लाइव अपडेट
दिल्ली में राहत
देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी सोमवार को बारिश नहीं होने से लोगों ने राहत महसूस किया है. हालांकि बारिश नहीं होने के कारण न्यूनतम तापमान में सामान्य से एक डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. बता दें, दिल्ली में बीते 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही थी.
हिमस्खलन की चपेट में आने से 12 लोग घायल
नेपाल के माउंट मानसलू के आधार शिविर में सोमवार को हिम स्खलन की चपेट में आने से भारतीय पर्वतारोही बलजीत कौर समेत 12 पर्वतारोही घायल हो गए. 'हिमालयन टाइम्स' अखबार ने बताया कि 12 पर्वतारोहियों में से तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हिम स्खलन माउंट मानसलू के चौथे शिविर के ठीक नीचे के मार्ग पर उस समय हुआ जब पर्वतारोही उच्च शिविरों में रसद (लॉजिस्टिक) ला रहे थे. (भाषा इनपुट)
रांची में झमाझम
देश के कई राज्यों में बारिश का सितम जारी है. झारखंड के कई जिलों में भी झमाझम बारिश हो रही है. राजधानी रांची में आज यानी सोमवार की शाम झमाझम बारिश हो रही है. इसके अलावा मौसम विभाग ने देवघर और बोकारो में भी बारिश की आशंका जताई है.
दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, हवा में आर्द्रता का स्तर सुबह साढ़े आठ बजे 93 प्रतिशत दर्ज किया गया. दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान के 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह मौसम सुहावना रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
गढ़वा, जामताड़ा में होगी बारिश
झारखंड के गढ़वा, जामताड़ा जिले में अगले कुछ घंटे में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि इन इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
यहां होगी बारिश
झारखंड के चतरा, देवघर, दुमका, हजारीबाग, सिमडेगा जिले में अगले कुछ घंटे में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि इन इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
झारखंड में होगी बारिश
झारखंड के पाकुड, गिरिडीह ,गोड्डा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा जिले में अगले कुछ घंटे में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि इन इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
मध्य प्रदेश का मौसम
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सुबह से मौसम का मिजाज बदला नजर आया. सोमवार को भोपाल में सुबह से आसमान में बादलों ने डेरा डाल रखा है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में जोरदार बारिश का दौर खत्म हो गया है. अब मानसून की विदाई का वक्त आ गया है. प्रदेश में रिमझिम फुहारें अगले पांच दिनों तक अलग-अलग क्षेत्र में देखने को मिलेंगी.
दिल्ली-एनसीआर में कोहरा
दिल्ली-एनसीआर में तीन दिनों तक हुई भारी बारिश के बाद सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार सुबह अचानक मौसम बदला नजर आया. यहां कोहरा छाया रहा जिससे विजिबिलिटीघटकर 500 मीटर से भी कम रह गयी.
बिहार के 27 जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे में बिहार के 27 जिलों में भारी बारिश हो सकती है. अगले 48 घंटे में राजधानी पटना के आलावे वैशाली, नालंदा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, जहानाबाद, सहरसा, बेगूसराय, दरभंगा, शिवहर, लखीसराय, मुंगेर, जमुई, सीतामढ़ी, मधुबनी, नवादा, गया, खगड़िया, शेखपुरा जिलों में भारी बारिश के साथ ठनका गिर सकता है.
यूपी में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यूपी में अगले दो दिनों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. आईएमडी ने प्रदेश के अधिकतर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.
दुर्गापूजा में होती रहेगी बारिश
दुर्गापूजा सोमवार से यानी आज से शुरू हो रही है. इस दौरान झारखंड में बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम केंद्र के अनुसार 30 सितंबर तक राजधानी सहित कई जिलों में बारिश की संभावना है. इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. आकाश में बादल छाये रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 29 तथा न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेसि के बीच हो सकता है. शनिवार को भी राजधानी के कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई.
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के दिल्ली से वापसी की संभावना
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के सप्ताहांत तक राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों से वापसी की संभावना है. मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसियों के अधिकारियों ने ने कहा कि 24 घंटे के बाद दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में एक ‘एंटी-साइक्लोन' प्रणाली बनेगी और राजस्थान, पंजाब, हरियाणा तथा दिल्ली में उत्तर-पश्चिमी हवाएं शुरू होंगी, जिससे वातावरण में नमी की मात्रा में गिरावट आएगी.
‘स्काईमेट वेदर' का आंकलन
‘स्काईमेट वेदर' के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने कहा कि इसके बाद अगले दो-तीन दिन में मॉनसून की वापसी के लिए परिस्थितियां और अनुकूल हो जाएंगी. हम उम्मीद करते हैं कि 30 सितंबर से एक अक्टूबर तक मॉनसून की दिल्ली से वापसी होगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि वर्तमान में, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी की रेखा खाजूवाला, बीकानेर, जोधपुर और नलिया से होकर गुजरती है. दिल्ली में 21 सितंबर से 24 सितंबर तक हुई लगातार बारिश ने राजधानी को पिछले डेढ़ महीने में भारी बारिश की कमी को पूरा करने में मदद की.
पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में भारी बारिश
पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में भारी बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ समेत कई जगहों पर भारी बारिश हुई। चंडीगढ़ में शनिवार सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है. चंडीगढ़ में बीते 24 घंटे की अवधि के दौरान 120.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी है.
भाषा इनपुट के साथ