Weather Forecast: पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश, ठंड से कांपने के लिए हो जाएं तैयार

Weather Forecast LIVE Updates: पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत पश्चिमी यूपी में आज बारिश की संभावना बनी हुई है. झारखंड और बिहार के भी कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है. हवा ने भी मौसम में ठंड के असर को कई गुना बढ़ा दिया है. जानें आज का मौसम कैसे रहेगा...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2022 6:15 AM

मुख्य बातें

Weather Forecast LIVE Updates: पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत पश्चिमी यूपी में आज बारिश की संभावना बनी हुई है. झारखंड और बिहार के भी कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है. हवा ने भी मौसम में ठंड के असर को कई गुना बढ़ा दिया है. जानें आज का मौसम कैसे रहेगा…

लाइव अपडेट

उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी से कड़ाके की ठंड, कई वर्षों के तोड़ दिए रिकॉर्ड

उत्तराखंड में लगातार जारी बारिश से ऊंचाई वाले स्थानों पर जमकर हिमपात हो रहा है जिसने कई वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. भारी बर्फवारी के चलते समूचे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और ज्यादातर लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए जिससे सामान्य जनजीवन ठहर सा गया है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को भी प्रदेश में बारिश और 3000 मीटर से अधिक ऊंचे स्थानों पर हिमपात जारी रहने का अनुमान है.

दिल्ली, हरियाणा और यूपी समेत इन राज्यों को अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत

उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का डबल अटैक होने की संभावना जताई जा रही है. जनवरी महीने में बारिश ने 122 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों को अभी कुछ दिन ठंड से राहत नहीं मिलेगी. वहीं, जनवरी में अब तक 88 मिलीमीटर की बरसात हो चुकी है, जो 1901 के बाद मौसम के मौजूद डेटाबेस में सबसे ज्यादा है.

पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में भारी बारिश

पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है, इसके बावजूद दोनों राज्यों में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है. मौसम कार्यालय ने रविवार इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गत 24 घंटे के दौरान दोनों राज्यों के कई इलाकों हुई और रविवार को भी कई स्थानों पर यह सिलसिला जारी है. दोनों राज्यों के अधिकतर इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया.

हिमपात-बारिश की वजह से श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग बंद

कश्मीर घाटी के कई इलाकों में रविवार को ताजा बर्फबारी हुई जबकि अन्य इलाकों में बारिश दर्ज की गई. इसकी वजह घाटी के कई इलाकों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. वहीं, ताजा हिमपात-बारिश की वजह से श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग बंद हो गया है और खराब मौसम की वजह से वैष्णो देवी धाम के लिए परिचालित हेलीकॉप्टर सेवा स्थगित कर दी गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

जम्मू-कश्मीर में मध्यम दर्जे की बारिश या बर्फबारी जारी रहेगी

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि रविवार शाम तक जम्मू-कश्मीर के बड़े इलाके में चमक के साथ मध्यम दर्जे की बारिश या बर्फबारी जारी रहेगी. इसके बाद अगले दो दिनों तक छिटपुट स्थानों पर बारिश या बर्फबारी की संभावना है. मौसम कार्यालय ने बताया कि इसके बाद महीने के अंत तक मौसम के शुष्क रहने की संभावाना है और बारिश या बर्फबारी का कोई पूर्वानुमान नहीं है.

कश्मीर में ताजा बर्फबारी: जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद

कश्मीर घाटी के कई इलाकों में रविवार को ताजा बर्फबारी हुई जबकि अन्य इलाकों में बारिश दर्ज की गई. इसकी वजह घाटी के कई इलाकों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. वहीं ताजा हिमपात-बारिश की वजह से श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग बंद हो गया है और खराब मौसम की वजह से वैष्णो देवी धाम के लिए परिचालित हेलीकॉप्टर सेवा स्थगित कर दी गई है.

यूपी में बारिश के बाद छत ढहने से चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में बारिश के बाद एक घर की छत ढह जाने की घटना में एक ही परिवार के चार सदस्य घायल हो गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह हादसा शनिवार को गढ़ी हसनपुर गांव में हुआ. पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान हुए नुकसान का आकलन करने के लिए एक राजस्व दल घटनास्थल पहुंचा.

हिमाचल प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी

मौसम विभाग शिमला ने हिमाचल प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी, निचले क्षेत्रों में दो दिन यलो अलर्ट जारी किया है. बढ़ती ठंड से तापमान में काफी गिरावट आ गई है. लगातार बढ़ रही ठंड से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

उत्तराखंड में रुक-रुक कर बर्फ पड़ती रही

उत्तराखंड के चमोली जिले में शनिवार को बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, औली समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बर्फ पड़ती रही. इससे ऊंचाई पर स्थित गांवों ने बर्फ की सफेद चादर सी ओढ़ ली है तो औली में हुई जबरदस्त बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं.

