लाइव अपडेट
6 से 8 जनवरी तक होगी बारिश
दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 6 से 8 जनवरी तक पहुंचने के आसार है. स्काईमेट वेदर की मानें तो इस दौरान उत्तर के मैदानी इलाकों में बारिश के आसार है दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर होगा. दिल्ली में हवाओं में बढ़ी नमी और रात के समय भीषण ठंड का सामना करना पड़ेगा.
तमिलनाडु: रामेश्वरम में भारी बारिश
तमिलनाडु के रामेश्वरम में बारिश जारी है. बता दें कि क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र चेन्नई ने पहले ही भारी बारिश का अनुमान लगाया था.
Tweet
कश्मीर का न्यूनतम तापमान
कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में सुधार हुआ है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि शुक्रवार रात यहां तापमान शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था. पर्यटन के लिए लोकप्रिय गुलमर्ग में तापमान शून्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बर्फबारी
कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई और तापमान जमाव बिंदु के करीब पहुंच गया. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात से घाटी के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई, जबकि श्रीनगर में हल्की बारिश हुई.
दिल्ली में सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली में सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली के पास के इलाकों फरीदाबाद में एक्यूआई 332, गाजियाबाद में 368, ग्रेटर नोएडा में 314 और नोएडा में 367 दर्ज किया गया.
बिहार में शीतलहर
शीतलहर से पटना में लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान पटना में अलग-अलग जगहों पर लोग आग तापते हुए दिखाई दिए.
दिल्ली में एक्यूआई ‘बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब' श्रेणी' में रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 398 दर्ज किया गया जो बहुत खराब श्रेणी में आता है.
शीतलहर से मामूली राहत
उत्तर भारत को 3 जनवरी के बाद शीतलहर से मामूली राहत मिल सकती है, हालांकि न्यूनतम तापमान फिलहाल 04 डिग्री सेल्सियस के आप-पास रहने की संभावना है.
Western Disturbance का असर
पश्चिमी विक्षोभ यानी Western Disturbance के असर से 4 दिसंबर तक पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा और उत्तर मध्य. और उत्तर मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत में मध्यम कोहरा छाये रहने के आसार हैं.
पश्चिमी विक्षोभ होगा मजबूत
मौसम विभाग के अनुसार 4 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ मजबूत होकर पश्चिमी हिमालय के पास पहुंच सकता है.
बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
हल्की बारिश के साथ बर्फबारी
पश्चिमी हिमालयी इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
4-5 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश
मौसम विभाग (IMD) की मानें तो, उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 4-5 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश के आसार नजर आ रहे है.
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने कहा है कि पांच से सात जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने का भी अनुमान है.
शीतलहर के कारण ठंड
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिससे लोग कांप रहे हैं. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान शीतलहर के कारण ठंड से ठिठुर रहे हैं.
भारी वर्षा और हिमपात
मौसम विभाग ने सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण चार जनवरी से न्यूनतम तापमान में वृद्धि का अनुमान जताया है, जिसके कारण चार से सात जनवरी के बीच जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा और हिमपात हो सकता है.
आईएमडी का अनुमान
मौसम विभाग यानी आईएमडी ने उत्तर-पश्चिमी भारत में तीन जनवरी तक शीतलहर से भीषण शीतलहर की स्थिति रहने का अनुमान व्यक्त किया है.
दिल्ली में तीन जनवरी तक शीतलहर
राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है, जिसके नए साल में तीन जनवरी तक जारी रहने का अनुमान है.
पंजाब, हरियाणा में कड़ाके की ठंड, बठिंडा में एक डिग्री सेल्सियस तापमान
पंजाब और हरियाणा में अधिकतर स्थानों पर कड़ाके की ठंड जारी रही और घना कोहरा छाया रहा. मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में बठिंडा सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बिहार का मौसम
बिहार के कई जिलों में दो जनवरी को यानी आज बारिश और ठनका गिरने की आशंका है. मौसम विज्ञान विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके बाद बिहार शीतलहर और कोहरे की चपेट में होगा.
झारखंड का मौसम
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि झारखंड में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की कमी आने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. आपको बता दें कि साल के पहले दिन राजधानी रांची सहित कई जिलों में कुहासा नजर आ रहा है.
Posted By : Amitabh Kumar