक पूरे राज्य में बारिश होती रहेगी. उसके बाद थोड़ी राहत मिल सकती है.

दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश

दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और दिन अपेक्षाकृत गर्म रहा. आईएमडी के नवीनतम पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आम तौर पर बादल छाए रहने की संभावना है.

ओडिशा में महानदी के आस-पास के इलाकों में बाढ़ का खतरा

ओडिशा के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश और हीराकुंड जलाशय में उच्च जल प्रवाह के बाद महानदी के आस-पास के इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. अधिकारियों के मुताबिक बंगाल की उत्तरी खाड़ी के ऊपर एक और निन्म दबाव का क्षेत्र बनने के कारण स्थिति और गंभीर हो सकती है. इसके परिणामस्वरूप मौसम विभाग ने राज्य के 17 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

गुजरात में अब तक 84 प्रतिशत औसत मौसमी बारिश दर्ज

गुजरात में चालू मानसून सत्र के दौरान अब तक औसतन होने वाली बारिश की 84 प्रतिशत वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जिसमें कच्छ, वलसाड, गिर सोमनाथ और पोरबंदर जिलों में 100 प्रतिशत से अधिक बारिश दर्ज की गई है. भारत मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले पांच दिनों में गुजरात के अधिकांश हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ : अगले दो दिनों में भारी बारिश की चेतावनी

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अगले दो दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है. रायपुर मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि राज्य के रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार और महासमुंद जिलों में अगले 48 घंटों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, गरियाबंद, रायपुर, दुर्ग और धमतरी जिलों में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version