लाइव अपडेट
ओडिशा में येलो अलर्ट जारी
दक्षिण पश्चिम मॉनसून सोमवार को पूरे ओडिशा में छा गया है. मानसून के कारण प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई. वहीं, मौसम विभाग ने अगले चार दिन में कई जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी की है. भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केन्द्र के हेड एचआर बिस्वास ने एक बयान जारी कर कहा, दक्षिण पश्चिम मॉनसून ओडिशा के अन्य इलाकों में भी पहुंच गया है.
मानसून की एंट्री
मध्यप्रदेश में मानसून ने राज्य के दक्षिणी हिस्से से अपने सामान्य समय से एक दिन पहले 16 जून को प्रवेश किया था. इस दिन बुरहानपुर, खंडवा और बैतूल में अच्छी बारिश हुई थी. आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि, राजधानी भोपाल में सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच 302 मिलीमीटर बारिश हुई. बारिश के कारण अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से एक कम) और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से एक कम) दर्ज किया गया.
एक दो दिनों में होगी बारिश
पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों, तमिलनाडु, लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ के बाकी हिस्सों, आंतरिक ओडिशा, मध्य प्रदेश के बाकी हिस्सों, उत्तर-पश्चिम और पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
जल्द होगी बारिश
दक्षिण-पश्चिम मानसून जल्द ही छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के अन्य हिस्सों में पहुंच जाएगा. स्काइमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, असम के पश्चिमी हिस्सों, सिक्किम, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, केरल के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा सहित मुंबई, दक्षिण गुजरात, पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. दक्षिण ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भी बारिश की संभावना है.
मध्यप्रदेश में मौसम हुआ सुहाना
सोमवार को मध्यप्रदेश के अधिकांश भागों में जोरदार बारिश हुई. दक्षिण-पश्चिम मानसून आज प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहुंच गया है, जिससे यहां मौसम सुहावना हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक मानसून मध्यप्रदेश के लगभग 80 फीसदी इलाकों में पहुंच चुका है.