16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Updates: दिल्ली में औसत से 4 डिग्री अधिक चढ़ा पारा, जानें देश के अन्य राज्यों का हाल

Weather Forecast LIVE Updates: मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले 24 घंटे में मौसम साफ रहने का अनुमान है. 20 से 30 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. झारखंड में बारिश के आसार हैं. बिहार और यूपी के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई हैं. जानें आज का मौसम कैसा रहने की संभावना है.

लाइव अपडेट

दिल्ली में औसत से 4 डिग्री अधिक चढ़ा पारा

दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से चार डिग्री ज्यादा है. मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि शहर में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, शहर में सापेक्ष आर्द्रता 92 से 32 प्रतिशत के बीच बनी रही. राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली-एनसीआर में बदलेगा मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार

मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में जल्द ही मौसम बदलने की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार आने वाले दो घंटों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की जा सकती है. साथ ही तेज हवाओं और कुछ इलाकों में आंधी की भी भविष्यवाणी की गई है.

मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना

मध्य प्रदेश का मौसम स्थिर बना हुआ है और तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव चल रहा है. वहीं, बीते 24 घंटे में बालाघाट में हल्की वर्षा दर्ज की गई. जबकि, प्रदेश में रीवा सबसे ज्यादा ठंडा रहा, यहां रात का पारा 7.2 डिग्री तक रहा. मौसम विभाग की मानें तो आज भी कई जिलों में हल्की बारिश होगी.

दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है. आईएमडी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 92 प्रतिशत दर्ज की गई. मौसम वैज्ञानिकों ने पूर्वानुमान जताया है कि दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है.

देश में 24 फरवरी से ठंड की होने लगेगी विदाई, मौसम विभाग ने दी जानकारी

मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि ठंढ के बाद 24 फरवरी से पूरे देश में न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने का अनुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दक्षिणी प्रायद्वीप और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है. आईएमडी ने अगले दो सप्ताह के लिए अपने पूर्वानुमान में कहा कि सप्ताह के अधिकतर दिनों में देश के शेष हिस्सों में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. उसने कहा कि 24 फरवरी से दो मार्च के बीच देश के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने का अनुमान है. मौसम कार्यालय ने कहा कि विभिन्न मानदंडों से संकेत मिलता है कि आगामी दो सप्ताह के दौरान उत्तर हिंद महासागर में चक्रवात की कोई आशंका नहीं है.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण होगी बारिश

भारतीय मौसम विभाग (IMD) की मानें तो, उत्तर प्रदेश मे 22 फरवरी तक अलग-अलग जिलों में बादल छाए नजर आयेंगे और बारिश के आसार हैं. एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, जिसका असर उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार और झारखंड में भी दिखेगा. बिहार और झारखंड के कई जिलों में अगले तीन दिनों तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.

राजस्थान में भूकंप

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार आज सुबह लगभग 8.01 बजे राजस्थान से 92 किमी उत्तर-पश्चिम में 3.8 तीव्रता का भूकंप आया.

दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में

वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 232 (खराब श्रेणी में) है.

दिल्ली का मौसम

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार और शनिवार को तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. हालांकि, दिनभर धूप खिली नजर आएगी और सर्दी से मिली राहत बरकरार रहेगी. मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ बारिश की संभावना है जिसकी वजह से शाम को हल्की सर्दी का अहसास हो सकता है.

झारखंड में 19 फरवरी से छाये रहेंगे बादल

राजस्थान में एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. इसका असर झारखंड में भी दिखेगा. 19 फरवरी से इसका असर झारखंड में दिख सकता है. 19 फरवरी को झारखंड में बादल छाये रह सकते हैं. 20 से 22 फरवरी तक राज्य के उत्तर पश्चिमी (पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा), दक्षिणी (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां) तथा मध्य (रांची, बोकारो, दुमका, हजारीबाग, खूंटी व रामगढ़) में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

यहां तीन दिनों तक भारी बारिश

मौसम विभाग ने बताया है कि अंडमान और निकोबार में भी तीन दिनों तक भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बारिश और बर्फबारी

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण जम्मू कश्मीर, लद्दाख आदि इलाकों में अगले पांच दिनों तक बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.

लक्षद्वीप में भी हल्की बारिश का अनुमान

अगले दो दिनों तक लक्षद्वीप में भी हल्की बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है.

यहां होगी बारिश

मौसम विभाग की मानें तो, अगले पांच दिनों तक तमिलनाडु के कुछ इलाकों और केरल में हल्की से मध्यम बारिश(rain) हो सकती है.

पूरे देश में तापमान बढ़ने का अनुमान

मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि ठंढ के बाद अगले पखवाड़े से पूरे देश में न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने का अनुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दक्षिणी प्रायद्वीप और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है.

चक्रवात की कोई आशंका नहीं

आईएमडी ने अगले दो सप्ताह के लिए अपने पूर्वानुमान में कहा कि सप्ताह के अधिकतर दिनों में देश के शेष हिस्सों में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. उसने कहा कि 24 फरवरी से दो मार्च के बीच देश के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने का अनुमान है. मौसम कार्यालय ने कहा कि विभिन्न मानदंडों से संकेत मिलता है कि आगामी दो सप्ताह के दौरान उत्तर हिंद महासागर में चक्रवात की कोई आशंका नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें