Loading election data...

Weather Forecast Updates: इन राज्यों में होगी बारिश और वज्रपात, यहां चलेगी शीतलहर, जानें आज का मौसम

Weather Forecast Updates: नये पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अगले दो दिनों तक दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में शीतलहर चलेगी. कई राज्यों में घने कोहरे की चादर रहेगी, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2022 6:45 AM

मुख्य बातें

Weather Forecast Updates: नये पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अगले दो दिनों तक दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में शीतलहर चलेगी. कई राज्यों में घने कोहरे की चादर रहेगी, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

लाइव अपडेट

दिल्ली में कल छाया रहेगा घना कोहरा

दिल्ली में सोमवार सुबह आकाश में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे और सुबह हल्के से लेकर घना कोहरा छाये रहने की आशंका है. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी और कोहरे का प्रकोप जारी, जनजीवन ठप

राजस्थान के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी और कोहरे का प्रकोप जारी है. इसकी वजह से राज्य के कुछ हिस्सों में आम जनजीवन प्रभावित हुआ. राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में रात का तापमान पिछले तीन चार दिनों से शून्य से नीचे दर्ज किया गया. मैदानी इलाके में शनिवार को करौली राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां रात का तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कश्मीर घाटी में कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर

कश्मीर में भीषण शीतलहर की स्थिति से कुछ राहत मिली है. न्यूनतम तापमान में कई डिग्री का सुधार हुआ है. अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात के शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान से कम था. उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से सात डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात की तुलना में 2.5 डिग्री अधिक है.

पूर्वोत्तर के इन राज्यों में होगी वर्षा

मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 19 एवं 20 जनवरी को कुछ जगहों पर छिटपुट वर्षा हो सकती है.

दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में अगले दो दिन तक शीतलहर

दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में अगले दो दिन तक शीतलहर जारी रहेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह पूर्वानुमान जारी किया है.

दिल्ली के न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि, सर्द दिन होने का पूर्वानुमान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से कुछ अधिक 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) ने रविवार का दिन सर्द रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.

राजस्थान : माउंट आबू में रात का तापमान पिछले तीन चार दिनों से शून्य से नीचे

राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में रात का तापमान पिछले तीन चार दिनों से शून्य से नीचे दर्ज किया गया. यहां शनिवार रात का तापमान शून्य से तीन डिग्री नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार शनिवार को मैदानी इलाकों में करौली राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां रात का तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी और कोहरे का प्रकोप जारी, आम जनजीवन प्रभावित

राजस्थान के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी और कोहरे का प्रकोप जारी है. राज्य के कुछ हिस्सों में कड़ाके की सर्दी और कोहरे से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है.

बहुत घने कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक बहुत घने कोहरे की चेतावनी दी है. इसके अलावा कई राज्यों में आज बारिश की आशंका भी जताई गई है.

बिहार में मौसम साफ

बिहार में मौसम साफ होते ही ठंड में बढ़ोतरी हुई है. न्यूनतम तापमान में गिरावट से कनकनी बढ़ी है. दिन में भी धुंध की स्थिति कई जगहों पर बनी है.

अगले दो दिनों तक पूर्वी भारत और तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार अगले दो दिनों तक पूर्वी भारत और तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. एक चक्रवाती परिसंचरण का दक्षिण कोंकण के ऊपर स्थित है.

येलो अलर्ट जारी

आईएमडी ने तेलंगाना के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम एजेंसी के मुताबिक तेलंगाना में छिटपुट जगहों पर ओलावृष्टि और भारी बारिश की संभावना है.

17 जनवरी से कोहरा और धुंध के साथ आकाश साफ

झारखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. हर दिन बारिश हो रही है. राजधानी रांची में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसे ही रहने का अनुमान लगाया है. 17 जनवरी से कोहरा और धुंध के साथ आकाश साफ हो जायेगा.

यहां बारिश के आसार

जहां उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बिजली/ ओलों के साथ अलग-अलग गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है . वहीं अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग हल्की / मध्यम वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.

दिल्ली में आज भी कड़ाके की सर्दी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन रविवार को कड़ाके की सर्दी से लोग परेशान हैं. शनिवार को 14.8 डिग्री सेल्सियस के साथ अधिकतम तापमान इस मौमस के सबसे निचले स्तर पर रहा. दिन में घने कोहरे के कारण सूर्य भी नहीं निकला. दिल्ली में प्रदूषण का कहर आज भी जारी है. राजधानी की हवा अभी भी 'बहुत खराब' श्रेणी में है.

पंजाब और हरियाणा में सर्दी का प्रकोप जारी

पंजाब और हरियाणा में सर्दी का प्रकोप जारी है और शनिवार को हिसार में सबसे कम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी एवं केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. मौसम विभाग के मुताबिक, चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, अंबाला, करनाल और नरनौल सहित कई स्थानों पर अगले कुछ दिनों तक सुबह में कोहरा छाया रहेगा.

अभी और सताएगी ठंड

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि पूर्वी भारत और तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश अगले दो दिनों तक जारी रहेगी. अगले 4-5 दिन के दौरान उत्तर भारत में घना से बहुत घना कोहरा देखने को मिल सकता है.

सुबह-सुबह वाहन चलाने में बरतें सावधानी

मौसम विभाग के अनुसार 20 जनवरी तक झारखंड में देर रात से लेकर सुबह तक कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान वाहन चलाने में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. पिछले 15 दिन में कोहरे के चलते सुबह के समय राज्य में कई जगह वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं.

बिहार में पछुआ हवा बढ़ा रही कनकनी

एक बार फिर पछुआ और उत्तर पछुआ हवाओं का प्रभाव की वजह से बिहार में कनकनी बढ़नी शुरू हो गई है. मौसमविदों की मानें तो इसकी वजह से न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट देखी जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version