Loading election data...

Weather Forecast: झारखंड में बारिश, जानें बिहार-UP सहित अन्‍य राज्य के मौसम का हाल

Weather Forecast Update Today: राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले दो दिनों तक बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. झारखंड और बिहार के भी कुछ जिलों में बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की गयी है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश हुई. राजस्थान में मानसून की सक्रियता के चलते राज्य के कई जिलों में बारिश हो रही है. जानें अन्‍य राज्यों के मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | September 26, 2022 6:55 AM

मुख्य बातें

Weather Forecast Update Today: राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले दो दिनों तक बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. झारखंड और बिहार के भी कुछ जिलों में बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की गयी है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश हुई. राजस्थान में मानसून की सक्रियता के चलते राज्य के कई जिलों में बारिश हो रही है. जानें अन्‍य राज्यों के मौसम का हाल

लाइव अपडेट

पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में भारी बारिश 

पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है. तेज बरसात के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले एक दो दिनों में बी बारिश जारी रहेगी. चंडीगढ़ में शनिवार सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है.

झारखंड में जोरदार बारिश

झारखंड की राजधानी रांची समेत कई इलाकों में रविवार को जोरदार बारिश हुई. मौसम विभाग ने गुमला , लोहरदगा और रांची में बारिश होने के आसार जताए थे.

हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार

पंजाब के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बाकी पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं.

झारखंड में कुछ देर में होगी बारिश

झारखंड के गुमला , लोहरदगा और रांची में कुछ देर में बारिश होने के आसार हैं. इस संबंध में मौसम विभाग की ओर से चेतावनी दी गयी है.

यूपी में येलो अलर्ट जारी

यूपी में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग की ओर से 38 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. यूपी में 26 सितंबर तक बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की गयी है. प्रदेश के कई इलाकों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे के साथ हवाएं चल सकती हैं.

दिल्ली में दिन में हल्की बारिश के आसार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से जारी बारिश का दौर रविवार सुबह थम गया. हालांकि, मौसम विभाग ने दिन में दिल्ली में हल्की बारिश होने के आसार जताए हैं.

नेशनल हाईवे 707 बंद

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में हेवना मंदिर के पास लैंडस्लाइड के बाद नेशनल हाईवे 707 बंद कर दिया गया है.

यहां भारी बारिश की संभावना

स्काईमेट वेदर की मानें तो, हरियाणा, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

अगले 24 घंटों के दौरान यहां होगी बारिश

स्काईमेट वेदर की मानें तो, अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर राजस्थान, दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है.

लो प्रेशर एरिया के नॉर्थ की ओर आगे बढ़ने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, 25 सितंबर से लो प्रेशर एरिया के नॉर्थ की ओर आगे बढ़ने की संभावना है जिसके प्रभाव से उत्तरी हरियाणा साथ उत्तराखंड,पंजाब और हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में बारिश की रफ्तार और तेज हो सकती है.

चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो, चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरपूर्वी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है.

यहां होगी तेज बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, 25 सितंबर को यानी आज भी दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के राज्यों में तेज बारिश के आसार हैं.

बुंदेलखंड में बारिश का कहर

यूपी में बारिश का कहर जारी है. बुंदेलखंड में तीन दिन से भारी बारिश हो रही है. इसका नतीजा है कि हमीरपुर में 535 मकान गिरने की खबर है. राठ तहसील में 112 लोगों को मुआवजा के लिए चिन्हित किया गया है. जबकि उरई में तीन दिनों में 700 से अधिक मकान ढह गए. इन दुर्घटनाओं में कई लोगों के मरने की सूचना भी है.

दिल्ली में अगले दो दिन और बारिश का अनुमान

दिल्ली में शनिवार को लगातार तीसरे दिन बारिश होने के कारण कई स्थानों पर जलभराव हो गया. मौसम वैज्ञानिकों ने अगले दो दिन तक और बारिश का अनुमान जताया है. शहर के कई हिस्सों में यातायात प्रभावित हुआ और कई अहम मार्गों पर वाहनों को रेंगते हुए देखा गया. लगातार बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी में पारा गिर गया और अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मुंबई के कुछ हिस्सों में भारी बारिश

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के कई इलाकों में शनिवार सुबह भारी बारिश हुई, लेकिन इससे परिवहन सेवाएं प्रभावित नहीं हुईं और कहीं भी बड़े पैमाने पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई. बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह सात से आठ बजे के बीच मुंबई शहर और पूर्वी व पश्चिमी उप नगरीय इलाकों में भारी बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई और उपनगरीय क्षेत्रों में सुबह आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने और शाम में हल्की से सामान्य बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version