19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Update: बिहार में बाढ़, झारखंड में बारिश की कमी, जानें दिल्ली-UP सहित अन्‍य राज्य का हाल

Weather Forecast Today LIVE Updates: देश के कई राज्यों में मॉनसून की बारिश जारी है. IMD की मानें तो दक्षिण-पश्चिमी हवा के प्रभाव से अगले तीन दिनों में पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश होने का अनुमान है. जानें यूपी-बिहार-झारखंड सहित अन्‍य राज्यों के मौसम का हाल

लाइव अपडेट

मौसम की संभावित गतिविधि

अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण गुजरात, महाराष्ट्र तट, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. skymetweather के मुताबिक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना और दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है..

झारखंड के इन जिलों में होगी बारिश

पाकुड़, साहिबगंज, दुमका, गोड्डा, जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग (आईएमडी) ने जारी किया अलर्ट.

राजस्‍थान के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां होंगी शुरू

मौसम विभाग का अनुमान है कि राजस्‍थान के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां अगले सप्ताह फिर शुरू हो सकती हैं. विभाग के मुताबिक, 27, 28 और 29 जून को सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ व राजसमंद जिलों में बादल गरजने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

राजस्थान के कई जिलों में अगले हफ्ते फिर बदल सकता है मौसम

राजस्थान में मॉनसून पूर्व बारिश का दौर फिलहाल थम गया है और बीते 24 घंटे में राज्य में कहीं भी पानी नहीं बरसा. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि अगले हफ्ते उदयपुर और कोटा संभाग में एक बार फिर बादल बरस सकते हैं. स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार, बीते 24 घंटे में राजस्थान में कहीं भी बारिश नहीं हुई, जिससे राज्य में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई.

27 जून को मॉनसून दिल्ली में दे सकता है दस्तक

मौसम विभाग के अनुसार 27 जून को मॉनसून दिल्ली में दस्तक दे सकता है. इधर, मौसम विभाग ने कई राज्यों में झमाझम बारिश की संभावना वयक्‍त की है. पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय जैसे राज्यों में अगले पांच दिनों तक बारिश के आसार हैं.

अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान

मौसम विभाग ने दिल्ली में दिन में आसमान में बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम यानी 39.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम यानी 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

दिल्ली में सुहानी रही सुबह, न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार की सुबह सुहानी रही और यहां न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है.

अधिकतम तापमान दो डिग्री बढ़ सकता है

मौसम कार्यालय ने संकेत दिया कि अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमोत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान दो डिग्री बढ़ सकता है और उसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा.

बाढ़ से दस और लोगों की मौत

असम में बाढ़ के कारण 10 और लोगों की मौत हो गयी जबकि कछार जिले में सिलचर शहर लगातार पांचवें दिन जलमग्न रहा. बाढ़ से शुक्रवार को 28 जिलों में 33.03 लाख लोग प्रभावित हैं. असम राज्य प्रबंधन आपदा प्राधिकरण (एएसडीएमए) के एक बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को राज्य के 30 जिलों में 45.34 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए.

बिहार के इन इलाकों में होगी बारिश

मौसम केंद्र पटना के तत्कालिन पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को बिहार के मधुबनी, सुपौल, किशनगंज और अररिया में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. पूरे प्रदेश में पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवा का प्रभाव बना हुआ है. बारिश की वजह से राज्य भर के जिलों में तापमान में गिरावट आई है. पटना में भी बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है.

मध्‍य प्रदेश का मौसम

मौसम विभाग की मानें तो मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल, शहडोल, उज्जैन, नर्मदापुरम, इंदौर, सागर, छिंदवाड़ा और दमोह जिले में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं कई जगहों पर तेज बारिश के साथ बिजली गिरने के आसार हैं.

दिल्ली में आसमान साफ रहेगा

दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक, 39.3 डिग्री सेल्सियस रहने के साथ दिन साफ एवं गर्म रहा. इस बीच, यहां न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से पांच डिग्री कम है. आईएमडी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान सापेक्षिक आर्द्रता 67 और 40 फीसद के बीच दर्ज की गयी. आईएमडी ने अनुमान व्यक्त किया है कि शनिवार को आसमान साफ रहेगा. साथ ही अधिकतम तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अंदेशा जताया है.

झारखंड में मानसून की बारिश में 44 प्रतिशत की कमी

झारखंड में मानसून की बारिश में शुक्रवार को 44 फीसदी की कमी दर्ज की गयी और सात जिले 60 प्रतिशत से अधिक की कमी का सामना कर रहे हैं. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जब 18 जून को झारखंड में मानसून पहुंचा तो बारिश की कुल कमी 50 प्रतिशत थी. राज्य में अच्छी बारिश होने के कारण 22 जून को बारिश की कमी 39 फीसदी पर आ गयी. इसके बाद बारिश की तीव्रता में कमी आयी और शुक्रवार को कमी बढ़कर 44 प्रतिशत तक हो गयी.

बिहार के इन इलाकों में बाढ़ का पानी बढ़ा

बिहार के कटिहार जिले में प्रमुख नदियों के जलस्तर में उतार चढ़ाव जारी है. एक ओर गंगा, कोसी, बारण्डी नदियों की जलस्तर में थोड़ी कमी आयी है तो दूसरी ओर महानंदा नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. इसके कारण कदवा, आजमनगर, प्राणपुर तथा अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी भरने लगा है.

यूपी में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार 25-26 जून से बरसात शुरू होने के आसार हैं. शुक्रवार को जारी पूर्वानुमान की मानें तो अब 28 जून से बरसात की संभावना है. इधर, शुक्रवार को तापमान में भी इजाफा दर्ज किया गया.

पश्चिमी तट पर तेज बारिश होने के आसार

मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिमी तट पर तेज बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं. वहीं, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई इलाकों में 25 जून तक हल्की बारिश की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें