Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान के और तेज होने की आशंका

Weather Forecast Update Today: दिल्ली में बुधवार को भी वायु गुणवत्ता ‘‘खराब'' श्रेणी में दर्ज की गयी और अगले छह दिन में कोई सुधार आने की संभावना नहीं है.मौसम पूर्वानुमान एजेंसियों ने यहां यह जानकारी दी. जानें अपने इलाके के मौसम का हाल

By Piyush Pandey | October 19, 2022 10:51 PM
an image

मुख्य बातें

Weather Forecast Update Today: दिल्ली में बुधवार को भी वायु गुणवत्ता ‘‘खराब” श्रेणी में दर्ज की गयी और अगले छह दिन में कोई सुधार आने की संभावना नहीं है.मौसम पूर्वानुमान एजेंसियों ने यहां यह जानकारी दी. जानें अपने इलाके के मौसम का हाल

लाइव अपडेट

बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान के और तेज होने की आशंका

बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान बन रहा है जिसके रविवार देर रात तट पर पहुंचने की आशंका है. आईएमडी के मुताबिक, उत्तरी अंडमान समुद्र के ऊपर बन रही मौसम प्रणाली पर नजर रख रहा है, जिसके शनिवार तक दबाव में केंद्रित होने की संभावना है, जिसमें हवा की गति 49 किमी तक रह सकती है. मौसम कार्यालय ने कहा कि रविवार देर रात तक पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान के और तेज होने की आशंका है. (इनपुट: भाषा)

जानिए दिवाली पर हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम

हरियाणा में दिवाली पर मौसम के साफ रहने की संभावना है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, प्रदेश में आने वाले समय में आसमान साफ रहेगा. साथ ही दिन के समय भी तापमान सामान्य रहेगा. कुछ समय पहले तक दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही थी. हालांकि, अब दो दिनों से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

अक्टूबर में भीषण चक्रवात आने की आशंका, ओडिशा समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश

आईएमडी ने बुधवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. बताया गया कि वह इस सप्ताह के अंत तक चक्रवात में बदल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे के अंदर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पूर्व मध्य भाग के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. आशंका जाहिर की जा रही है कि यह पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ सकता है. 23 या 24 अक्टूबर के आसपास पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में यह दबाव का क्षेत्र बन सकता है. विभाग के मुताबिक, इसके बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य के ऊपर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना हैं.

दिल्ली में लगातार चौथे दिन वायु गुणवत्ता ‘खराब' श्रेणी में

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि साल के इस समय के हिसाब से सामान्य से एक डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली में लगातार चौथे दिन वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गयी और अगले कुछ दिनों तक कोई सुधार आने की संभावना नहीं है.

भाषा- इनपुट

झारखंड में छाए हैं बारिश वाले बादल

झारखंड में बुधवार सुबह से ही धुंध के साथ बादल छाए हैं. हालांकि, मौसम विभाग रांची की ओर से अबतक बारिश की आशंका नहीं जताई गई है.

कई राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बुधवार को कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में बारिश के साथ साथ गरज होने की संभावना है.

दिल्ली में वायु गुणवता खराब

दिल्ली में बुधवार को भी वायु गुणवत्ता ‘‘खराब'' श्रेणी में दर्ज की गयी और अगले छह दिन में कोई सुधार आने की संभावना नहीं है.मौसम पूर्वानुमान एजेंसियों ने यहां यह जानकारी दी. दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 241 पर दर्ज किया गया. गाजियाबाद में यह 254, फरीदाबाद में 258, ग्रेटर नोएडा में 216, गुरुग्राम में 258 और नोएडा में 242 दर्ज किया गया.

Exit mobile version