13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Live Updates: झारखंड में होगी बारिश, बिहार-यूपी सहित अन्‍य राज्यों के मौसम का हाल जानें

Weather Forecast Live Update Today: देश में जल्द ही ठंड दस्तक देनेवाली है. कई हिस्सों में तो गुलाबी ठंड का अहसास भी होने लगा है. पहाड़ों पर समय से पहले हो रही बर्फबारी के कारण आनेवाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी. झारखंड में आज आकाश में बादल छाये हुए हैं. यहां बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं बिहार-यूपी सहित अन्‍य राज्यों के मौसम का हाल

लाइव अपडेट

उत्तर प्रदेश में मॉनसून की विदाई

उत्तर प्रदेश में मॉनसून की अब पूरी तरह विदाई हो चुकी है. पिछले दिनों प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश नजर आयी थी. मौसम विभाग की मानें तो, यूपी में मॉनसून की विदाई 30 सितंबर को होनी थी पर 14 अक्टूबर तक ये प्रदेश में बना रहा. इस वजह से कई इलाकों में बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति बन गयी थी.

बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को कहा कि बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है और सरकार नुकसान का आकलन करने के लिए राज्यों से जानकारी का इंतजार कर रही है.

अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में दिन में आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रहा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार की सुबह सुहानी रही. हल्की धूप के साथ न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है.

पूरे झारखंड से मॉनसून की विदाई

झारखंड के पलामू प्रमंडल से मॉनसून की वापसी हो गयी है. अगले दो-तीन दिनों में पूरे झारखंड से मॉनसून की विदाई हो जायेगी. पूरे मॉनसून के दौरान (जून से सितंबर तक) राज्य में 817.6 मिमी (सामान्य से 205 मिमी कम) बारिश हुई है. यह पिछले पांच साल में सबसे कम है.

यहां हो सकती है हल्की बारिश

मौसम विभाग की ओर से दिल्ली, उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, बिहार, झारखंड, एमपी, हरियाणा और पंजाब में 15 से 18 अक्‍टूबर तक के हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है.

बिहार में अगले चार दिन मॉनसून के बारिश की संभावना नहीं

बिहार में अगर अगले दो दिन बारिश नहीं हुई तो उसके अगले दिन से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की विदाई मान ली जायेगी. आइएमडी के मुताबिक बिहार में अगले चार दिन मॉनसून के बारिश की संभावना नहीं है.

झारखंड में अगले तीन दिनों में मानसून की वर्षा थमने की संभावना

झारखंड में चार माह का मानसून का मौसम अगले तीन दिनों में समाप्त हो जाने की संभावना है क्योंकि राज्य से मानसून की वापसी प्रारंभ हो गयी. रांची में मौसम विभाग के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि इस वर्ष राज्य में 18 जून को मानसून ने दस्तक दी थी और 12 अक्टूबर की मानसून वापसी की तय समय सीमा से सिर्फ दो दिनों बाद 14 अक्टूबर को इसकी वापसी प्रारंभ हो गयी है.

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा कि आईएमडी ने 15 से 20 अक्टूबर के बीच बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण बनने का संकेत दिया है. सभी चक्रवाती परिसंचरण चक्रवात का रूप नहीं लेते हैं.

पहाड़ों पर समय से पहले पड़ने लगी बर्फ, जल्द दस्तक देगी ठंड

देश में जल्द ही ठंड दस्तक इस साल दे देगी. कई हिस्सों में तो गुलाबी ठंड का अहसास भी इन दिनों होने लगा है. पहाड़ों पर समय से पहले हो रही बर्फबारी के कारण आनेवाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम के इस बदले मिजाज को देख कर लग रहा है कि इस बार सर्दी का मौसम लंबा चलने वाला है. हिमाचल ही नहीं, उत्तराखंड के पहाड़ों में भी हिमपात शुरू हो चुका है.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें