लाइव अपडेट
देश के कई राज्यों में बदला मौसम का मिजाज
देश के कई राज्यों में मौसम में हर दिन फेरबदल देखने को मिल रहा है. कई हिस्सों में पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की वजह से ठंड का असर काफी हद तक बढ़ गया है. बंगाल की खाड़ी से उठी समुद्री हवाओं का असर भी झारखंड में देखने को मिल रहा है. इसके अलावा अगले कुछ दिनों तक बिहार में बादल छाए रहने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, यूपी में अगले दो दिनों तक कंपा देने वाली शीतलहर चलेगी और कुछ जगहों पर काले बादल छाये रह सकते हैं. बात दिल्ली की करें तो, यहां भारी ठंड होने की वजह से लोग रैन बसेरों में जाकर शरण ले रहे हैं.
मुंबई की वायु गुणवत्ता दिल्ली से भी खराब, 271 एक्यूआई दर्ज
मुंबई का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मंगलवार को 271 रहा, जो दिल्ली से भी खराब है और शहर के कुछ हिस्सों में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गयी है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने यह जानकारी दी. बताया गया है कि मुंबई का एक्यूआई दोपहर के बाद 271 मापा गया, जबकि दिल्ली में एक्यूआई का स्तर 235 रहा.
26 जनवरी को जानें कैसा रहेगा देश का मौसम
भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 26 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा, बादलों का पेहरा और शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. वहीं, 27 जनवरी से सर्द हवाएं और शीतलहर ठिठुरन बढ़ाएगी.
कल सुबह हल्का कोहरा भी छाया रह सकता है
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को राजपथ पर भव्य गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन होना है. शहर में कल सुबह हल्का कोहरा भी छाया रह सकता है.
राजस्थान में शीत लहर, चितौड़गढ़ में 2.2 डिग्री तापमान दर्ज
राजस्थान के कई हिस्सों में शीत लहर जारी रहने के बीच चित्तौड़गढ़ में सोमवार रात न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य के अनेक इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान में गिरावट
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को मौसम सर्द रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस कम 14.8 डिग्री सेल्सियस रहा था, जबकि न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
उत्तराखंड का मौसम
उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में अगले 48 घंटों के दौरान शीत दिवस (कोल्ड डे) की स्थिति रहने के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में मंगलवार को भी बादल छाये रहेंगे और बारिश होगी.
हिमाचल प्रदेश का मौसम
हिमाचल प्रदेश लगातार बर्फबारी के कारण ऊंचाई वाले इलाकों में मुसीबत बढ़ गई है. शिमला, कुल्लू, लाहौल, चंबा, मंडी, सिरमौर के साथ-साथ रामपुर, मनाली, रिकागंपिओ, हरिपुरधार में बिजली, पानी और यातायात सेवाएं बाधित हो गई हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में इन इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. निचले क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा.
कड़ाके की शीतलहर
IMD ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक कड़ाके की शीतलहर जारी रहेगी और 26 जनवरी को कुछ एक जगहों पर बादल बने रहने का पूर्वानुमान है.
मुंबई में विज़िबिलिटी कम
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज सुबह कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई.
बिहार में मध्यम से घना कोहरा
26 जनवरी को कुछ एक जगहों पर बादल बने रहने का पूर्वानुमान है. हालांकि इसके बाद से बिहार के दक्षिण-पश्चिम और मध्य बिहार में मध्यम से घना कोहरा बन सकता है. आकाश साफ रहेगा. रात के पारे में पांच डिग्री की कमी आयेगी.
रैन बसेरे बने सहारा
राजधानी दिल्ली में भारी ठंड होने के कारण लोग रैन बसेरों में सरण ले रहे हैं. रैन बसेरे के केयरटेकर ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि रैन बसेरे में इस वक़्त 20 लोग हैं. यह रैन बसेरा अस्पताल के पास है इसलिए यहां पर दिल्ली से बाहर के लोगों की संख्या ज़्यादा हैं.
यहां घना कोहरा छाने का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों में पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, सिक्किम, मेघालय और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में घना और बहुत घना कोहरा छाने का अनुमान है
भीषण शीतलहर की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि अगले दो से तीन दिनों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है और इससे ‘ठंडा दिन' एवं ‘अत्यंत ठंडा दिन' जैसी स्थिति होने का अनुमान है. अगले पांच दिनों में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर से भीषण शीतलहर की संभावना है.
आईएमडी का अलर्ट
उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है, जिससे दिल्ली में ठंडा दिन जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है और पंजाब, हरियाणा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात तथा महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में शीतलहर चल सकती है.
मध्य प्रदेश ठंड की चपेट में
मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अधिकतर इलाकों में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. राज्य न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से 10 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया.
झारखंड में कोहरा
बंगाल की खाड़ी से उठी समुद्री हवाओं का असर झारखंड के कई हिस्सों में नजर आ रहा है. इस वजह से झारखंड के उत्तर पूर्वी हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है. रांची मौसम विभाग के विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि मंगलवार को झारखंड के कई हिस्सों में कोहरे का असर देखने को मिलेगा.
बिहार में मंगलवार को बारिश के आसार
बिहार के अधिकतर इलाकों में मंगलवार को बारिश के आसार हैं. 26 जनवरी के बाद प्रदेश में एक बार फिर ठंड करवट लेगी. राज्य के दक्षिणी हिस्से में कोहरा और पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड का पूर्वानुमान जारी किया गया है. दरअसल, 26 जनवरी से एक बार फिर पछिया हवा चलना शुरू हो जायेगी.