Weather Forecast LIVE Updates: झारखंड-बिहार में होगी बारिश, जानें यूपी-दिल्ली सहित अन्य राज्य का मौसम
Weather Forecast Today LIVE Updates: आसमान में बादल छाए रहने और गरज के साथ बारिश से दिल्लीवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. इधर झारखंड-बिहार और पश्चिम बंगाल में बारिश दर्ज की गयी है. जानें झारखंड-यूपी सहित अन्य राज्यों के मौसम के बारे में
मुख्य बातें
Weather Forecast Today LIVE Updates: आसमान में बादल छाए रहने और गरज के साथ बारिश से दिल्लीवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. इधर झारखंड-बिहार और पश्चिम बंगाल में बारिश दर्ज की गयी है. जानें झारखंड-यूपी सहित अन्य राज्यों के मौसम के बारे में
लाइव अपडेट
अगले पांच दिनों के दौरान तेज हवाएं चलने की संभावना
अगले पांच दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में आंधी, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
कुछ देर में झारखंड में होगी बारिश
झारखंड के पलामू और गढ़वा जिले में अगले कुछ घंटों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इन क्षेत्रों में वज्रपात की भी संभावना है.
दिल्ली में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस
आईएमडी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और बहुत हल्की बारिश या बूंदा बांदी के साथ दोपहर और शाम के समय 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. यहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
कुछ देर में दिल्ली में होगी बारिश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में अगले 2 घंटे के अंदर हल्की बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. आईएमडी के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बूंदाबांदी से पारा नियंत्रण में रहने की संभावना है.
22 मई तक मानसून पूर्व बारिश में तेजी आ सकती है
‘स्काईमेट वेदर' की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 22 मई तक मानसून पूर्व बारिश में तेजी आ सकती है और यह स्थिति 24 मई तक जारी रह सकती है. इससे दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है.
केरल में ‘येलो अलर्ट' जारी
आईएमडी ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्णाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, मालप्पुरम और कोझीकोड जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट' जारी किया है, जबकि वायनाड में भी 22 मई के लिये ‘येलो अलर्ट' जारी किया गया है. ‘रेड अलर्ट' 24 घंटों में 20 सेंटीमीटर से अधिक की भारी से बेहद भारी बारिश का संकेत देता है, जबकि ‘ऑरेंज अलर्ट' का मतलब 6 सेंटीमीटर से लेकर 20 सेंटीमीटर तक बहुत भारी बारिश होता है. ‘येलो अलर्ट' का मतलब है 6 से 11 सेंटीमीटर के बीच भारी बारिश.
बिहार का मौसम
बिहार में अभी भी पछिया और पुरवैया दोनों चल रही हैं. उत्तरी बिहार में अभी भी पुरवैया और दक्षिणी बिहार में पछिया चल रही है. साथ ही एक ट्रफ लाइन भी प्रदेश से गुजर रही है. इसकी वजह से मौसम में उतार-चढ़ाव तेजी से दर्ज होंगे. प्रदेश के उत्तरी हिस्से में कई जगह मध्यम से भारी बारिश हुई है.
झारखंड में बारिश से राहत
झारखंड की राजधानी रांची सहित आसपास के जिलों में जोरदार बारिश दर्ज की गयी है. आज भी सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए है. दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में मॉनसून सक्रिय है. साथ ही बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बना है. इसका सीधा असर झारखंड पर भी पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक रांची सहित झारखंड के सभी इलाकों में बादल छाये रहेंगे. झारखंड के उत्तर-पूर्वी, मध्य व दक्षिण क्षेत्र में बारिश होने की बात कही गयी है.
यूपी में 24 मई तक बारिश का अनुमान
उत्तर प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी से राहत दिलाने के लिए मानसून ने दस्तक दी है. मौसम विभाग के अनुसार, 23 मई को नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर के कुछ इलाकों में आंधी और बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले दिनों तक यानी रविवार 22 मई से मंगलवार 24 मई तक बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी ने गरज के साथ रिमझिम बारिश की संभावना जताई है.
दिल्ली -एनसीआर में गरज के साथ छींटे
आसमान में बादल छाए रहने और गरज के साथ बारिश से शनिवार को दिल्लीवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. इस दौरान अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने 23 और 24 मई को उत्तर पश्चिमी भारत में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं, धूल भरी आंधी आ सकती है या 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
पश्चिम बंगाल में काल बैसाखी के चलते चार लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल के दक्षिण हिस्से में शनिवार को काल बैसाखी के साथ 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ तेज हवा चलने एवं वर्षा होने के कारण कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी. उधर, हवाई अड्डा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि काल बैसाखी के चलते नेताजी सुभाष चंद्रबोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करीब डेढ़ घंटे तक विमान सेवाएं बाधित रहीं. उन्होंने बताया कि दो विमानों के मार्ग में बदलाव करना पड़ा.
राजस्थान: बादल और आंधी चलने से तापमान गिरा
धूल भरी आंधी चलने व बादल छाये रहने से शनिवार को राजस्थान में लोगों को कई दिन की भीषण गर्मी के बाद थोड़ी राहत मिली. राज्य में अधिकतम तापमान में लगभग चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार 22-23 मई को एक नये पश्चिमी विक्षोभ से राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ आंधी और हल्की बारिश की संभावना है.
केरल में जारी रहेगी भारी बारिश
केरल के कम से कम 10 जिलों में रविवार को भारी बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ‘येलो अलर्ट' जारी किया है, जबकि इडुक्की जिला प्रशासन ने अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए कल्लारकुट्टी और पंबला बांधों के फाटक खोल दिये हैं.