Loading election data...

Weather Forecast LIVE Updates: इन राज्यों में बारिश, यहां का पारा माइनस में, जानिए अपने इलाके का मौसम

Weather Forecast LIVE Updates: पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की वजह से ठंड बढ़ चुकी है. बंगाल की खाड़ी से उठी समुद्री हवाओं का असर झारखंड में दिख रहा है. इधर कुछ दिनों तक बिहार में बादल छाए रहेंगे, लेकिन अब बारिश की उम्मीद नहीं है. आज देश में कैसा रहेगा मौसम जानें यहां...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2022 3:47 PM

मुख्य बातें

Weather Forecast LIVE Updates: पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की वजह से ठंड बढ़ चुकी है. बंगाल की खाड़ी से उठी समुद्री हवाओं का असर झारखंड में दिख रहा है. इधर कुछ दिनों तक बिहार में बादल छाए रहेंगे, लेकिन अब बारिश की उम्मीद नहीं है. आज देश में कैसा रहेगा मौसम जानें यहां…

लाइव अपडेट

आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया

आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि दिल्ली में इस महीने 11 दिन अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है, जो 2015 में ऐसे दिनों की संख्या के बराबर है. 2003 में ऐसा 18 बार हुआ था. जनवरी के दूसरे सप्ताह से अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहा है. अधिकतम सामान्य के पास या उससे अधिक रहा.

दिल्ली में देर रात तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, उत्तरी मैदानी इलाकों में उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं चलने के कारण दिल्ली में देर रात तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. आज दिल्ली में अधिकतम तापमान के 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

दिल्ली का मौसम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर बुधवार को मौसम सर्द रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. हालांकि, शहर में मंगलवार की तुलना में ठंड कम रहेगी.

बिहार में कोल्ड डे की स्थिति संभव

आइएमडी के मुताबिक न्यूनतम तापमान में अगले तीन दिन में तीन से पांच डिग्री की कमी आने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक 28 तारीख से एक बार फिर बर्फीली ठंडक लिये हवा चलने से तापमान नीचे जायेगा. इसकी वजह से एक बार फिर बिहार के कई इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है.

अधिकतम तापमान 20 डिग्री

राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री व न्यूनतम तापमान सात डिग्री के आसपास रहने का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है.

यहां का पारा जाएगा माइनस में

मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू, लेह व श्रीनगर में ठंड हाड़ कंपा देगी. यहां पर पारा माइनस में जाने की संभावना है.

बर्फबारी का सिलसिला थमा

उत्तराखंड में कई दिनों से जारी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला थमा. राजधानी समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में धूप चमकने से लोगों को राहत मिली है.

'कोल्ड डे' का अलर्ट

मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों के लिए आज 'कोल्ड डे' का अलर्ट जारी किया है.

न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस

मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रह सकता है,जबकि अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश लगातार बर्फबारी के कारण ऊंचाई वाले इलाकों में मुसीबत बढ़ चुकी है. शिमला, कुल्लू, लाहौल, चंबा, मंडी, सिरमौर के साथ-साथ रामपुर, मनाली, रिकागंपिओ, हरिपुरधार में बिजली, पानी और यातायात सेवाएं बाधित हो गई हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में इन इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. निचले क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा.

यूपी के लोगों को सर्दी से नहीं मिलेगी राहत

उत्तर प्रदेश में आगमी दो से तीन दिनों में शीतलहर तेज हो सकती है. जनवरी के लास्ट वीक में लोगों को सर्दी से निजात नहीं मिलेगी. पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंड में जबरदस्त इजाफा दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग ने लखनऊ समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलो में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

झारखंड में कोहरा

बंगाल की खाड़ी से उठी समुद्री हवाओं का असर झारखंड के कई हिस्सों में नजर आ रहा है. इस वजह से झारखंड के उत्तर पूर्वी हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है.

एक बार फिर पछिया हवा चलेगी बिहार में

बिहार के अधिकतर इलाकों में मंगलवार को बारिश के आसार हैं. 26 जनवरी के बाद प्रदेश में एक बार फिर ठंड करवट लेगी. राज्य के दक्षिणी हिस्से में कोहरा और पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड का पूर्वानुमान जारी किया गया है. दरअसल, 26 जनवरी से एक बार फिर पछिया हवा चलना शुरू हो जायेगी.

यहां छाएगा बहुत घना कोहरा

मौसम विभाग की मानें तो, अगले दो से तीन दिनों में पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, सिक्किम, मेघालय और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में घना और बहुत घना कोहरा छा सकता है.

यहां भीषण शीतलहर की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने कहा है कि अगले दो दिनों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना नजर आ रही है और इससे ‘ठंडा दिन’ एवं ‘अत्यंत ठंडा दिन’ जैसी स्थिति होने का अनुमान है. अगले चार दिनों में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में भीषण शीतलहर की संभावना है.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान में गिरावट

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को मौसम सर्द रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार, 26 जनवरी को यानी आज दिल्ली में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है, हालांकि आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को राजपथ पर भव्य गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन होना है. शहर में आज सुबह हल्का कोहरा भी छाया नजर आया.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version