Weather Forecast LIVE Update: झारखंड में मौसम ने बदला मिजाज, रांची समेत इन जिलों में होगी बारिश

Weather Forecast Today LIVE Updates: बिहार झारखंड समेत देश के कई राज्यों में मानसून की दस्तक हो चुकी है. पश्चिम बंगाल समेत देश के कई राज्यों में शनिवार से ही तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने दिल्ली में लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया है. जानें यूपी-बिहार सहित अन्‍य राज्यों के मौसम का हाल.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2022 9:01 PM

मुख्य बातें

Weather Forecast Today LIVE Updates: बिहार झारखंड समेत देश के कई राज्यों में मानसून की दस्तक हो चुकी है. पश्चिम बंगाल समेत देश के कई राज्यों में शनिवार से ही तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने दिल्ली में लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया है. जानें यूपी-बिहार सहित अन्‍य राज्यों के मौसम का हाल.

लाइव अपडेट

रांची, घनबाद समेत इन जिलों में बारिश 

मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, हजारीबाग, जामताड़ा, खूंटी,कोडरमा, रांची जिले के कुछ भागों में अगले एक घंटे में बारिश की संभावना है. साथ ही जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा की गति 30- 40 किमी प्रति घंटे तक देखी जा सकती है.

राजस्थान में मानसून से पहले झमाझम बारिश

राजस्थान में प्री मानसून की जोरदार बारिश हो रही है. आज यानी सोमवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. बीकानेर, जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग में मध्यम से भारी दर्जे की बारिश हुई. इस दौरान सबसे अधिक बारिश जयपुर के फुलेरा में दर्ज की गई. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का दौर अभी जारी रहेगा.

पश्चिमी तट पर तेज बारिश, आईएमडी का अलर्ट

देश के कई हिस्सों में मानसून की दस्तक हो गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा है कि, अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिमी तट पर तेज बारिश की संभावना है. अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

राजस्थान-दिल्ली में बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली राजस्थान में आज भी बारिश के आसार है. बता दें, राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में मध्यम से तेज स्तर की मानसून पूर्व बारिश दर्ज की गई है. आज भी कई इलाकों में बारिश की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली में भी बारिश की संभावना जताई है.

राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी

मानसून की दस्तक कई राज्यों में हो चुकी है. वहीं, कई राज्यों में प्री मानसून जोरदार बारिश हो रही है. राजस्थान में भी भारी बारिश देखने को मिल रही है. राजस्थान के बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में मध्यम से तेज स्तर की मानसून पूर्व बारिश दर्ज की गई. राज्य के अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया.

असम में बाढ़ से नौ लोगों की मौत

असम में बाढ़ का कहर है. बीते रविवार को भारी बारिश से हालात बद से बदत्तर हो गई. तेज बरसात और बाढ़ के कारण तीन बच्चों सहित नौ और लोगों की मौत हो गई. वहीं 31 जिलों में 42 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, राज्य के अलग-अलग हिस्सों में छह व्यक्ति डूब गए जबकि तीन व्यक्तियों की भूस्खलन के कारण मौत हो गई.

पश्चिम बंगाल समेत पड़ोसी राज्यों में पहुंचा मॉनसून

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानों, झारखंड और बिहार के ज्यादातर हिस्सों में बीते रविवार को पहुंच गया. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान किया है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि गंगाई बंगाल और झारखंड के शेष हिस्सों में मॉनसून के पहुंचने के लिए अनुकूल मौसमी दशाएं हैं. उन्होंने कहा कि मॉनसून के पहुंचने के साथ पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में सोमवार तथा मंगलवार को छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

दिल्ली में भारी बारिश की संभावना 

देश के कई हिस्सों में मानसून की दस्तक के साथ जोरदार बारिश हो रही है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 48 घंटों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के पूर्वी मध्य प्रदेश, पूरे छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के और हिस्सों में आगे बढ़ने की संभावना है. ऐसे में इन इलाकों में बारिश हो सकती है. वहीं, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. दिल्ली में लगातार बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version