दिल्ली में बारिश की वजह से ठंड और बढ़ गई

राजधानी दिल्ली में बारिश की वजह से ठंड और बढ़ गई है. ठंड से बचने के लिए लोग आग ताप रहे हैं.

चारों तरफ बर्फ की मोटी परत

हिमाचल प्रदेश: शिमला में बर्फबारी के बाद चारों तरफ बर्फ की मोटी परत जमी हुई दिखी. एक पर्यटक ने बताया कि मैंने लाइव बर्फबारी जिंदगी में पहली बार देखा है, यहां की बर्फबारी देखकर मज़ा आ गया.

इन राज्यों में घना कोहरा

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, उत्तर प्रदेश,झारखंड में सुबह और शाम घना कोहरा छाया रह सकता है. 23 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर पश्चिमी भारत में मौसम में हलचल हो सकती है.

यूपी का मौसम

मौसम विभाग ने लखनऊ समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलो में रविवार और सोमवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. शनिवार को हुई बारिश के बाद से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में

वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 314 (बहुत खराब श्रेणी में) है.

बर्फबारी और बारिश की वजह से ठंड बढ़ी

जम्मू-कश्मीर: डोडा में बर्फबारी और बारिश की वजह से ठंड बढ़ी. बर्फबारी के बाद चारों तरफ बर्फ की मोटी परत जमी हुई दिख रही है.

शिमला में ताजा हिमपात

हिमाचल प्रदेश के शिमला में ताजा हिमपात हुआ है.

कुछ देर में यहां होगी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि अगले 2 घंटों में सहारनपुर, देवबंद, नज़ीबाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, हस्तिनापुर, चांदपुर, किठौर, अमरोहा, मुरादाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, संभल (यूपी) में और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश/बूंदा बांदी जारी रहेगी.

हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश

झारखंड के कई जिलों में रविवार को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि का भी अनुमान है.

दिल्ली में जनवरी में बारिश का पिछले 32 साल का रिकॉर्ड ध्वस्त

दिल्ली में इस साल जनवरी में, शनिवार तक, लगभग 70 मिलीमीटर बारिश हुई जो कि इस महीने में पिछले 32 साल में हुई सर्वाधिक बारिश है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में रात साढ़े नौ बजे तक 69.8 मिलीमीटर बारिश हुई. इससे पहले जनवरी 1989 में राष्ट्रीय राजधानी में 79.7 मिलीमीटर बारिश हुई थी.

झारखंड और बिहार में बारिश शुरू

झारखंड और बिहार के कई इलाकों में बारिश शुरू हो चुकी है. आज इन दोनों राज्यों कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत पश्चिमी यूपी में आज बारिश की संभावना बनी हुई है.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश

एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बीते चौबीस घंटे में राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश हुई. सबसे अधिक 41 मिलीमीटर बारिश सीकर में दर्ज की गई.

एमपी के 20 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विज्ञान (आईएमडी) ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी ऑरेंज अलर्ट जारी करके मध्य प्रदेश के 20 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और ओले पड़ने की चेतावनी दी. पिछले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और इंदौर सहित मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है.

यहां होगी भारी बारिश, जानें दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में 21 से 23 जनवरी तक व्यापक वर्षा होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में रविवार को आसमान में बादल छाये रहने एवं हल्की वर्षा होने का अनुमान है. दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

उच्च पर्वतीय भागों में मौसम खराब रहने के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें तो आज भी हिमाचल प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में मौसम खराब रहने के आसार हैं. वहीं 24 व 25 जनवरी को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. मैदानी जिलों में रविवार से 25 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना है.

झारखंड में भी होगी बारिश

झारखंड में राजस्थान और मध्य प्रदेश के रास्ते आ रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है. राजधानी सहित कई इलाकों में आकाश में बादल छा गये. रामगढ़, हजारीबाग और कोडरमा में कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि 25 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड में रहेगा. इस दौरान बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है. बारिश और बादल से अधिकतम तापमान गिरेगा और न्यूनतम तापमान चढ़ेगा.

बिहार का मौसम

अगले 48 घंटे बिहार के मौसम में फिर बदलाव होने जा रहा है. कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, पटना, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर की एक-दो जगहों पर बारिश के साथ ही ओले भी पड़ने की आशंका है.

Next Article

Exit mobile version