लाइव अपडेट
दिल्ली में 20-21 अप्रैल को चलेगी धूल भरी आंधी
स्काईमेटवेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान) महेश पलावत ने कहा है कि दिल्ली में 20 और 21 अप्रैल को धूल भरी आंधी और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस बीच, वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली के मुताबिक, दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘बहुत खराब’ श्रेणी (301) दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है.
दिल्ली में तेज धूप के कारण गर्मी बढ़ने के आसार
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार की सुबह तेज धूप खिली और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है. आईएमडी के अधिकारी के मुताबिक दिल्ली में इस मौसम में अब तक सात दिन ऐसे दर्ज किये गये हैं, जब लू के कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा है. हालांकि, दिल्ली के लोगों को गर्मी से थोड़े समय के लिए राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि मौसम वैज्ञानिकों ने राष्ट्रीय राजधानी में 19 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच धूल भरी आंधी चलने तथा हल्की बारिश होने की संभावना जतायी है.
दिल्ली में सात दिन के दौरान भीषण गर्मी, तेज धूप और लू के थपड़ों से जनजीवन त्रस्त
दिल्ली में मंगलवार की सुबह तेज धूप खिली और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है. आईएमडी के अधिकारी के मुताबिक दिल्ली में इस मौसम में अब तक सात दिन ऐसे दर्ज किए गए हैं, जब लू के कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा है. हालांकि, दिल्ली के लोगों को गर्मी से थोड़े समय के लिए राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि मौसम वैज्ञानिकों ने राष्ट्रीय राजधानी में 19 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच धूल भरी आंधी चलने तथा हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
बिहार-झारखंड समेत इन राज्यों में भी हीट वेव का असर
इसके साथ ही, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपनी चेतावनी में यह भी कहा है कि पंजाब, हरियाणा-दिल्ली, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, ओडिशा और झारखंड के अलग-अलग इलाकों में 19 अप्रैल को लू चलने की प्रबल संभावना है.
दिल्ली एनसीआर में दो दिनों तक जमकर चलेगा लू
स्काईमेटवेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान) महेश पलावत ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिनों तक लू की स्थिति रह सकती है. इसके बाद 20 और 21 अप्रैल को आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, आज सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा शाम साढ़े पांच बजे सापेक्ष आर्द्रता 52 प्रतिशत दर्ज की गई.
दिल्ली में 20 से 22 अप्रैल के बीच हो सकती है हल्की बारिश
आईएमडी ने अनुमान जताया है कि पश्चिमी विक्षोभ, हवा की स्थिति और इन क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने के कारण 20 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच राष्ट्रीय राजधानी में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है तथा 19 अप्रैल और 20 अप्रैल को तेज हवाएं (25-35 किमी प्रति घंटे तक) चलने की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर में आज भी हीट वेव से नहीं मिलेगी राहत
भारत की राजधानी दिल्ली में सोमवार को गर्मी का प्रकोप रहा और अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार, दिल्ली और आसपास के राज्यों के अलग-अलग इलाकों में 19 तारीख को लू चलने की स्थिति प्रबल होने का अनुमान है.