12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Updates: काल बैशाखी और ओलावृष्टि से उत्तर बंगाल में भारी नुकसान, कूचबिहार में 2 की मौत

Weather Forecast Today LIVE Updates: झारखंड बिहार समेत कई राज्यों में 19 अप्रैल तक लू का प्रकोप जारी रहेगा. असम-मेघालय में 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक मूसलाधार बारिश होगी. 18 अप्रैल से भारत के दक्षिणी हिस्से में बारिश का दौर कम होगा. जानें मौसम का हर अपडेट यहां

लाइव अपडेट

काल बैशाखी और ओलावृष्टि से उत्तर बंगाल में भारी नुकसान

काल बैशाखी और ओलावृष्टि से उत्तर बंगाल में भारी नुकसान की सूचना है. खबर है कि कूचबिहार में 2 लोगों की मौत हो गयी है. तेज आंधी में कई कच्चे घर ढह गये हैं. पेड़ भी गिर गये हैं.

असम-मेघालय में 21 अप्रैल तक होगी मूसलाधार बारिश

असम-मेघालय में 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक मूसलाधार बारिश होगी. 18 अप्रैल से भारत के दक्षिणी हिस्से में बारिश का दौर कम होगा.

झारखंड, बिहार समेत इन राज्यों में 19 अप्रैल तक रहेगा लू का प्रकोप

झारखंड बिहार समेत कई राज्यों में 19 अप्रैल तक लू का प्रकोप जारी रहेगा. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, विदर्भ और ओड़शा में भी लू का प्रकोप 19 अप्रैल तक जारी रहेगा.

हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में पारा चढ़ा

हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में रविवार को भीषण गर्मी रही, जबकि पड़ोसी राज्य पंजाब में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, नारनौल और गुरुग्राम में अधिकतम तापमान क्रमश: 43.4 और 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग के अनुसार, सिरसा में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, अंबाला में 39.6 डिग्री, भिवानी में 40.7 और रोहतक में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब के अमृतसर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि लुधियाना में 39.2, पटियाला में 40.6, जालंधर में 39.2, पठानकोट में 38.1 और मोहाली में अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

दिन का तापमान बढ़ जाएगा

IMD के अनुसार सोमवार से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. दिल्ली में मौसम एक बार फिर से साफ रहेगा और दिन का तापमान बढ़ जाएगा.

बर्फबारी ने ठंड बढ़ी

केदारनाथ में शनिवार अपराह्न तीन बजे के बाद से रुक-रुककर हल्की हो रही बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है. इससे यात्रा तैयारियों में दिक्कतें हो रही हैं. साथ ही पुनर्निर्माण कार्यों पर असर पड़ रहा है. जबकि निचले क्षेत्रों में धूल भरी तेज हवाएं चली. इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांद भी हुई.

यहां बारिश के आसार

असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं.

झारखंड में हल्की बारिश

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि झारखंड में अगले पांच दिनों तक राज्य के संताल और कोल्हान वाले इलाके में कहीं-कहीं आकाश में बादल छाये रह सकते हैं. हल्की बारिश भी हो सकती है. 22 अप्रैल तक राजधानी में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं.

तापमान सामान्य से अधिक

राजस्थान के कई इलाकों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा. वहीं, तापमान में आगामी 48 घंटों में हल्की बढ़ोतरी होने और कहीं-कहीं भीषण गर्मी की परिस्थिति बने रहने की संभावना है. राज्य में शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान फलोदी में 43 डिग्री एवं कोटा में 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के अनेक इलाकों में तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है.

झारखंड का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, 17 अप्रैल से झारखंड के पूर्व व मध्य भाग में बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं वज्रपात के साथ हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है.

बिहार का मौसम

बिहार में पछुआ के कारण गर्मी बढ़ गयी है. प्रदेश का औसत उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से पार कर गया है़. बांका, बक्सर, मोतिहारी, शेखपुरा, पश्चिमी चंपारण में शनिवार को लू चली. 17 अप्रैल को भी लू (Heat Wave Bihar) चलने के आसार हैं. बिहार का सर्वाधिक तापमान बांका में 43.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है़. बक्सर में कमोबेश इतना ही तापमान रहा.

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में मौसम विभाग ने 18 से 20 अप्रैल तक लू की गंभीर स्थिति बने रहने की चेतावनी दी है. इस दौरान तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. 20 अप्रैल तक तापमान 41 व 42 के बीच दर्ज किया जाएगा. 21 अप्रैल से एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है. इस दौरान बादल छाने और आंधी की संभावना मौसम विभाग ने व्‍यक्‍त की है.

पंजाब, हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी

पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार को भीषण गर्मी का प्रकोप बना रहा. चंडीगढ़ के मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा के गुरुग्राम में 42.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जबकि नारनौल में 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रिपोर्ट के अनुसार दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ओडिशा में 15 स्थानों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार

ओडिशा में शनिवार को कम से कम 15 स्थानों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चले जाने से लोग चिलचिलाती धूप और उमस से बेहाल रहे. मौसम विभाग के बुलेटिन के मुताबिक राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस सुवर्णपुर में रहा. मौसम केंद्र के मुताबिक ओडिशा के अंदरूनी हिस्सों में अगले चार-पांच दिनों के दौरान पारा 40 डिग्री से ऊपर और सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक रहने की संभावना है. उसने लोगों से दिन में बाहर निकलने पर एहतियात बरतने की सलाह दी है.

असम में बिजली गिरने, बारिश व आंधी से आठ लोगों की मौत

असम में विभिन्न स्थानों पर बिजली गिरने, आंधी और भारी वर्षा के कारण दो बच्चों समेत कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार गुरुवार से असम के कई हिस्सों में ‘बोरदोइसिला' ने सराबोर कर दिया. राज्य में गर्मियों के मौसम में आंधी के साथ होने वाली वर्षा को ‘बोरदोइसिला' कहा जाता है.

राजस्थान के कई जिलों में आंधी, बूंदाबांदी का अनुमान

राजस्थान में जारी गर्मी के दौर के बीच मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में गरज के साथ अंधड़ और बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है. मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार आगामी 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बनने से 17 अप्रैल को बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर एवं चूरू जिलों में दोपहर के बाद एक बार पुनः मेघगर्जन के साथ धूलभरी आंधी चलने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से अंधड़ चलने तथा बूंदाबांदी होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें