Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र, इन राज्यों में हो सकती है बारिश

Weather Forecast Update Today: दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को लगातार दूसरे दिन ‘खराब' श्रेणी में दर्ज की गयी. झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में आसमान में बादल छाये नजर आ रहे हैं. पुणे के कई हिस्सों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गयी है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में झमाझम बारिश का दौर जारी है. कई राज्यों में 20 अक्टूबर तक मध्यम से भारी बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं. जानें अपने इलाके के मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | October 18, 2022 9:49 PM

मुख्य बातें

Weather Forecast Update Today: दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को लगातार दूसरे दिन ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गयी. झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में आसमान में बादल छाये नजर आ रहे हैं. पुणे के कई हिस्सों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गयी है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में झमाझम बारिश का दौर जारी है. कई राज्यों में 20 अक्टूबर तक मध्यम से भारी बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं. जानें अपने इलाके के मौसम का हाल

लाइव अपडेट

पुणे में बारिश से मिलेगी राहत

महाराष्ट्र के पुणे शहर बीती रात हुई जोरदार बारिश के कारण तापमान में गिरावट आयी है. इसके अलावा निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में भी बारिश का पानी घुस गया. वहीं, आईएमडी के मौसम पूर्वानुमान विभाग के प्रमुख अनुपम कश्यप ने कहा है कि पुणे में मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे.बुधवार से बारिश की गतिविधि कम हो जाएगी.(भाषा)

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज मंगलवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है और वह सप्ताहांत तक चक्रवात में बदल सकता है. आईएमडी के मुताबिक, अगले 48 घंटे के अंदर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पूर्व मध्य भाग के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. (भाषा)

दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब' श्रेणी में

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि हवा की गुणवत्ता ‘खराब' श्रेणी में रही.

कुछ देर में झारखंड में होगी बारिश

झारखंड के बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, रांची और सिमडेगा जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्‍यक्‍त की है.

झारखंड में तेज बारिश शुरू

झारखंड की राजधानी रांची में तेज बारिश शुरू हो गयी है. आज प्रदेश के कई राज्यों में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि 20 अक्‍टूबर तक कुछ ऐसा ही मौसम बना रह सकता है.

झारखंड से मॉनसून लौटा, पर धनतेरस में छायेंगे बादल

मौसम केंद्र के अनुसार, रविवार को राजधानी से भी मॉनसून वापस हो गया है. अब पूरे झारखंड से मॉनसून के वापस हो जाने की उम्मीद है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि धनतेरस के दिन (22 अक्तूबर) राजधानी सहित राज्य के कई इलाकों में बादल छाये रह सकते हैं. हालांकि इस दिन बारिश की उम्मीद नहीं है. मौसम केंद्र के अनुसार इससे पूर्व कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है. दीपावली के आसपास मौसम सुहाना रहेगा. अधिकतम तापमान में कमी आयेगी. रात में ठंड का अहसास होने लगेगा. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 28 से 29 व न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेसि के आसपास रहने का अनुमान है.

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग की मानें, दक्षिण-पश्चिम राज्यों जैसे तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और कर्नाटक के अलावा लक्षद्वीप और अंडमान निकोबार के कुछ इलाकों में 20 अक्टूबर तक मध्यम से भारी बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं.

रायपुर में झमाझम बारिश

छत्तीसगढ़ के रायपुर में झमाझम बारिश हो रही है. तेज बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग अनुमान है कि अभी और बारिश हो सकती है.

पुणे में भारी बारिश

महाराष्ट्र के पुणे में भारी बारिश रिकॉर्ड की गयी है. यहां कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण जलभराव नजर आ रहा है जबकि कई पेड़ उखड़ गये हैं.

आसमान मुख्य तौर पर साफ रहेगा

दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को लगातार दूसरे दिन ‘खराब' श्रेणी रही जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री तो न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आसमान मुख्य तौर पर साफ रहेगा जबकि न्यूनतम व अधिकतम तापमान क्रमश: 17 और 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

वायु गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन ‘खराब' श्रेणी में

पूर्वानुमान एजेंसियों ने बताया कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन ‘खराब' श्रेणी में रही. उनके मुताबिक, आने वाले छह दिनों तक इसमें सुधार होने के कोई आसार नहीं हैं. दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 237 था जबकि रविवार को यह इतने ही बजे 232 था. एक्यूआई उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 247, ग्रेटर नोएडा और नोएडा में 254 और हरियाणा के फरिदाबाद में 286 और गुरुग्राम में 232 रहा. आपको बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब' तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर' माना जाता है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version