Weather Forecast Updates: दिल्ली-यूपी का बदलेगा मौसम, झारखंड-बिहार में बारिश, जानें अन्य राज्यों का हाल
Weather Forecast LIVE Updates: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से दिन में धूप निकल रही है जिसकी वजह से ठंड से राहत मिली है. हालांकि फिर मौसम एक बार करवट लेने के आसार हैं. झारखंड-बिहार और यूपी में बारिश की संभावना नजर आ रही हैं. जानें आज का मौसम कैसा रहने की संभावना है.
मुख्य बातें
Weather Forecast LIVE Updates: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से दिन में धूप निकल रही है जिसकी वजह से ठंड से राहत मिली है. हालांकि फिर मौसम एक बार करवट लेने के आसार हैं. झारखंड-बिहार और यूपी में बारिश की संभावना नजर आ रही हैं. जानें आज का मौसम कैसा रहने की संभावना है.
लाइव अपडेट
कश्मीर के कई हिस्सों में बर्फबारी
कश्मीर के कई हिस्सों में मंगलवार को बर्फबारी हुई. जबकि, पश्चिमी विक्षोभ के कारण श्रीनगर शहर में बारिश हुई. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बारामूला जिले के गुलमर्ग रिजॉर्ट में भारी बर्फबारी की सूचना है, जहां सात इंच से अधिक हिमपात हुआ है. अधिकारियों ने कहा कि गांदरबल जिले और उसके आस-पास के इलाकों में भी बर्फबारी की सूचना है. जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सुबह बारिश हुई जबकि दोपहर बाद बारिश के साथ बर्फबारी भी हुई. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान कश्मीर और उसके आस-पास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली में अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को तेज हवाएं चलीं और अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही और अपराह्न चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 252 दर्ज किया गया.
छत्तीसगढ़ में बारिश के आसार
छत्तीसगढ़ में 23 फरवरी से हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 24 फरवरी से मौसम बदलने का अनुमान है. उत्तर छत्तीसगढ़ से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक 2 से 3 दिनों में बारिश के आसार बन रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से मैदानी जिलों में गर्मी का अहसास होने लगा है.
राजस्थान में गर्मी ने दिखाने शुरू कर दिए अपने तेवर
जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार बीते 24 घंटे में दिन का अधिकतम तापमान बाड़मेर में 36.9 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 35.8 डिग्री, जालौर में 35.1 डिग्री, डूंगरपुर में 34.6 डिग्री, सिरोही में 34.2 डिग्री व जोधपुर में 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह बूंदी, चित्तौड़गढ़, फलौदी, बीकानेर, चुरू व गंगानगर में भी दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. मौसम केंद्र के मुताबिक सोमवार रात सीकर में न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री व संगरिया में 9.7 डिग्री दर्ज किया गया. राज्य में बाकी जगह यह 10 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा.
तेज हवाएं/धूलभरी आंधी चलने की संभावना
राजस्थान के बूंदी, चित्तौड़गढ़, फलौदी, बीकानेर, चुरू व गंगानगर में भी दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. मौसम विभाग ने जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में मंगलवार को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं/धूलभरी आंधी चलने की संभावना जताई है.
राजस्थान में गर्मी का प्रकोप शुरू
गर्मी ने राजस्थान में अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं जहां बाड़मेर जिले में दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार बीते 24 घंटे में दिन का अधिकतम तापमान बाड़मेर में 36.9 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 35.8 डिग्री, जालौर में 35.1 डिग्री, डूंगरपुर में 34.6 डिग्री, सिरोही में 34.2 डिग्री व जोधपुर में 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बारिश की संभावना
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार यूपी (UP) के कई जगहों पर मंगलवार से 25 फरवरी तक बारिश की संभावना है. साथ ही तेज हवाएं भी चलने के आसार हैं. हवा की रफ्तार 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच हो सकती है.
मौसम बदलने की संभावना
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल सहित उत्तराखंड और दिल्ली के कई हिस्से में मौसम बदलने की संभावना व्यक्त की है.
बादल के छाए रहने और बारिश होने का अनुमान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार इस सप्ताह यूपी में ज्यादातर मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी. वहीं 23 और 24 फरवरी को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बादल के छाए रहने और बारिश होने का अनुमान है.
यूपी का मौसम
मौसम के अनुसार उत्तर प्रदेश में इस सप्ताह ज्यादातर मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी. हालांकि सुबह में हल्का कोहरा दिखेगा और सुबह-शाम थोड़ी ठंड भी महसूस की जाएगी.
झारखंड में हल्के के माध्यम दर्जे की बारिश
24 और 25 फरवरी को झारखंड में हल्के के माध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया.
बदलेगा दिल्ली का मौसम
दिल्ली में मंगलवार से दो दिनों के लिए मौसम बदलने के आसार नजर आ रहे है. एक बार फिर से दिल्ली में तेज हवाएं चलने वाली हैं.
झारखंड का मौसम
झारखंड की राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में इस हफ्ते एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मंगलवार को आसमान में बादल आ चुके हैं. मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार झारखंड के कई जिलों में इस हफ्ते 24 और 25 फरवरी को बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गयी है.
बिहार का मौसम
बिहार में 24 फरवरी से दक्षिण बिहार कुछ जगहों पर बादल छा जाने का पूर्वानुमान है. आइएमडी के मुताबिक इसकी वजह से इस समूचे क्षेत्र में हल्की बारिश होने के आसार हैं. हालांकि बिहार में अभी भी पछुआ हवा चलने से दिन के तापमान में अपेक्षित गर्माहट महसूस नहीं की जा रही है.
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण होगी बारिश
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी हिमालय के पास एक नया पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) आने की संभावना है. इसके प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, सिक्किम, छत्तीसगढ़ और तटीय तमिलनाडु में हल्की बारिश होने के आसार हैं.
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 25 फरवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से यहां के मौसम में बदलाव आने के आसार नजर आ रहे हैं.
राजस्थान का मौसम
राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आ रहा है जिसकी वजह से प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हुई है. मौसम विभाग की मानें तो 22 फरवरी को पूर्वी राजस्थान के जयपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है. वहीं अन्य संभागों की बात करें, तो यहां मौसम शुष्क रहेगा. 23 फरवरी को भी जयपुर के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.
देश में 2022 में सामान्य रहेगा मानसून
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट की मानें तो इस साल मानसून सामान्य रहेगा और 96 से 104 प्रतिशत तक औसत बारिश होने की संभावना है. एजेंसी का कहना है कि मानसून का विस्तृत अनुमान लगाने के लिए वह आंकड़े एकत्र कर रही है और वह पूर्वानुमान पर अप्रैल में विस्तृत रिपोर्ट जारी करेगी.