लाइव अपडेट
जयपुर सहित राजस्थान में विभिन्न जगहों पर दिन भर बरसे बदरा
राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी के बीच राज्य में बारिश का दौर जारी है. मंगलवार को दिन में राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश हुई. इस बीच राज्य के अधिकतर हिस्सों में मंगलवार को कहीं हल्की से मध्यम दर्जे तो कहीं तेज बारिश का दौर चला. राजधानी जयपुर में मंगलवार को दिनभर मौसम सुहावना बना रहा.
दिल्ली में पारा गिरा, ठंडी हवाओं से मौसम सुहाना हुआ
दिल्ली में मंगलवार को ठंडी हवाएं चलने से मौसम सुहाना रहा और अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने मंगलवार रात को शहर में हल्की बारिश होने या गरज के साथ बौछारें पड़ने और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. आईएमडी के मुताबिक, शाम को सापेक्षिक आर्द्रता 92 प्रतिशत दर्ज की गई. विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम यानी 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा.
राजस्थान के अनेक हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी
राजस्थान के अनेक हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी के बीच राज्य में बारिश का दौर जारी है. बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 180 मिलीमीटर बारिश बांसवाड़ा के भूंगड़ा में दर्ज की गई. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते राज्य में बारिश हो रही है. इसके असर से 16 व 17 अगस्त को राज्य में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है.
ओडिशा में महानदी में बाढ़ की स्थिति चिंताजनक, मुख्यमंत्री ने कहा- कोई हताहत ना हो
ओडिशा में महानदी के क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है तथा 8 जिलों के कई गांव जलमग्न हो गये हैं. वहीं, राज्य के के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को संबंधित अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि प्रदेश में बाढ़ के कारण कोइ हताहत नहीं हो.
मुंबई में अगले 24 घंटों में और बारिश होने की संभावना
मौसम विज्ञान विभाग ने दिन में मुंबई शहर और उसके उपनगरों में आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. वहीं, अगले 24 घंटे में रुक-रुककर बारिश होने की संभावना जताई गई है. नगर निकाय अधिकारियों ने बताया कि शहर में मंगलवार को सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में 7.91 मिमी बारिश दर्ज की गई. इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में क्रमश: 12.94 मिमी और 12.33 मिमी बारिश दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि मंलगवार को दोपहर दो बजकर 57 मिनट पर अरब सागर में 4.39 मीटर तक की ऊंची लहरें उठ सकती हैं. मुंबई के अधिकांश हिस्सों में पिछले कुछ दिन में हल्की बारिश ही दर्ज की गई.
मुंबई में फिर भारी बारिश
मुंबई में कुछ दिन के अंतराल के बाद मंगलवार को एक बार फिर मूसलाधार बारिश हुई. नगर निकाय के अधिकारियों ने बताया कि कहीं भी निचले इलाके में भारी जलजमाव की कोई खबर नहीं है. मौसम विज्ञान विभाग ने दिन में शहर और उसके उपनगरों में आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. अगले 24 घंटे में रुक-रुककर बारिश हो सकती है.
राजस्थान में कई क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी
राजस्थान के अनेक हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी के बीच राज्य में बारिश का दौर जारी है. बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 180 मिलीमीटर बारिश बांसवाड़ा के भूंगड़ा में दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के 24 घंटे के दौरान बांसवाड़ा के भूंगड़ा में 18 सेंटीमीटर, झालावाड़ के डग में 17 सेंटीमीटर, माउंट आबू में 12 सेंटीमीटर व प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में 10 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते राज्य में बारिश हो रही है. इसके असर से 16 व 17 अगस्त को राज्य में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है.
दिल्ली में आज हल्की बारिश होने की संभावना
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से कुछ डिग्री अधिक 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिन में बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 74 प्रतिशत रहा। दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 25.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री अधिक 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में सोमवार को बारिश भी हुई थी.