Weather Forecast Live Updates: पहाड़ों पर बर्फबारी,झारखंड-बिहार में होगी बारिश,जानें अपने इलाके के मौसम का हाल
Weather Forecast Live Updates : मौसम का मिजाज बदल रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रचंड सर्दी पड़ने लगी है. जहां कश्मीर में बर्फबारी हुई है, तो वहीं राजस्थान में बारिश का पूर्वानुमान जाहिर किया गया है. इधर दिल्ली में कोहरा छाये रहने की बात मौसम विभाग ने कही है. मौसम का हर अपडेट यहां जानें
मुख्य बातें
Weather Forecast Live Updates : मौसम का मिजाज बदल रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रचंड सर्दी पड़ने लगी है. जहां कश्मीर में बर्फबारी हुई है, तो वहीं राजस्थान में बारिश का पूर्वानुमान जाहिर किया गया है. इधर दिल्ली में कोहरा छाये रहने की बात मौसम विभाग ने कही है. मौसम का हर अपडेट यहां जानें
लाइव अपडेट
'चिल्लई कलां का दौर शुरू
कश्मीर में 40 दिन का चिल्लई कलां का दौर 21 दिसंबर से ही शुरू हो गया है. इस दौरान क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ती है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाती है. चिल्लई कलां के कारण डल झील के साथ-साथ घाटी के कई हिस्सों में पाइप लाइनों सहित जलाशय भी जम जाते हैं. इस दौरान अधिकतर इलाकों में बर्फबारी की संभावना भी सबसे अधिक रहती है.
कश्मीर में छाए रहे बादल
कश्मीर के गुलमर्ग रिजॉर्ट सहित घाटी में ऊंचाई वाले कई क्षेत्रों में बीते दिन बर्फबारी हुई. बादल छाए रहने के कारण बृहस्पतिवार की रात घाटी में न्यूनतम तापमान में सुधार हुआ और अधिकतर स्थानों पर पारा जमाव बिंदु से ऊपर रहा. वहीं, दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस और कोकेरनाग में तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.
कश्मीर में अधिकतर जगह न्यूनतम तापमान जमाब बिंदु से ऊपर
कश्मीर में अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से ऊपर दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों ने रविवार से दो दिन तक केन्द्र शासित प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की एवं मध्यम बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया है.
नया पश्चिमी विक्षोभ 26 दिसंबर से राजस्थान में सक्रिय
मौसम विभाग का कहना है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ 26 दिसंबर से राजस्थान में सक्रिय होगा जिसके प्रभाव से 26, 27, 28 दिसंबर के दौरान राज्य के बीकानेर, जयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है.
राजस्थान में बारिश
राजस्थान के अनेक हिस्सों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के बीच बीते गुरुवार की रात करौली 6.1 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले सप्ताह राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.
दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) चौथे दिन भी ‘गंभीर' श्रेणी में
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एजेंसी ‘सफर' ने बताया कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) चौथे दिन भी ‘गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया. सुबह नौ बजे एक्यूआई 411 था। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा', 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 और 200 के बीच ‘मध्यम', 201 और 300 के बीच ‘खराब', 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब' तथा 401 और 500 ‘गंभीर' माना जाता है.
मौसम में होगा परिवर्तन
बिहार में शुक्रवार से मौसम में परिवर्तन नजर आने लगेगा. सूबे में बारिश की आशंका के साथ कोहरे का अनुमान है. इस दौरान तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 94 फीसदी
दिल्ली में आज सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 94 फीसदी दर्ज किया गया. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में दिन में ‘मध्यम कोहरा' छाया रह सकता है और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार की सुबह सर्द रही और न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
बिहार में बारिश
बिहार के अधिकतर जिलों में 27 से 30 दिसंबर के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने इस दौरान शीतलहर का भी पूर्वानुमान जताया है.
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और बारिश के कारण मैदानी इलाकों में ठंड का कहर जारी है. कई राज्यों में शुक्रवार से मौसम में बदलाव आने का अनुमान जताया गया है.
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ठंड का कहर जारी है. राजधानी लखनऊ सहित पूरे यूपी में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं प्रयागराज की बात की जाए तो 2 दिन पहले पारा 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. हालांकि दिन में निकल रही धूप ने ठंड से थोड़ी राहत जरूर दी है. दिन में गुनगुनी धूप के बाद सूरज ढलते ही गलन बढ़ जा रही है.
अमृतसर का मौसम
पंजाब के अमृतसर में आज सुबह घना कोहरा छाया नजर आया. मौसम विभाग के मुताबिक अमृतसर में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता आज गंभीर श्रेणी में
राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता आज गंभीर श्रेणी में है. वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली(SAFAR) के मुताबिक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) आज 425 है.
बिहार में शीतलहर
बिहार में 27 से 30 दिसंबर तक बारिश होने की संभावना है. इस दौरान शीतलहर भी चलेगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इसके मद्देनजर राज्य के किसानों को अलर्ट जारी किया है.
बिहार का मौसम
बिहार में पछुआ हवा की रफ्तार घटने से कनकनी में थोड़ी कमी आयी है. पिछले दो दिनों से न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई है.
झारखंड में 28 व 29 को हो सकती है बारिश
अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की उम्मीद जतायी है. 27 दिसंबर को आसमान में बादल छाये रहेंगे, जबकि 28 व 29 दिसंबर को कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
झारखंड : 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन आसमान साफ
गुरुवार को रांची का न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस और कांके का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बुधवार की अपेक्षा न्यूनतम तापमान में रांची और कांके में क्रमश: 2.2 डिग्री सेल्सियस और 2.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है. सुबह में अभी भी कुहासा रहने की संभावना व्यक्त की गयी है. 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन आसमान साफ रहेगा.
राजस्थान का मौसम
राजस्थान की बात करें तो यहां सूबे के अनेक हिस्सों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है. इस बीच, मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले सप्ताह राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.
दिल्ली का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो शहर में आगामी दिनों में कोहरा छाया रहेगा. आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि आगामी दिनों में शहर में मध्यम से कम स्तर पर कोहरा छाये रहने की संभावना है. अधिकारियों ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है.
कश्मीर में ताजा बर्फबारी
कश्मीर में मशहूर गुलमर्ग स्की रिज़ॉर्ट और कुछ अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गुरुवार को ताजा बर्फबारी हुई, साथ ही घाटी में न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. अधिकारियों ने बताया कि गुलमर्ग और उसके आसपास के तंगमर्ग और बाबरेशी क्षेत्रों में दो से तीन इंच तक बर्फबारी हुई. इनके अलावा, गुरेज़, राजदान दर्रा, साधना दर्रा, फुरकैन गली, जेड-गली शोपियां और जोजिला दर्रा में भी ताजा बर्फबारी हुई.
Posted By : Amitabh Kumar