Weather Forecast: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात, राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा बहा

Weather Forecast LIVE Update: Weather Forecast LIVE Update: देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून की दस्तक हो गई है. बिहार-झारखंड समेत देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि, आज बिहार में झमाझम बारिश होगी तो दिल्ली के आसमान पर बादल छाए रहेंगे. जानें अपने शहर में मौसम का हाल.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2022 10:33 PM

मुख्य बातें

Weather Forecast LIVE Update: Weather Forecast LIVE Update: देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून की दस्तक हो गई है. बिहार-झारखंड समेत देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि, आज बिहार में झमाझम बारिश होगी तो दिल्ली के आसमान पर बादल छाए रहेंगे. जानें अपने शहर में मौसम का हाल.

लाइव अपडेट

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात

जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई है, जिसके चलते रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निर्माणाधीन पुल की शटरिंग और 150 फुट का एक भाग पानी में बह गया. इधर, रामबन और उधमपुर जिलों में हुए भूस्खलन के चलते राजमार्ग को बुधवार को लगातार दूसरे दिन बंद करना पड़ा और इस वजह से सैंकड़ों वाहन फंस गए.

हिमाचल में तापमान बढ़ने के आसार

हिमाचल प्रदेश के अधिकतर भागों में 23 जून से चार दिनों तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. ऐसे में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है, हालांकि 23 जून को उच्च पर्वतीय व 26 जून को मध्य पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है. शिमला में धूप खिलने के साथ हल्के बादल भी छाए हुए हैं. मौसम विभाग शिमला ने 25 से 28 जून के बीच मानसून के हिमाचल पहुंचने की संभावना जताई है.

राजस्थान में मॉनसून से पहले की बारिश का दौर जारी

राजस्थान के कई इलाकों में मानसून से पहले की बारिश का दौर जारी है. बीते 24 घंटे में राज्य के बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. मौसम केंद्र के अनुसार, बुधवार को पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर तथा जोधपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 30 से अधिक स्थानों पर हुआ भूस्खलन

अधिकारियों ने बताया कि रामबन-उधमपुर सेक्टर में भारी बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 30 से अधिक स्थानों पर भूस्खलन हुआ है, जिसके कारण 270 किलोमीटर लंबा राजमार्ग बुधवार को लगातार दूसरे दिन बंद रहा। इस वजह से सैकड़ों गाड़ियां वहां फंस गईं.

दिल्ली में हल्की बारिश

मौसम विभाग ने दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान जताया है. राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई थी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से साझा किये गये आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे से बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक शहर में 0.7 मिमी बारिश दर्ज की गयी. दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आईएमडी के मुताबिक, बुधवार को दिन के समय हल्की बारिश के साथ बादल छाये रहने का अनुमान है.

बंद रहेंगे स्कूल

जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. रामवन इलाके में भी बरसात हो रही है. भारी बारिश और और भूस्खलन को देखते हुए रामबन उपायुक्त ने उच्च माध्यमिक विद्यालयों सहित रामबन जिले के सभी स्कूलों को आज बंद करने की घोषणा की है.

दिल्ली में बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण पश्चिमी मॉनसून के 27 जून तक दिल्ली पहुंचने की संभावना है और जून के अंत तक अच्छी बारिश होगी. शहर में एक जून से अब तक 23.8 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जबकि आमतौर पर इस मौसम में 38.3 मिलीमीटर वर्षा होती है.

दिल्ली में तापमान

मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि देखी गई. सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से चार डिग्री कम था. सोमवार को यह 32.8 डिग्री सेल्सियस था और रविवार को 30.7 डिग्री सेल्सियस रहा. राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में मंगलवार को हल्की बारिश हुई थी.

अगले पांच दिनों में पश्चिम बंगाल लगातार बारिश

दक्षिण-पश्चिमी हवा के कारण अगले पांच दिनों में पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश होने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने बयान में कहा, उप-हिमालयी जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार और सिक्किम में भी कुछेक स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी से दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम हवा के प्रभाव में बारिश होने की संभावना है.

इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा, सिक्किम, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, तटीय कर्नाटक और आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत में बारिश कम होने की उम्मीद है और भारी बारिश पीछे हट जाएगी. देश के उत्तरी हिस्सों में आज कुछ मौसम की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं लेकिन कल के बाद बहुत हल्की गतिविधि देखी जाएगी.

बिहार में झमाझम बारिश

देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून की दस्तक हो चुकी है. मानसून की बारिश ने गर्मी से राहत दी है. कई राज्यों में तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग की मानें तो बिहार झारखंड समेत देश के कई हिस्सों में आज झमाझम बारिश हो सकती है. वहीं, आज दिल्ली में भी बादल छाए रहेंगे. आने वाले एक दो दिनों में दिल्ली में भी बारिश देखने को मिल सकती है.

Next Article

Exit mobile version